Latest Hindi Banking jobs   »   13th December Daily Current Affairs 2022:...

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

यहाँ पर 13 दिसंबर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: 6th Vande Bharat train, Kathmandu International Mountain Film Festival, Arab-Built Lunar Spacecraft, India, China troops clash आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 14 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 14 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

नियुक्ति

 

जस्टिस दीपांकर दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश दिवंगत सलिल कुमार दत्ता के पुत्र हैं, और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति अमिताव रॉय के बहनोई हैं।

उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के कोर्ट रूम 1 में शपथ ली। न्यायमूर्ति दत्ता के शपथ ग्रहण के साथ, शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 28 हो गई है, जबकि सीजेआई सहित 34 की स्वीकृत शक्ति है।

 

पीटी ऊषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत की महान एथलीट पीटी ऊषा ने 10 दिसंबर 2022 को इतिहास रच दिया। वह भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की पहली महिला अध्यक्ष बन गईं। चुनाव में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

1960 के बाद पहली बार कोई खिलाड़ी आईओए का अध्यक्ष बना है। महाराजा यादविंदर सिंह (1938-1960) पिछले ऐसे अध्यक्ष थे जो खिलाड़ी रह चुके थे।

 

रक्षा-सुरक्षा

 

भारतीय सेना के ऐरावत डिवीजन ने पूर्व संचार बोध का आयोजन किया

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारतीय सेना के ऐरावत डिवीजन ने पंजाब के व्यापक बाधाग्रस्त भूभाग (extensive obstacle ridden terrain) में पूर्व संचार बोध का आयोजन किया। अभ्यास में सामरिक संचार क्षमताओं को मान्यता प्रदान किया गया। अभ्यास में प्रतिकूल परिस्थितियों में किसी भी कीमत पर जीतने के दृढ़ संकल्प की पुष्टि की गई।

II कोर के तहत भारतीय 1 बख़्तरबंद डिवीजन का मुख्यालय पटियाला में है। 1 बख्तरबंद डिवीजन, जिसे “ब्लैक एलिफेंट” या “ऐरावत” डिवीजन का उपनाम दिया गया है, को भारतीय सेना का गौरव माना जाता है।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

20वां काठमांडू इंटरनेशनल माउंटेन फिल्म फेस्टिवल

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

काठमांडू इंटरनेशनल माउंटेन फिल्म फेस्टिवल का 20वां संस्करण 08 दिसंबर 2022 को काठमांडू, नेपाल में शुरू हुआ। यह महोत्सव 8 से 12 दिसंबर, 2022 तक आयोजित किया गया।

सिद्धांत सिरिन द्वारा निर्देशित और निर्मित हिंदी फिल्म आयना काठमांडू इंटरनेशनल माउंटेन फिल्म फेस्टिवल के 20वें संस्करण में दिखाई गई। इस साल फिल्म फेस्ट की थीम ‘सस्टेनेबल समिट्स’ है और इसमें डॉक्युमेंट्री, फिक्शन, शॉर्ट्स के साथ-साथ एक्सपेरिमेंटल और एनिमेटेड फिल्में भी दिखाई गईं।

 

तवांग सेक्टर के पास भारत-चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सेना में झड़प के दौरान दोनों पक्षों के कई सैनिकों के घायल होने की खबर है। घटना 9 दिसंबर की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस भिड़ंत में भारतीय सेना के कम से कम 20 जवान घायल हुए हैं।

वहीं चीनी सेना का भी भारी नुकसान हुआ है। अभी तक किसी मौत की सूचना नहीं है। घायलों का इलाज गुवाहाटी के सैनिक अस्पताल में हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय दूसरी तरफ लगभग 600 चीनी सैनिक मौजूद थे।

 

UAE ने अरब-निर्मित पहले चंद्रयान का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

संयुक्त अरब अमीरात ने अपने पहले चन्‍द्रयान राशिद का सफलतापूर्वक प्रेक्षपण किया। इसे अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से प्रक्षेपित किया गया।

चन्‍द्रयान को दुबई में मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र में बनाया गया है। 11 दिसंबर को एक स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट अरब निर्मित चंद्र अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष में ले गया। इसे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया था।

 

जापान के आईस्पेस ने दुनिया का पहला कमर्शियल मून लैंडर लॉन्च किया

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

हाल ही में, एक जापानी अंतरिक्ष स्टार्टअप ispace Inc ने अपने HAKUTO-R मिशन के तहत स्पेसएक्स (SpaceX) फाल्कन 9 रॉकेट से चंद्रमा पर अपना निजी लैंडर M1 लॉन्च किया है। यह जापान और किसी निजी कंपनी द्वारा अपनी तरह का पहला चंद्र मिशन है।

इस मिशन के तहत ‘लैंडर’ को चंद्रमा पर पहुंचने में लगभग पांच महीने लगेंगे। जापान की कंपनी आईस्पेस के ‘हाकुतो-आर मिशन 1’ के तहत ‘लैंडर’ व ‘रोवर’ को चंद्रमा पर भेजा गया है।

 

खेल

 

जोस बटलर और पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेटर को मिला आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

नवंबर महीने के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम का घोषणा कर दिया है। पुरुषों में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।

वहीं, महिलाओं में पाकिस्तान की सिदरा अमीन प्लेयर ऑफ द मंथ बनी हैं। सिदरा अमीन ने पहली बार यह पुरस्कार अपने नाम किया है। बटलर ने अपने साथी खिलाड़ी आदिल राशिद और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया।

 

बैंकिंग

 

आरबीआई ने कृत्रिम मेधा, मशीन लर्निंग के इस्तेमाल हेतु सात वैश्विक परामर्शदाताओं को छांटा

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निगरानी के कार्यों में कृत्रिम मेधा तथा मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करने के लिए सात वैश्विक परामर्शदाता कंपनियों को छांटा है। इन कंपनियों में प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स, मैकिंसे और बोस्टन कंसल्टिंग समूह (भारत) शामिल हैं।

आरबीआई अपने व्यापक डेटाबेस का विश्लेषण करने और बैंकों तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर नियामक निगरानी को बेहतर करने हेतु आधुनिक विश्लेषण, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना चाहता है। इसके लिए उसकी योजना बाहरी विशेषज्ञों की सेवाएं लेने की है।

 

राष्ट्रीय

 

PM मोदी ने नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। यह ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी। इसमें चेयर कार के लिए कुल 912 सीटें हैं।

भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के लिए कोच उत्पादन कार्यक्रम में कम से कम 35 वंदे भारत रेक को मंजूरी दी गई है।

 

राज्य

 

दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के नाम पर ‘मोपा’ रखा गया गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसम्बर 2022 को मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे का नाम पूर्व रक्षा मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस हवाई अड्डे से निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

इस एयरपोर्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में रखी थी। इसको बनाने में 2 हजार 870 करोड़ रुपयों की लागत आई है। इसके उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि मोपा एयरपोर्ट के बनने के बाद गोवा के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश में इंफ्रास्टक्चर के प्रति सरकार की सोच को दर्शाता है।

 

उत्तराखंड ने अपनी स्वदेशी बद्री गाय के आनुवंशिक विकास की योजना बनाई

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

हिमालय की औषधीय जड़ी-बूटियों पर चरने वाली देसी बद्री गाय की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड अब इसकी आनुवंशिक विकास की योजना बना रहा है।

राज्य के पशुपालन विभाग ने छोटे बद्री मवेशियों के स्टॉक में सुधार के लिए सेक्स-सॉर्टेड वीर्य तकनीक का उपयोग करने का प्रस्ताव दिया है। अधिकारियों ने उच्च आनुवंशिक स्टॉक के अधिक मवेशी पैदा करने के लिए भ्रूण स्थानांतरण विधि का विकल्प चुनने का प्रस्ताव दिया।

 

भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के CM

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हुई। उनके साथ 16 और विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी।

बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर दिखाने का प्रयास किया। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

सम्मेलन

 

भारत की जी20 अध्यक्षता में पहली बैठक बेंगलुरु में शुरू

 

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

भारत की जी20 अध्यक्षता में वित्त एवं केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों (एफसीबीडी) की पहली बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में चल रही है। बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचा, अवसंरचना और टिकाऊ वित्त पर सत्रों का आयोजन होगा।

जी20 इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि जी20 ‘फाइनेंस ट्रैक’ की पहली बैठक चल रही है। इसमें वैश्विक व्यापक आर्थिक मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना को आकार देने के लिहाज से ‘फाइनेंस ट्रेक’ जी20 के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

 

Check More GK Updates Here

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

13th December | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashutosh Tripathi Sir

 

Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

13th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1