Latest Hindi Banking jobs   »   12th December 2020 Daily GK Update:...

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 12 दिसंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Time’s ‘Person of the Year, APVAX, RBL Bank, ICICI Prudential, Water Impact Summit. आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

1. जो बिडेन और कमला हैरिस संयुक्त रूप से चुने गए टाइम मैगज़ीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ 2020

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त रूप से टाइम मैगज़ीन का वर्ष 2020 “पर्सन ऑफ द ईयर” चुना गया है। 
  • TIME मैगज़ीन 1927 से वार्षिक रूप से कैलेंडर वर्ष के दौरान ऐसे व्यक्ति या संगठन को पहचानने के लिए सूची जारी करती है, जो बेहतर या बदतर तरीके से समाचार अथवा देश और दुनिया को सबसे अधिक प्रभावित करता है ।
  • इसके अलावा, टाइम पत्रिका ने कोरियाई पॉप ग्रुप बीटीएस को अपना एंटरटेनर ऑफ द ईयर और बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स को एथलीट ऑफ द ईयर भी चुना है। 
  • जूम के संस्थापक एरिक युआन को बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर चुना गया, क्योंकि इस वीडियो कम्युनिकेशन कंपनी ने महामारी के दौरान लाखों लोगों को एक-दूसरे के साथ जुड़ने के तरीके को एक रूप में परिभाषित किया है।

2. ADB ने विकासशील देशों के लिए 9 बिलियन डॉलर की “APVAX” पहल का किया शुभारंभ

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने अपने विकासशील सदस्य देशों के लिए, एशिया पैसिफिक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी (APVAX) नामक एक पहल की शुरूआत की है। बैंक ने APVAX पहल के लिए 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि आवंटित किया है।
  • APVAX, ADB के विकासशील सदस्यों को इन चुनौतियों से निपटने, महामारी को दूर करने और आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • APVAX के माध्यम से, ADB अपने विकासशील सदस्यों को तेजी से और न्यायसंगत समर्थन की पेशकश करेगा, जिन्हें टीके की खरीद के लिए वित्तपोषण की आवश्यकता है और साथ ही COVID-19 वैक्सीन को सुरक्षित, समान और कुशलता से प्रबंधित करने और वितरित करने के लिए उचित योजना और जानकारी प्रदान करेगा।

व्यापार समाचार

3. RBL बैंक और ICICI प्रूडेंशियल ने बैंक-बीमा साझेदारी के लिए मिलाया हाथ 

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • आरबीएल बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने मिलकर बैंक-बीमा साझेदारी (bancassurance partnership) के तहत हाथ मिलाया है। 
  • इसके तहत 28 राज्यों में फैली आरबीएल बैंक 398 की शाखाएं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के सुरक्षा और बचत उत्पादों को बेचेंगी। 
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के सुरक्षा उत्पाद बैंक के ग्राहकों को एक मजबूत वित्तीय योजना विकसित करने में मदद करेंगे और इसके दीर्घकालिक बचत उत्पाद बैंक के ग्राहकों को अपने वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • RBL बैंक लिमिटेड स्थापना: 1943, भारतीय कंपनी अधिनियम, 1913 के तहत
  • RBL बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ: विश्ववीर आहूजा
  • RBL बैंक लिमिटेड मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
  • RBL बैंक लिमिटेड टैगलाइन: अपनो का बैंक
  • अगस्त 2014 में बैंक का नाम ‘द रत्नाकर बैंक लिमिटेड’ से बदलकर ‘आरबीएल बैंक लिमिटेड’ कर दिया गया।
  • ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड कमिटेड ऑपरेशंस: 2001
  • ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
  • ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ: एन एस कन्नन
 

बैठक एवं सम्मलेन

4. आरंभ हुआ 5 वां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • पांचवें भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन (India Water Impact Summit) का उद्घाटन 10 दिसंबर 2020 को वर्चुली किया गया। 
  • कार्यक्रम का उद्घाटन जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने किया। 
  • IWIS 2020 का उद्देश्य स्थानीय नदियों और जल निकायों के व्यापक विश्लेषण तथा समग्र प्रबंधन है।
  • IWIS 2020 का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और गंगा नदी बेसिन प्रबंधन तथा अध्ययन केंद्र (सी-गंगा) द्वारा पानी से संबंधित मुद्दों और ग्रह के सबसे कीमती संसाधन को बचाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए किया गया है।
  • IWIS 2020 की थीम है Arth Ganga: River Conservation Synchronised Development.
  • सम्मेलन में नदी के कायाकल्प और स्थानीय नदी का व्यापक विश्लेषण और समीक्षा होगी। इसमें अर्थ गंगा के बारे में विचार-विमर्श भी होगा, यानी नदी जल संरक्षण समन्वित विकास कैसे हो सकता है।

5. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुली किया अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव 2020 को संबोधित 

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव 2020 को संबोधित किया है। 
  • वनविल कल्चरल सेंटर द्वारा तमिलनाडु के प्रख्यात लेखक, कवि और पत्रकार महाकवि सुब्रमण्य भारती की 138 वीं जयंती के उपलक्ष्य में फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
  • साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध लेखक सेनी विश्वनाथन को 2020 भारती पुरस्कार से सम्मानित किया, जिसे कालानुक्रमिक क्रम में भारती के उत्कृष्ट कार्यों को संकलित करने का श्रेय दिया जाता है। 
  • भारती पुरस्कार वर्ष 1994 से हर साल उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने सामाजिक प्रासंगिकता के किसी भी क्षेत्र में प्रशंसनीय सेवा दी हो।


विज्ञान और प्रौद्योगिकी

6. BSNL ने लॉन्च किया दुनिया का पहला सैटेलाइट-आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क 

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सैटेलाइट-आधारित नैरो बैंड-इंटरनेट ऑफ थिंग्स (NB-IoT) को लॉन्च करने के लिए ग्लोबल मशीन कनेक्टिविटी सलूशन कंपनी स्काईलॉटेक इंडिया (Skylo) के साथ साझेदारी की है। 
  • यह पहल दुनिया का पहला उपग्रह आधारित NB-IoT नेटवर्क है।
  • नया स्वदेशी IoT समाधान स्काईलो द्वारा विकसित किया गया है और जिसे भारतीय समुद्रों सहित पैन-इंडिया कवरेज प्रदान करने के लिए बीएसएनएल के उपग्रह-आधारभूत संरचना से जोड़ा जाएगा। 
  • इसे शुरू किए जाने के बाद से समाधान मछुआरों, किसानों, निर्माण, खनन और रसद उद्यमों तक बढ़ाया जाएगा। 
  • यह समाधान भारत के प्रमुख क्षेत्रों में सस्ती और अभिनव दूरसंचार सेवाओं और उत्पादों को प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत संचार निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी: प्रवीण कुमार पुरवार
  • भारत संचार निगम लिमिटेड मुख्यालय: नई दिल्ली

महत्वपूर्ण दिन

7. अंतर्राष्ट्रीय तटस्थता दिवस: 12 दिसंबर

 

 

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय संबंधों में तटस्थता के महत्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय तटस्थता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
  • इसकी आधिकारिक घोषणा फरवरी 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव द्वारा की गई थी और उसी वर्ष पहली बार 12 दिसंबर 2017 यह दिन मनाया गया था।

8.  अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस: 12 दिसंबर

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जिसे हर साल 12 दिसंबर को मनाया जाता है। 
  • इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य बहु-हितधारक साझेदारों में मजबूत और लचीली स्वास्थ्य प्रणालियों और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है
  • इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस का विषय ‘Health For All: PROTECT EVERYONE’ है। 
  • यह विषय दर्शाता है कि इस (COVID-19) संकट को समाप्त करने और एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य का निर्माण करने के लिए, हमें उन स्वास्थ्य प्रणालियों में अभी निवेश करने की आवश्यकता है, जो हमारी रक्षा करे।

निधन

9. इटली के 1982 विश्व कप के हीरो पाओलो रॉसी का निधन

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • वर्ष 1982 के विश्व कप में 6 गोल करने वाले इटली के पाओलो रोसी (Paolo Rossi) का निधन। 
  • वह एक ही वर्ष में विश्व कप, गोल्डन बूट, गोल्डन बॉल और Ballon d’Or जीतने वाले इतिहास के एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं। 
  • साल 1982 में इटली की 1938 के बाद यह पहली जीत थी।

विविध समाचार

10. लक्षद्वीप 100% ऑर्गेनिक दर्जा पाने वाला बना भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश 

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • कृषि मंत्रालय द्वारा लक्षद्वीप को भारत का पहला 100 प्रतिशत जैविक केंद्र शासित प्रदेश घोषित गया किया है। 
  • इस केंद्र शासित प्रदेश में सभी कृषि कार्य बिना सिंथेटिक उर्वरकों और कीटनाशकों के इस्तेमाल की जाती है, जो सुरक्षित खाद्य उत्पादों तक पहुंच प्रदान करती है और कृषि को पर्यावरण के अधिक अनुकूल गतिविधि बनाती है। 
  • लक्षद्वीप सिक्किम के बाद दूसरा भारत का ऐसा स्थान है, जिसे पूरी तरह से जैविक घोषित किया गया है, जो भारत का पहला राज्य है।
  • यह केंद्र द्वारा केंद्र सरकार की परम्परागत कृषि विकास योजना (जैविक खेती सुधार कार्यक्रम) के तहत उचित प्रमाणपत्र और घोषणाएं प्राप्त करने के बाद बना है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • लक्षद्वीप द्वीप भारत के 36 द्वीपों में सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है। इसमें 12 एटोल, 3 रीफ्स, 5 डूबे हुए बैंक, 10 आबाद द्वीप शामिल हैं।
  • लक्षद्वीप राजधानी: कावारत्ती.
  • लक्षद्वीप प्रशासक: प्रफुल्ल खोड़ा पटेल.
  • प्रफुल्ल पटेल वर्तमान में दादरा नगर और हवेली और दमन और दीव के प्रशासक हैं। उन्होंने 05 दिसंबर 2020 से लक्षद्वीप प्रशासक का कार्यभार संभाला है.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स नवम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-1) : Download PDF in Hindi

The Hindu Review October 2020 : हिन्दू रिव्यू अक्टूबर 2020, Download PDF

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

12th December Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

All the Best BA’ians for SBI PO Prelims!

12th December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1