Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक रीजनिंग क्विज़ – 12 मई, 2021 – Coding-Decoding

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक रीजनिंग क्विज़ – 12 मई, 2021 – Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘abroad return happy start’ को ‘mt gu hb st’ के रूप में लिखा जाता है,
‘return justice dispute peace’ को ‘tk hb da pu’ के रूप में लिखा जाता है,
‘dispute abroad decide verdict’ को ‘nh pt tk gu’ के रूप में लिखा जाता है,
‘peace special happy dispute’ को  ‘da st rx tk’ के रूप में लिखा जाता है।
Q1. दी गई कूट भाषा में, कूट ‘pt’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) या तो ‘abroad’ या ‘happy’
(b) start 
(c) dispute
(d) या तो ‘verdict’ या ‘decide’
(e) special 
Q2. दी गई कूट भाषा में ‘peace’ के लिए क्या कूट है?
(a) tk
(b) rx
(c) st
(d) da
(e) दिए गए विकल्पों से अन्य
Q3. दी गई कूट भाषा में ‘return’ के लिए क्या कूट है? 
(a) nh
(b) hb
(c) gu
(d) pu
(e) rx
Q4. दी गई कूट भाषा में ‘peace justice’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ve bd
(b) da nh 
(c) nh ve
(d) pu da 
(e) mt da 
Q5. यदि दी गई कूट भाषा में ‘dispute happy home’ को ‘aj tk st’ के रूप में लिखा जाता है, तो ‘home justice start’ के लिए क्या कूट है? 
(a) aj gu nh
(b) pu aj mt 
(c) nh mt pu
(d) mt da aj
(e) aj hb pu
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘entry surprise review careful’ को ‘zq ie mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘fake lunch surprise review’ को ‘mn bn st ie’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘fake time review careful’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘entry careful sand valley’ को ‘zq as zx yx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘lunch’ के लिए है?
(a) st
(b) bn
(c) ie
(d) mn
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द को ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?  
(a) time
(b) careful
(c) lunch
(d) Fake
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से ‘time reach’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) st ie
(b) cd mn
(c) ie bn
(d) mn ie
(e) cd qw
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘Surprise’ के लिए कूटबद्ध किया गया है? 
(a) mn
(b) ie
(c) bn
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से ‘valley’ के लिए क्या कूट होगा? 
(a) zx
(b) as
(c) yx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. .
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Inside result happy spirit” को “ae me le ue” लिखा जाता है.
“Picture down morning inside” को written as “de le te ge” लिखा जाता है.
“Happy picture good spirit” को written as “te ae ue ce” लिखा जाता है.
“Spirit win morning spark” को written as “de ye we ae” लिखा जाता है. 
Q11. “good way down” का संभावित कूट क्या हो सकता है? 
(a) ce me ge
(b) pe me ge
(c) ce te le
(d) pe ce ge 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि “Inside win picture” को “ye le te” लिखा जाता है, तो “Spark” का कूट क्या होगा? 
(a) xe
(b) we
(c) ce
(d) de
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. “Morning” का कूट क्या है? 
(a) de
(b) te
(c) ae
(d) ue
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई कूट भाषा में “me” का कूट क्या है?
(a) spirit
(b) good
(c) result
(d) spark
(e) win
Q15. यदि “Spirit give happy” को “ue ae re” लिखा जाता है, तो “Give” का कूट क्या होगा? 
(a) ae
(b) ue
(c) re
(d) आँकड़ें अपर्याप्त
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
SOLUTIONS: