Latest Hindi Banking jobs   »   07th September Daily Current Affairs 2022

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 

यहाँ पर 07 सितम्बर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: International Day of Clean Air for blue skies, Japan Open 2022, Mastercard, Malaysian chess meet, Digital India Mission, Lok Nayak Foundation Sahitya Puraskar आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

 

 

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

 

Top 19 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 19 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।
 
 
महत्वपूर्ण दिवस
 
 
नीले आसमान लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस: 7 सितंबर
 
 

 

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

  • हर साल  07 सितंबर को साफ हवा और नीले आसमान को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
  • बता दें 07 सितंबर को विश्व स्तर पर वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्यों को बढ़ावा देने और कार्रवाई को तेज करने के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज (नीले आसमान लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस) मनाया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय

 

मानवाधिकार से जुड़े प्रस्ताव का विरोध करेगा श्रीलंका

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

  • श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र में श्रीलंका अपनी मानवाधिकार जवाबदेही पर एक नए प्रस्ताव विशेष रूप से एक बाहरी जांच तंत्र का विरोध करेगा।
  • साबरी ने संवाददाताओं से कहा कि श्रीलंका मानवाधिकारों के हनन की जांच के लिए एक बाहरी तंत्र के लिए सहमत नहीं है क्योंकि यह देश के संविधान का उल्लंघन होगा।

 

चीन में 70 साल के इतिहास में पड़ रही सबसे अधिक गर्मी

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 

 

  • चीन के राष्ट्रीय जलवायु केंद्र ने कहा है कि 1961 में रिकॉर्ड कीपिंग शुरू होने के बाद से चीन में फिलहाल सबसे अधिक गर्मी का अनुभव किया जा रहा है।
  • समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जून से 31 अगस्त तक देश का औसत तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस, नियमित वर्षों की समान अवधि की तुलना में 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक और 1961 के बाद सबसे अधिक था।

 

समझौता

 

भारत-बांग्लादेश संबंधों को और करेंगे मजबूत, व्यापार समझौते पर होगी वार्ता

 

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में गति बनाए रखने के लिए एक व्यापक आर्थिक साझेदारी (CEPA) समझौते पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया। 
  • भारत और बांग्लादेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आई प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

 

 
खेल
 
 
अनिष्का बियानी ने मलेशिया शतरंज प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
 

 

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

 

  • छह साल की अनिष्का बियानी ने कुआलालंपुर में मलेशिया आयु वर्ग रेपिड शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • धीरूबाई अंबानी स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा अनिष्का ने लड़कियों के अंडर-छह ओपन वर्ग में संभावित छह में से चार अंक जुटाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में आठ देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

जापान के केंटा निशिमोटो और अकाने यामागूची ने जीते जापान ओपन के खिताब

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • जापान के केंटा निशिमोटो और अकाने यामागूची ने जापान ओपन 2022 के पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किये।
  • विश्व रैंकिंग के नंबर 21 निशिमोटो ने पुरुष एकल फाइनल में ताइवान के चौथी सीड चोऊ तिएन-चेन को 21-19, 21-23, 21-17 से हराकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता।

मास्टरकार्ड को मिले BCCI के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

 

  • मास्टरकार्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के स्वदेश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और घरेलू प्रतियोगिताओं का टाइटिल प्रायोजक होगा।
  • बता दें, मास्टरकार्ड मोबाइल भुगतान ऐप कंपनी पेटीएम की जगह लेगा। मास्टरकार्ड ने बीसीसीआई के 2022-23 सत्र के लिए 1 साल का स्पॉन्सर करार किया है।

 

रैंक-रिपोर्ट्स

 

पोषण अभियान योजना लागू करने में महाराष्ट्र, आंध्र, गुजरात शीर्ष राज्य: नीति रिपोर्ट

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

 

  • केंद्र की प्रमुख योजना पोषण अभियान को लागू करने करने में बड़े राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गुजरात अव्वल रहे हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, छोटे राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में सिक्किम सबसे आगे है।
  • बता दें ‘भारत में पोषण के स्तर पर प्रगति का संरक्षण: महामारी के समय में पोषण अभियान’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 बड़े राज्यों में से 12 का क्रियान्वयन अंक 70 प्रतिशत से अधिक है।

 

Digital India Mission: ई-अभियोजन पोर्टल के उपयोग में उत्तर प्रदेश अव्वल

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

 

 

  • उत्तर प्रदेश, 9.12 मिलियन मामलों के साथ, डिजिटल इंडिया मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रबंधित ई-अभियोजन पोर्टल के माध्यम से मामलों के निपटान और प्रविष्टि की संख्या में शीर्ष पर है।
  • अगस्त के अंत तक के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश 2.31 मिलियन के साथ दूसरे स्थान पर, बिहार 859,000 के साथ, गुजरात 487,000 के साथ और छत्तीसगढ़ 383,000 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

 

नियुक्ति

 

कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप को कर्नाटक सरकार की योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

 

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

 

 

  • कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप को अपनी ‘पुण्यकोटि दत्तू योजना’ (मवेशी गोद लेने संबंधी कार्यक्रम) के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है।
  • पशुपालन मंत्री प्रभु बी. चव्हाण ने सुदीप के जन्मदिन के अवसर पर एक ट्वीट में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने इस योजना के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनने के लिए कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है।

 

महानगर गैस लिमिटेड ने महेश वी अय्यर को नया अध्यक्ष नियुक्त किया

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

 

  • राज्य द्वारा संचालित सिटी गैस यूटिलिटी, महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने महेश विश्वनाथन अय्यर को कंपनी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। अय्यर पिछले महीने तक गेल (इंडिया) लिमिटेड में निदेशक (व्यवसाय विकास) थे। गेल एमजीएल के प्रमोटर हैं।
  • अय्यर एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, जिनके पास गैस पाइपलाइनों, एलएनजी टर्मिनलों, शहरी गैस वितरण परियोजनाओं, नवीकरणीय ऊर्जा आदि के क्षेत्रों में परियोजनाओं के निष्पादन में 36 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

 

बैंकिंग

 

दिसंबर 2022 तक 300 शाखाएं खोलेंगे सरकारी बैंक

 

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

 

  • दिसंबर 2022 तक विभिन्न राज्यों के नॉन-बैंकिंग एरिया में सरकारी बैंक (PSU Bank) लगभग 300 फिजिकल ब्रांच खोलने जा रही हैं। ये नई शाखाएं 3,000 से अधिक आबादी वाले सभी शेष गांवों को कवर करेंगी जिनके पास वित्तीय संस्थान नहीं हैं।
  • इन 300 नई शाखाओं में से सबसे अधिक पीएसयू बैंक राजस्थान में 95, मध्य प्रदेश में 54, गुजरात में 38, महाराष्ट्र में 33, झारखंड में 32 और उत्तर प्रदेश में 31 शाखाएं खोली जाएंगी।

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खोली नई एसएमएस बैंकिंग सुविधा

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा की मदद से ग्राहक घर बैठे बिना इंंटरनेट के कई बैंकिंग कार्य कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं।
  • नई SMS सुविधा का इस्‍तेमाल 24/7 x 365 दिन कर सकते हैं। बैंक के अनुसार, इस सुविधा के तहत बैंक बैलेंस की जानकारी, लोन के लिए अप्‍लाई, क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना, चेकबुक प्राप्‍त करना जैसी कई चीजों का लाभ उठाया जा सकता है।

राज्य

 

छत्तीसगढ़ का 29वां जिला बना मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 29वें जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का शुभारंभ किया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव इतना बड़ा जिला था कि अंतिम कोने में रह रहे व्यक्ति को जिला मुख्यालय पहुंचने में शाम हो जाती थी, लेकिन अब यह सारी दिक्कत दूर हो गई। जिला की शुरुआत करने से पहले सीएम भूपेश बघेल के रोड-शो में भारी भीड़ उमड़ी।

सम्मेलन

 

गडकरी बेगलुरु में करेंगे मंथन सम्मेलन का उद्घाटन

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ढांचागत क्षेत्र से जुड़े मुद्दों एवं चुनौतियों पर केंद्रित तीन-दिन के सम्मेलन ‘मंथन’ का उद्घाटन करेंगे।
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में सड़कों, नई सामग्रियों एवं तकनीक, सड़क सुरक्षा, वाहन सुरक्षा, वैकल्पिक एवं भविष्योन्मुख आवागमन, बहु-माध्यम लॉजिस्टिक पार्क, पर्वतमाला और डिजिटल हस्तक्षेप से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

 

राष्ट्रीय

 

देश की पहली नेजल वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी

 

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

 

  • देश की पहली नेजल वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा कोरोना के लिए बनाई गई देश की पहली नेजल वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

विविध

 

यूपी के फर्रुखाबाद में ‘जेल का खाना’ को मिली 5-स्टार FSSAI रेटिंग

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

  • यूपी के फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद 1,100 से अधिक कैदियों को परोसे जाने वाले भोजन की क्वालिटी (Food Quality) ऐसी है कि इसे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से “फाइव-स्टार” की रेटिंग दी है।
  • एफएसएसएआई की ओर से पैनल में शामिल थर्ड पार्टी के ऑडिट ने जेल को फाइव स्टार ‘इट राइट सर्टिफिकेट’ दिया। प्रमाण पत्र 18 अगस्त 2024 तक वैध है।

पुरस्कार

 

लोक नायक फाउंडेशन साहित्य पुरस्कार तनिकेला भरणी को प्रदान किया गया

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

  • तेलुगु लेखक और अभिनेता, तनिकेला भरणी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के कलाभारती सभागार में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में लोकनायक फाउंडेशन (18वें लोकनायक फाउंडेशन पुरस्कार) के वार्षिक साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • मिजोरम के राज्यपाल, कंभमपति हरिबाबू, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया, ने अभिनेता मांचू मोहन बाबू और अन्य के साथ तनिकेला भरानिया को पुरस्कार से सम्मानित किया। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस चेलमेश्वर भी मौजूद थे।

 

 

 
 

 

Check More GK Updates Here

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

07th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

 

  Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

07th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *