Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk 2018: 17th April

प्रिय पाठको,

Reasoning for IDBI Executive 2018: 16th April
Reasoning Questions for NABARD Assistant Manager 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है



Directions (1- 5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में एक दूसरे की ओर मुख करके बैठे हैं. D, R, S, O और W का मुख दक्षिण की ओर है जबकि N, E, K, I और F का मुख उत्तर की ओर है.  वे सभी एक पांच मंजिला इमारत में रहते हैं, जिसमें सबसे नीचे वाले तल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 5 है. प्रत्येक मंजिल पर दो व्यक्ति रहते हैं. K का मुख S के सामने है. R, जो कि O के ठीक बाएं बैठा है, उसका मुख F के सामने है, जो कि R के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है. S, जो F के समान मंजिल पर रहता है वह पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. W, E के विपरीत बैठा है और दोनों समान तल पर रहते हैं. N और E के मध्य केवल एक मंजिल है. S, K के नीचे रहता है. F, N के ठीक बाएं बैठा है जिसका मुख D की ओर है. N जो सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है वह किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. O और N समान मंजिल पर रहते हैं. K, जो कि E का निकटतम पडोसी है वह R के समान मंजिल पर रहता है.
Q1. तीसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
(a) F
(b) N
(c) K
(d) I
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति चौथी मंजिल पर रहते हैं?
(a) F – W
(b) I – R
(c) N – O
(d) I -D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. I और N के मध्य कौन बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) I
(d) S
(e) W
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है?
(a) I
(b) D
(c) K
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. I के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के विपरीत कौन बैठा है?
(a) R
(b) D
(c) S
(d) O
(e) W
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं और उनके नीचे चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मनना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6. कथन: कोई फैन स्टार नहीं है. सभी फैन सन हैं. सभी सन ट्री हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी ट्री फैन हैं.
II. कुछ स्टार ट्री नहीं हैं.
III. कुछ सन स्टार नहीं हैं.                   
IV. सभी फैन ट्री हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल III और IV अनुसरण करते हैं 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: सभी लॉक बुक हैं. कोई हूक बुक नहीं है. कुछ चैन लॉक हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ बुक चैन हैं.
II. कुछ चैन हूक नहीं हैं.
III. कोई लोक हूक नहीं है.
IV. कुछ चैन लॉक नही है.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन: कुछ आयल पान हैं. सभी पान स्टील हैं. सभी स्टील स्पूंस हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी पान स्पून हैं.
II. कुछ आयल स्पून हैं.
III. कुछ स्टील आयल हैं.
IV. कुछ स्पून पान नहीं हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. कथन: कोई पेन हाथ नहीं है. सभी वेस्ट पेन हैं. सभी बॉल वेस्ट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पेन वेस्ट नहीं हैं.
II. कुछ हाथ पेन नहीं हैं.
III. सभी वेस्ट बॉल हैं.
IV. कोई वेस्ट बॉल नहीं हैं
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I, II और IV अनुसरण करता है
(d) केवल या तो III या IV अनुसरण करता है
(e) केवल II अनुसरण करता है
Q10. कथन: कुछ लाइन रोज हैं. कोई रोज लाल नहीं हैं. कोई रोज चीटी नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई लाल चीटी नहीं हैं.
II. कुछ लाल चीटी हैं
III. कुछ लाइन चीटी नहीं हैं.
IV. कुछ लाइन लाल नहीं हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल II और IV अनुसरण करते हैं
(e) III और IV और या तो I या II
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में
‘dumb monkeys are actors’ को ‘la pa zi ta’ लिखा जाता है
‘joker monkeys are dumb’ को ‘pa zi la sa’ लिखा जाता है
‘flower are red fool’ को ‘na hi ga pa’ लिखा जाता है
‘dumb pins and flower’ को ‘zi mi jo ga’ लिखा जाता है
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘dumb joker flower’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) zi la sa
(b) zi sa ga
(c) sa mi jo
(d) pa zi mi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘flower are fool’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) zi la sa
(b) zi sa ga
(c) sa mi jo
(d) pa zi mi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘pa’ किसका कूट है?
(a) joker
(b) flower
(c) are
(d) pins
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘na hi la’ निम्नलिखित में से किसका कूट है??
(a) monkeys are fool
(b) red fool monkeys
(c) joker monkeys flower
(d) red dumb flower
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘la’ किसका कूट है?
(a) monkeys
(b) flower
(c) joker
(d) fool
(e) इनमें से कोई नहीं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *