Latest Hindi Banking jobs   »   All India Mock for SBI Clerk...

All India Mock for SBI Clerk Prelims 2021 : SBI क्लर्क परीक्षा के लिए 9 मई 2021 को ऑल इंडिया मॉक टेस्ट के लिए Register करें

All India Mock for SBI Clerk Prelims 2021 : SBI क्लर्क परीक्षा के लिए 9 मई 2021 को ऑल इंडिया मॉक टेस्ट के लिए Register करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1
All India Mock for SBI Clerk Prelims 2021 on 8th and 9 May 2021.

स्टेट बैंक ऑफ़ इन्डिया (State Bank of India) ने  Junior Associates या Clerks के पदों के लिए 26 अप्रैल, 2021 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2021 (SBI Clerk Notification 2021) के अनुसार, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 को जून 2021 में आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए , क्योंकि इस exam में कॉम्पीटिशन बहुत ज्यादा होता है.

और इसीलिए, Adda247, SBI क्लर्क परीक्षा के लिए 8 और 9 मई 2021 को ऑल इंडिया मॉक टेस्ट आयोजित कर रहा है. जिसे वास्तविक परीक्षा के स्तर, पैटर्न और सिलेबस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. जो उम्मीदवार SBI क्लर्क परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस मॉक टेस्ट का practice अवश्य करना चाहिए. बैंकिंग परीक्षा में सफलता के लिए अभ्यास बहुत जरुरी है. आजकल की बढ़ती प्रतिस्पर्धा में जितना अभ्यास किया जाए वह भी कम है, फिर SBI क्लर्क जैसी परीक्षा जो उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय है. उसमें जितना आप अभ्यास करते हैं उतना ही अच्छा प्रदर्शन करते है.


SBI Clerk 2021: Notification, Exam Pattern, Syllabus, Important Dates Check Now

Register Now For All India Mock Test Of SBI Clerk Prelims 2021

जो उम्मीदवार, All India Mock for SBI Clerk Prelims 2021 को Attempt करना चाहते हैं , वे नीचे दिए गये लिंक से जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. यह all-India mock test आगामी 9 मई  2021, को सुबह 11 AM से शुरू होगा.  

Click here to register for SBI Clerk Prelims 2021

Day: 9th May 2021

Time: 11 Am Onwards

Cut-Off: 4:30 Pm (on the same day)

SBI 2021 Clerk Exam Pattern

 SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में 3 सेक्शन होते हैं – क्वांट, रीजनिंग और अंग्रेजी. प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंक की होती है, जिसके लिए 60 मिनट की समय-सीमा निर्धारित की गई है.



क्र.सं.
खंड(विषय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट

कुल
100
100
60 मिनट



SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आल इंडिया मॉक टेस्ट ही क्यों?
  • इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं
  • वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त होता. 
  • स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार करने में मदद मिलती है.
  • यह आपके प्रदर्शन विश्लेषण करने का सबसे अच्छा तरीका है, जिससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके कमजोर टॉपिक्स कौन से हैं. 

Also Read,


 

SBI Clerk Prelims Mock Tests Bilingual Online Test Series For Clerk Prelims by Adda247

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *