Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for NABARD Grade-A...

Current Affairs Questions for NABARD Grade-A Exam 2018: 30th March 2018 (In Hindi)

प्रिय पाठको,

current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 27th March

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट अफेयर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें


Q1. ISRO ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) से GSAT6A संचार उपग्रह के साथ GSLV-F08 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है. GSLV में “G” का अर्थ क्या है?
(a) Geosynchronous
(b) Geography
(c) General
(d) Genuine
(e) Genius

Q2. _________ में, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग केंद्रीय मंत्री हरसिम्रत कौर बादल ने राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन अजमेर के निकट रूपगढ़ गांव में किया है. 
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
(e) केरल

Q3. आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने शिक्षा ऋण योजना के लिए ऋण गारंटी योजना को जारी रखने और 2017-18 से 2019-20 तक ________ के वित्तीय परिव्यय के साथ केंद्रीय क्षेत्र की ब्याज सब्सिडी योजना को जारी रखने और संशोधित करने की मंजूरी दे दी है. 
(a) 5,500 करोड़ रुपए
(b) 6,600 करोड़ रुपए
(c) 4,400 करोड़ रुपए
(d) 2,200 करोड़ रुपए
(e) 8,800 करोड़ रुपए

Q4. उत्तर-पूर्व में हाल ही में विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितनी राशि की स्वीकृति दी है?
(a) 1,500 करोड़ रूपये
(b) 7,500 करोड़ रूपये
(c) 9,500 करोड़ रूपये
(d) 2,500 करोड़ रूपये
(e) 4,500 करोड़ रूपये

Q5. भारतीय रिजर्व बैंक ने ____________ पर 58.9 करोड़ रुपये का मौद्रिक दंड लगाया है  आरबीआई द्वारा जारी किए गए निर्देशों में,बैंक पर नियामक के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए हेल्ड टू  मेच्योरिटी सिक्टोरिटीज (एचटीएम) की बिक्री करने पर यह जुर्माना लगाया गया है.
(a) आईडीएफसी बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) दक्षिण भारतीय बैंक

Q6. शेयर बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्टॉक ऑप्शंस और स्टॉक फ्यूचर दोनों के भौतिक निपटान की अनुमति दी है. सेबी के मौजूदा अध्यक्ष का नाम क्या है?
(a) मोहम्मद मुस्तफा
(b) एच.के. भंवला
(c) टीएस विजयन
(d) अजय त्यागी
(e) आरएस शर्मा

Q7. सरकार ने 2017-18 मार्केटिंग ईयर के अंत तक ________ चीनी का निर्यात करने की अनुमति दे दी है, जिससे उन्हें गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान करने में आसानी होगी. 
(a) पांच लाख टन
(b) दो लाख टन
(c) छह लाख टन
(d) तीन लाख टन
(e) नौ लाख टन

Q8. नीति आयोग ने पांच क्षेत्रों में 49 संकेतों के आधार पर 115 महत्वाकांक्षी जिलों के लिए आधारभूत रैंकिंग शुरू की है जिसमें स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश और कौशल विकास और बुनियादी ढांचा शामिल हैं. नीती कार्यक्रम के अध्यक्ष का नाम क्या है?
(a) अरुण जेटली
(b) बिबेक देबराय
(c) अमिताभ कांत
(d) राजीव कुमार
(e) नरेंद्र मोदी

Q9. ईपीएफओ ने पेंशनभोगी के पोर्टल को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से सभी ईपीएफओ पेंशनरों को पेंशन से संबंधित जानकारी का विवरण मिल सकता है. ईपीएफओ का मुख्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
(e) हैदराबाद

Q10. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
(e) तमिलनाडु





Solutions



S1. Ans.(a)
Sol. ISRO successfully launched the GSLV-F08 carrying the GSAT6A communication satellite from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) in Sriharikota, Andhra Pradesh. GSLV stands for Geosynchronous Satellite Launch Vehicle.


S2. Ans.(d)
Sol. In Rajasthan, Union Minister for Food Processing Industries Harsimrat Kaur Badal has inaugurated the first mega food park of the state at Roopangarh village near Ajmer. The Food Park is set up at an investment of Rs 113.57 crore and will benefit around 25 thousand farmers in Ajmer and neighboring districts. Center has given the 50 crore rupees subsidy for this project. 


S3. Ans.(b)
Sol. Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) has approved the continuation of the Credit Guarantee Fund for Education Loans Scheme and continuation and modification of Central Sector Interest Subsidy Scheme with a financial outlay of 6,600 crore rupees from 2017-18 to 2019-20. The scheme will cover loans for pursuing professional and technical courses to promote quality education. 


S4. Ans.(e)
Sol. Cabinet has approved Schemes of North Eastern Council (NEC) including the continuation of existing Schemes. It will boost the development projects in North-East. Four thousand five hundred (4,500) crore rupees have been approved for the scheme for three years up to March 2020.


S5. Ans.(c)
Sol. The RBI has imposed a monetary penalty of Rs. 58.9 crore on ICICI Bank Limited for non-compliance with the directions issued by the RBI on direct sale of securities from its Held To Maturity (HTM) portfolio and specified disclosure in this regard.


S6. Ans.(d)
Sol. The stock market regulator Securities & Exchange Board of India (SEBI) has allowed physical settlement of both stock options and stock futures. At present only cash settlement of derivatives is allowed. Ajay Tyagi is Chairman of SEBI.


S7. Ans.(b)
Sol. The government has allowed export of two million tonnes of sugar until the end of the 2017-18 marketing year, in order to clear surplus stocks and improve cash flow to millers for making payment to sugarcane farmers.


S8. Ans.(e)
Sol. The NITI Aayog has launched the baseline ranking for 115 aspirational districts based on 49 indicators across five sectors that include health and nutrition, education, agriculture and water resources, financial inclusion and skill development, and basic infrastructure. This would be followed by delta ranking of these districts from May 2018 based on their incremental progress. Prime Minister Narendra Modi is Chairperson of NITI Aayog.


S9. Ans.(c)
Sol. EPFO has launched the pensioner’s portal through which all EPFO pensioners may get the details of pension-related information. The pensioner’s portal is a recently launched service where details like pension payment order number, payment order details, passbook information and other related information are available. The Head Office of EPFO is in New Delhi.


S10. Ans.(a)
Sol. As per 2015-16 estimates, Uttar Pradesh is the largest producer of sugarcane as it produces an estimated 145.39 million tonnes of sugarcane, which is 41.28% of the all-India production. Sugarcane crop is sown in an area of 2.17 million hectares in the state, which amounts to 43.79% share of all-India sugarcane farming.


You may also like to Read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *