Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for SBI Clerk Exam...

Banking Quiz for SBI Clerk Exam 2018 In Hindi | 9th March 2018

प्रिय पाठको,
Banking Quiz for SBI Clerk Exam 2018 In Hindi | 9th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_30.1


Banking Awareness for SBI Clerk 2018

बैंकिंग परीक्षाओं के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ, अब सभी वर्गों को कुशलता से कवर करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।.एक विषय जो आपको इन परीक्षाओं में न्यूनतम समय में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है वह बैंकिंग जागरूकता है. बैंकिंग जागरूकता न केवल बैंकिंग परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग से निपटने में आपकी सहायता करता है, बल्कि बैंकिंग भर्ती के व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर में भी मदद करता है.

Q1. सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ़ सिक्यूरिटिजेशन एसेट रिकन्स्ट्रक्शन एंड सिक्यूरिटी इंटरेस्ट ऑफ़ इंडिया, भारत सरकार द्वारा ____________ की धारा 8 के तहत लाइसेंस प्राप्त है –
(a) प्रतिभूति कानून (संशोधन) अधिनियम, 1996
(b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(c) कंपनी अधिनियम, 2013
(d) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(e) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992
Q2. CERSAI में, केंद्र सरकार द्वारा भारत सरकार की शेयरधारित ____________ है.
(a) 51% 
(b) 49%
(c) 74%
(d) 26%
(e) 100%
Q3. निम्न में से कौन CERSAI का एक शेयरधारक नहीं है?
(a) केंद्र सरकार
(b) राष्ट्रीय आवास बैंक
(c) चयनित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. CERSAI का पंजीकृत कार्यालय कहां है?
(a) हैदराबाद
(b) नागपुर
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
(e) नई दिल्ली
Q5. CERSAI के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं??
(a) महेश कुमार जैन
(b) प्रवीण कुमार शर्मा
(c) अजय त्यागी
(d) नैना लाल किदवई
(e) मोहम्मद मुस्तफा
Q6. कानूनी इकाई पहचानकर्ता (LEI) ISO 17442 मानक पर आधारित एक _____________ अल्फा-न्यूमेरिक कोड है जोकि अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा विकसित है.
(a) 20 अंको 
(b) 18 अंको 
(c) 22 अंको 
(d) 16 अंको 
(e) 11 अंको 
Q7. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) की स्थापना की गई थी?
(a) 2003
(b) 2001
(c) 1999
(d) 2005
(e) 2007
Q8. क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) की स्थापना _________ के लिए गारंटी समाशोधन और निपटान कार्यों को प्रदान करने के लिए की गयी थी.
(a) व्युत्पन्न बाजार
(b) विदेशी मुद्रा
(c) G-Secs
(d) धन के लेनदेन
(e) उपरोक्त सभी
Q9. CCIL के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष कौन हैं?
(a) भावेश झवेरी
(b) आर श्रीधरन
(c) उषा थोरट
(d) एम एस सुंदरा राजन
(e) सुधीर जोशी
Q10. कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा ___________ के तहत केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) का गठन किया है.
(a) धारा 8
(b) धारा 502
(c) धारा 102
(d) धारा 408
(e) धारा 203
Q11. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी –
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
(e) 2016
Q12. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पहले चरण में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने ग्यारह न्यायालयों की और एक प्रिंसिपल बेंच की स्थापना की है. प्रिंसिपल बेंच __________ में स्थित है.
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) चेन्नई
Q13. कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 410 के तहत NCLAT का गठन किया गया था. NCALT में “A” से क्या तात्पर्य है?
(a) Agreement
(b) Association
(c) Appellate
(d) Agency
(e) Authority
Q14. NCLAT के अध्यक्ष कौन है?
(a) बलविंदर सिंह
(b) सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय
(c) बंसी लाल भट
(d) एआईएस चीमा
(e) एम एस सुंदरा राजन
Q15. गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय(Serious Fraud Investigation Office) (एसएफआईओ) की स्थापना __________ में की गई है और इसके बाद इसने कार्य शुरू किया –
(a) 1 अक्टूबर 2003
(b) 1 अक्टूबर 2004
(c) 1 अक्टूबर 2007
(d) 1 अक्टूबर 2012
(e) 1 अक्टूबर 2015



Banking Quiz for SBI Clerk Exam 2018 In Hindi | 9th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_40.1    Banking Quiz for SBI Clerk Exam 2018 In Hindi | 9th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *