Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for SBI Clerk Exam...

Banking Quiz for SBI Clerk Exam 2018 In Hindi | 11th March 2018

प्रिय उम्मीदवारों,
Banking Quiz


Banking Awareness for SBI Clerk 2018

बैंकिंग परीक्षाओं के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ, अब सभी वर्गों को कुशलता से कवर करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।.एक विषय जो आपको इन परीक्षाओं में न्यूनतम समय में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है वह बैंकिंग जागरूकता है. बैंकिंग जागरूकता न केवल बैंकिंग परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग से निपटने में आपकी सहायता करता है, बल्कि बैंकिंग भर्ती के व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर में भी मदद करता है.

Q1. सरकार ने देश की कृषि क्षमता को प्राप्त करने के लिए ऑपरेशन फ्लूड की तर्ज पर किस परियोजना की घोषणा की है?
 (a) ऑपरेशन एग्रीकल्चर
(b) ऑपरेशन अर्थ
(c) ऑपरेशन वाटर
(d) ऑपरेशन ग्रीन
(e) ऑपरेशन फार्मर
Q2. बजट सत्र में सरकार ने एग्रीमार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड को कितनी राशि आवंटित की है?
(a) 2,000 करोड़ रुपये
(b) 5,000 करोड़ रुपये
(c) 16,000 करोड़ रुपये
(d) 20,000 करोड़ रुपये
(e) 32,000 करोड़ रुपये
Q3. वित्त मंत्रालय ने मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए एक FAIDF और पशुपालन क्षेत्र के बुनियादी ढांचे की जरूरतों के वित्तपोषण के लिए AHIDF के गठन के लिए दो नए फंडों के लिए ______________ के कुल कॉर्पस घोषणा की है.
(a) 30,000 करोड़ रुपये
(b) 20,000 करोड़ रुपये
(c) 10,000 करोड़ रुपये
(d) 40,000 करोड़ रुपये
(e) 60,000 करोड़ रुपये
Q4. बजट सत्र में घोषणा के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था की राशि कितनी है?
(a) 3.5 खरब
(b) 4.5 खरब
(c) 5.5 खरब
(d) 1.5 खरब
(e) 2.5 खरब
Q5. NAM को अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल के रूप में जाना जाता है जो कि कृषि वस्तुओं के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाज़ार बनाने के लिए मौजूदा APMC और अन्य बाज़ार केंद्र की व्यवस्था करता है. NAM का पूर्ण रूप क्या है?
(a) National Agriculture Management
(b) National Agriculture Market
(c) National Agriculture Money
(d) National Agency Market
(e) Non Agriculture Market
Q6. आर्थिक सर्वेक्षण आर्थिक वर्ष 2019 में औसत कच्चे तेल की कीमत में ______ वृद्धि देखी गयी.
(a) 30%
(b) 24%
(c) 42%
(d) 12%
(e) 54%
Q7. वित्त वर्ष 18 में जीवीए वृद्धि कितनी है?
(a) 6.9 प्रतिशत
(b) 6.7 प्रतिशत
(c) 6.5 प्रतिशत
(d) 6.3 प्रतिशत
(e) 6.1 प्रतिशत
Q8. जीएसटी डेटा अप्रत्यक्ष करदाता की संख्या में ________ के विकास को दर्शाता है.
(a) 30%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%
(e) 20%
Q9. वित्तीय वर्ष 201-18 औसत सीपीआई मुद्रास्फीति कितनी है –
(a) 3.3 प्रतिशत
(b) 3.7 प्रतिशत
(c) 3.9 प्रतिशत
(d) 3.5 प्रतिशत
(e) 3.1 प्रतिशत
Q10. 2017-18 में कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में क्रमशः __________, ________ और ____________ की दर से वृद्धि की संभावना है.
(a) 2.1%, 4.4%, और 8.3%
(b) 2.1%, 4.4%, और 8.7%
(c) 2.1%, 4.6%, और 8.3%
(d) 2.8%, 4.4%, और 8.3%
(e) 2.2%, 4.5%, और 8.8%
Q11. 2018-19 के केंद्रीय बजट में, सरकार ने किस वर्ष तक किसानों के कल्याण और किसानों की आय दोहरीकरण करने के प्रति प्रतिबद्धता दी है?
(a) 2024
(b) 2020
(c) 2022
(d) 2028
(e) 2026
Q12. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए वर्ष-दर-वर्ष से संस्थागत ऋण की मात्रा साल 2014-15 से 8.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 10 लाख करोड़ रुपये हो गई और उन्होंने वर्ष 2018-19 में इसे ___________ करोड़ रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. 
(a) 11 लाख करोड़ रुपये
(b) 13 लाख करोड़ रुपये
(c) 15 लाख करोड़ रुपये
(d) 17 लाख करोड़ रुपये
(e) 18 लाख करोड़ रुपये
Q13. केंद्रीय बजट 2018-19 में खाद्य संसाधन मंत्रालय के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
(a)2600 करोड़ रुपये
(b)2100 करोड़ रुपये
(c)1000 करोड़ रुपये
(d)1700 करोड़ रुपये
(e)1400 करोड़ रुपये
Q14. वित्त मंत्री ने कहा कि 2018-19 के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर अनुमानित बजट व्यय 2017-18 में 1.22 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय के प्रतिकूल ______________________ है.
(a)1.52 लाख करोड़ रुपये
(b)1.38 लाख करोड़ रुपये
(c)1.27 लाख करोड़ रुपये
(d)1.63 लाख करोड़ रुपये
(e)1.85 लाख करोड़ रुपये
Q15. बजट में 2018-19 में कपड़ा क्षेत्र के लिए कितनेनी राशि का प्रस्ताव रखा गया है?
(a) 6000 करोड़ रुपये
(b) 12320 करोड़ रुपये
(c) 9100 करोड़ रुपये
(d) 7148 करोड़ रुपये
(e) 4203 करोड़ रुपये



Banking Quiz for SBI Clerk Exam 2018 In Hindi | 11th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Banking Quiz for SBI Clerk Exam 2018 In Hindi | 11th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *