Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions In Hindi for SBI...

Reasoning Questions In Hindi for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 6th March

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 6th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H जोकि एक वर्गाकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. यह सभी अलग-अलग प्रकार की फिल्में पसंद करते हैं जैसे कि हॉरर, कॉमेडी, एक्शन, एनीमेशन, रहस्य, ड्रामा, साई-फ़ाई और ऐतिहासिक परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से चार मेज के कोनो पर बैठे है जबकि अन्य चार मेज के मध्य भाग पर बैठे है. 
G को ऐतिहासिक या एक्शन फिल्म पसदं नहीं है. C, जोकि कॉमेडी पसंद करता है, हॉरर मूवी पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. तीन व्यक्ति, हॉरर फिल्म पसंद करने वाले व्यक्ति और D के मध्य बैठे है, D जोकि रहस्य वाली फिल्म पसदं करता है. B को एक्शन मूवी पसदं नहीं है. H, D के ठीक बायें बैठा है. E, G के तिरछा विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो एक्शन मूवी पसंद करता है, एनीमेशन मूवी पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछा विपरीत बैठा है. H को एक्शन मूवी पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो साई-फाई पसंद है, कॉमेडी पसदं करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. A, C के अगले स्थान पर नहीं बैठा है और C को हॉरर मूवी पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे ड्रामा पसंद है, D के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन साई-फाई पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछा विपरीत बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे एनीमेशन पसंद है 
(b) वह व्यक्ति जिसे रहस्य पसंद है 
(c) वह व्यक्ति जिसे कॉमेडी पसदं है 
(d) वह व्यक्ति जिसे ऐतिहासिक पसंद है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. यदि दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) वह व्यक्ति जिसे कॉमेडी पसंद है 
(b) G
(c) F
(d) वह व्यक्ति जिसे ऐतिहासिक पसंद है
(e) H
Q3. निम्नलिखित में से किस प्रकार की फिल्म A को पसंद है?
(a) साई-फाई
(b) ड्रामा
(c) कॉमेडी
(d) एनीमेशन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म B के निकटतम पड़ोसियों का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) वह जिसे एनीमेशन पसंद है, वह जिसे हॉरर पसदं है
(b) वह जिसे रहस्य पसदं है, वह जिसे एक्शन पसंद है
(c) वह जिसे कॉमेडी पसंद है, वह जिसे रहस्य पसदं है
(d) वह व्यक्ति जिसे ऐतिहासिक पसंद है, वह जिसे कॉमेडी पसंद है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. यदि सभी व्यक्तियों को घडी की सुइयों की दिशा में A से शुरुआत करते हुए वर्णक्रम में व्यस्थित किया जाता है तो कितने व्यक्ति अपने मूल स्थान पर बने रहेंगे (A को छोड़कर)?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) तीन
(e) दो
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ एक परिवार के सात सदस्य अर्थात A, B,C,,D,E,F और G है. A की 2 संतान F और E है, E जोकि D से विवाहित है. D, G का पिता है. B, F की माता है. C, B का ब्रदर इन लॉ है. 
Q6. F किस प्रकार C से सम्बंधित है?
(a) भतीजा/भांजा
(b)पुत्री
(c)पुत्र
(d)भांजी/भतीजी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. A किस प्रकार D से सम्बंधित है?
(a) पत्नी
(b) पति
(c) सास
(d) ससुर
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (8-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
“morning class prime” को ” 4@H 4#V  6#T” कोडित किया गया है
“railway memory puzzle” को “ 6%B  5#B 5#V ” कोडित किया गया है
“February growth identical” को “7%B 5@S 8$O” कोडित किया गया है
Q8. “time” को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 3#V
(b) 2@H
(c) 5%Y
(d) 4@B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. “growth suspense” को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 3#V 4$J
(b) 2@H 6@R
(c) 5@S 7%V
(d) 4@B 4#F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. “arrest” को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a)3#V
(b)2@H
(c)5%Y
(d)4@B
(e)इनमे से कोई नहीं
Q11. “6%I” कोड किस के लिए प्रयुक्त है?
(a)found
(b)previous
(c)officer
(d)power
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12. “5#I” कोड किस के लिए प्रयुक्त है?
(a)found
(b)master
(c)common
(d)power
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सुमित बिंदु C से पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है और 2 किमी चलता है. यहाँ से वह अपने बायें मुड़ता है और 2 किमी चलता है. वह फिर अपने दायें मुड़ता है और 5 किमी चलकर बिंदु D पर पहुँचता है. बिंदु D से, उसका मित्र वैभव दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है और 4 किमी चलता है .फिर वह अपने बायें मुड़ता है और 7 किमी चलता है अंततः वह फिर से बायें मुड़ता है और 4 किमी चलकर बिंदु E पर पहुँचता है.
Q13. सुमित,वैभव से कितनी दूर है?
(a) 10किमी
(b) 3 किमी
(c) 5 किमी
(d) 2 किमी
(e) 7 किमी
Q14. बिंदु E, बिंदु C से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 2किमी, दक्षिण
(b) 2 किमी,पूर्व
(c) 4 किमी,उत्तर
(d) 5 किमी,पश्चिम
(e) इनमे से कोई नहीं
Direction (15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ पांच पुस्तके अर्थात.  P, Q, R, S और T में पृष्ठों की अलग-अलग संख्या है. Q में केवल S और T  से अधिक पृष्ठों की संख्या है. R में सबसे अधिक पृष्ठ नहीं है .
Q15. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में दुसरे सबसे कम पृष्ठ है?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) T
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता



Reasoning Questions In Hindi for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 6th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions In Hindi for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 6th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *