Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for Canara Bank and...

Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_30.1

बैंकिंग परीक्षाओं के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ, अब सभी वर्गों को कुशलता से कवर करना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।.एक विषय जो आपको इन परीक्षाओं में न्यूनतम समय में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है वह बैंकिंग जागरूकता है. बैंकिंग जागरूकता न केवल बैंकिंग परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग से निपटने में आपकी सहायता करता है, बल्कि बैंकिंग भर्ती के व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर में भी मदद करता है.

Q1. देना बैंक के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कौन हैं?
(a) अश्विनी कुमार
(b) रमेश एस सिंह
(c) शक्ति राव
(d) राकेश सेठी
(e) अमित चटर्जी
Q2. आंध्र बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम बताइए.
(a) एक कृष्णकुमार
(b) कुल भूषण जैन
(c) ए के राथ
(d) सुरेश एन पटेल
(e) जी शिवकुमार
Q3. 1943 में स्थापित, यूको बैंक एक वाणिज्यिक बैंक और भारत सरकार का उपक्रम है. यूको बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ में कौन हैं?
(a) चरण सिंह
(b) जी सुब्रमण्यि अय्यर
(c) मोहम्मद मुस्तफा
(d) अजय त्यागी
(e) आर के टक्कर
Q4. सुनील मेहता किस बैंक के एमडी और सीईओ हैं?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इलाहाबाद बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q5. जयकुमार गर्ग प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं –
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) कॉर्पोरेशन बैंक
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(d) इंडियन ओवरसीज बैंक
(e) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
Q6. सार्वजनिक जमा को स्वीकार करने के अनुसार, एनबीएफसी को ____ विस्तृत श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है.
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) पांच
Q7. इनमें से कौन सा देश का सबसे बड़ा संरक्षक और डिपॉजिटरी पार्टनर है?
(a) CIBIL
(b) SEBI
(c) NABARD
(d) SHCIL
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. स्टॉकहोल्डिंग को ___________ में एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था. 
(a) 1995
(b) 1992
(c) 1986
(d) 1981
(e) 1979
Q9. स्टॉकहोल्डिंग की सहायक कंपनी है-
(a) आईएफसीआई लिमिटेड
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारत सरकार
(d) सिडबी
(e) आईडीबीआई लिमिटेड
Q10. निम्नलिखित में से कौन से यूपीआई का सर्वोच्च(शीर्ष) संगठन है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) एनपीसीआई
(d) PMMY
(e) सेबी
Q11. निम्नलिखित पीएसबी में से कौन पीसीए के अंतर्गत नहीं है?
(a) यूको बैंक
(b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) देना बैंक
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक
Q12. इनमें से किन दो बैंक पर शुरूआत में प्रतिबंध लगाए गए थे?
(a) एसबीआई और बॉब
(b) इंडियन ओवरसीज बैंक और पीएनबी
(c) देना बैंक और यूको बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक और यूको बैंक
(e) विजया बैंक और बैंक ऑफ इंडिया
Q13. इस साल पीसीए श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न बैंक को रखा गया है. PCA में “P” से क्या तात्पर्य है?
(a) Prompt
(b) Prove
(c) Public
(d) Price
(e) Personal 
Q14. आज तक कितने बैंक हैं जिन पर पीसीए लगाया गया है?
(a) 8
(b) 11
(c) 10
(d) 9
(e) 11
Q15. 12 प्रतिशत से अधिक का शुद्ध एनपीए अनुपात वाले बैंक ___________ श्रेणी में आते हैं.
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 4
(e) 3



Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_40.1Banking Quiz for Canara Bank and Syndicate Bank PO Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *