Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for IBPS Clerk Mains...

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi

प्रिय पाठकों,

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_30.1

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.


Q1. 01 जनवरी 2018 को केवीपी की ब्याज दर क्या है? 
(a) 7.5% वार्षिक रूप से संयोजित 
(b) 7.7% वार्षिक रूप से संयोजित
(c) 7.4% वार्षिक रूप से संयोजित
(d) 7.3% वार्षिक रूप से संयोजित
(e) 7.6% वार्षिक रूप से संयोजित

Q2. सुकन्या समिधि खाता केवल जन्म की तारीख से _______ वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है.
(a) 5 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 10 वर्ष 
(d) 15 वर्ष
(e) 25 वर्ष 
Q3. यदि किसी वित्तीय वर्ष में न्यूनतम राशि __________ रु नहीं जमा की जाती है, खाता बंद हो जाएगा और 50 रु प्रति वर्ष दंड के साथ सुकन्या समृद्धी खातों में उस वर्ष की जमा राशि के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि के साथ पुनर्जीवित किया जा सकता है?
(a) रु 2000/- 
(b) रु 1000/-
(c) रु 3000/- 
(d) रु 5000/-  
(e) रु 10,000/- 
Q4. सुकन्या समृद्धि खातो को __________ वर्ष पूरा होने के बाद बंद किया जा सकता है.
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 32 वर्ष
Q5. 01 जनवरी 2018 को सुकन्या समृद्धी खातों की ब्याज दर क्या है?  
(a) 8.5% प्रति वर्ष
(b) 8.3% प्रति वर्ष
(c) 8.1% प्रति वर्ष
(d) 8.7% प्रति वर्ष
(e) 8.9% प्रति वर्ष
Q6. भुगतान बैंकों की स्थापना का उद्देश्य वित्तीय समावेश प्रदान करके __________ का विस्तार करना है –
(a) लघु बचत खाते
(b) प्रवासी श्रमिक कर्मचारियों के लिए भुगतान / प्रेषण सेवाएं, 
(c) कम आय वाले परिवार
(d) उपरोक्त सभी 
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. मांग जमा की स्वीकृति. भुगतान बैंक शुरू में प्रति व्यक्ति ग्राहक के अधिकतम __________ शेष राशि को सीमित करने के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा.
(a) 1 लाख रूपये
(b) 5 लाख रूपये
(c) 50 लाख रूपये
(d) 10,000 रूपये
(e) 2 लाख रूपये
Q8. भुगतान बैंक जारी नहीं कर सकते –
(a) ATM
(b) Debit cards
(c) credit cards
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 
Q9. भुगतान बैंकों की गतिविधियों का दायरा क्या है?
(a) मांग जमा की स्वीकृति. भुगतान बैंक शुरू में प्रति व्यक्ति ग्राहक 100,000 रु अधिकतम शेष राशि के लिए प्रतिबंधित है.
(b) गैर-जोखिम वाले साझा वित्तीय उत्पादों जैसे कि म्यूचुअल फंड इकाइयों और बीमा उत्पादों आदि का वितरण.
(c) दूसरे बैंक के बीसी, रिज़र्व बैंक के बीसी पर दिशानिर्देशों के अधीन.
(d) विभिन्न चैनलों के माध्यम से भुगतान और प्रेषण सेवाएं.
(e) उपर्युक्त सभी भुगतान बैंक की गतिविधियों का क्षेत्रफल है
Q10. भुगतान बैंकों के लिए न्यूनतम पेड-अप इक्विटी कैपिटल होना चाहिए – 
(a) 500 करोड़ रुपये
(b) 100 करोड़ रुपये
(c) 200 करोड़ रुपये
(d) 700 करोड़ रुपये
(e) 1000 करोड़ रुपये
Q11. भुगतान बैंक का उत्तोलन अनुपात ____________ से कम नहीं होना चाहिए, इसकी बाहरी देयताएं उसके निवल मूल्य (पेड-अप कैपिटल और रिजर्व) के 33.33 गुना से अधिक नहीं होनी चाहिए.
(a) 3 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत
(e) 7 प्रतिशत
Q12. अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक भुगतान बैंक में इक्विटी स्टेक को अनुमति की सीमा _____________ की धारा 19 (2) के तहत ले सकता है.
(a) भारतीय समाज पंजीकरण अधिनियम, 1860
(b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 4 9
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1 9 34
(d) कंपनी अधिनियम, 1956
(e) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1 99 2
Q13. भुगतान बैंक में विदेशी शेयरधारक निजी क्षेत्र के बैंकों के लिए समय-समय पर संशोधित एफडीआई नीति के अनुसार होगा. FDI से तात्पर्य है –
(a) Foreign Direct Initial
(b) Foreign Direct International
(c) Foreign Direct Investment
(d) Foreign Direct Installment
(e) Foreign Direct Increment
Q14. ऐसे भुगतान बैंक की पेड-अप इक्विटी पूंजी में प्रमोटर का न्यूनतम प्रारंभिक योगदान कम से कम अपने व्यवसाय के प्रारंभ से पहले पांच वर्षों के लिए ___________ होगा.
(a) 20%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 40%
(e) 60%
Q15. भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 नवंबर, 2014 को जारी किए गए भुगतान बैंकों के लाइसेंस के लिए दिशानिर्देशों के तहत भुगतान बैंकों की स्थापना के लिए निम्नलिखित ______________ आवेदकों को “सैधांतिक” (“in-principle”) स्वीकृति दी है.
(a) 27
(b) 22
(c) 19
(d) 10
(e) 11
Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_40.1        Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *