Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for IBPS Clerk Mains...

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and Canara Bank PO Exam 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and Canara Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_30.1

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल भारत की प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 की धारा 15 K के प्रावधानों के तहत स्थापित एक __________ है
(a) संवैधानिक निकाय
(b) सलाहकार निकाय
(c) गैर-सांविधिक निकाय
(d) वैधानिक निकाय
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q2. निम्नलिखित में से क्या सेबी का कार्य है?
(a) शेयर बाजारों के उप-नियमों का अनुमोदन करना
(b) वित्तीय मध्यस्थों के लेखा पुस्तकों का निरीक्षण करना
(c) अपने उप-कानूनों में संशोधन करने के लिए स्टॉक एक्सचेंज की आवश्यकता
(d) कंपनियों को अपने शेयर को एक या अधिक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करने के लिए बाध्य करना
(e) उपरोक्त सभी

Q3. भारत में डाकघर द्वारा निम्न में से कौन सी सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं?
(a) बचत बैंक योजना
(b) म्युचुअल फंड की रिटेलिंग
(c) स्टैम्प पेपर (न्यायिक) की बिक्री
(d) लाइफ इंश्योरेंस कवर
(e) डिमांड ड्राफ्ट जारी करना

Q4. क्रेडिट रेटिंग _______ है
(a) का उपयोग अग्रिम देने के दौरान उधारकर्ताओं का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है
(b) का उपयोग कर्मचारियों के प्रदर्शन पर सुझाव देने के लिए किया जाता है.
(c) का उपयोग उत्कृष्ट लेखा परीक्षा रेटेड शाखाओं की संख्या की गणना के लिए किया जाता है.
(d) का उपयोग किसी भी बैंक में नहीं किया जाता.
(e) कर्मचारियों को पदोन्नति देने से पहले आवश्यक है

Q5. मुद्रा स्वैप _______ के प्रबंधन का उपकरण है
(a) ब्याज दर जोखिम
(b) मुद्रा जोखिम
(c) विभिन्न देशों में धनापूर्ति
(d) उपरोक्त सभी
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q6. आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) एक बैंक के नेतृत्व वाला मॉडल है जो व्यापारिक संवाददाता (BC) से बिक्री प्रमाण पर आधार प्रमाणीकरण संख्या के माध्यम बैंकिंग सुविधाओं की सुविधा देता है. आधार सक्षम बुनियादी प्रकार की बैंकिंग किसमें शामिल नहीं है-
(a) बैलेंस जांच
(b) नकद निकासी
(c) ऑनलाइन भुगतान
(d) नकद जमा
(e) आधार से आधार के लिए धन अंतरण

Q7. यदि सिक्योरिटीज डिमटेरियलाइज्ड फॉर्म में आयोजित किए जाते हैं, तो शेयरों, डिबेंचर और बांड की सुरक्षा के खिलाफ प्रति व्यक्ति ऋण की सीमा ______ से अधिक नहीं होनी चाहिए.
(a) दस लाख
(b) पांच लाख
(c) तीस लाख
(d) पचास लाख
(e) बीस लाख

Q8. वह प्रक्रिया जिसके कारण देश की केंद्रीय बैंक मूल्य स्थिरता बनाए रखने और उच्च आर्थिक विकास को हासिल करने के लिए ब्याज दरों पर नियंत्रण का प्रयोग करके अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति को नियंत्रित करता है, किस रूप में जानी जाती है?
(a) आर्थिक नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) ऋणनीति
(e) बजट नीति

Q9. निम्नलिखित में से कौन देश की वित्तीय प्रणाली में नियामक है?
(a) CERC
(b) SEBI
(c) CRISIL
(d) TRAN
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q10. बैंक की छुट्टियां निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत आती हैं?
(a) भारत सरकार के आदेशानुसार
(b) आईबीए के आदेशानुसार
(c) परक्राम्य लिखत अधिनियम
(d) आरबीआई अधिनियम
(e) बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949

Q11. छोटे वित्त बैंक में विदेशी शेयरधारिता _______________ के लिए समय-समय पर संशोधित एफडीआई नीति के अनुसार होगी.
(a) निजी क्षेत्र के बैंक
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(c) विदेशी क्षेत्र के बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(e) उपरोक्त सभी

Q12. छोटे वित्त बैंक की पेड-अप इक्विटी पूंजी में प्रमोटर का न्यूनतम प्रारंभिक योगदान कम से कम——– होगा.
(a) 50 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
(e) 20 प्रतिशत

Q13. रिज़र्व बैंक द्वारा लघु वित्त बैंकों को अपने एएनबीसी के ________ प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) के रूप में वर्गीकरण के लिए वांछनीय क्षेत्रों में विस्तारित करने की आवश्यकता होगी.
(a) 55%
(b) 35%
(c) 75%
(d) 50%
(e) 10%

Q14. छोटे वित्त बैंक सीआरआर और एसएलआर के रखरखाव की आवश्यकता सहित मौजूदा वाणिज्यिक बैंकों में उपयुक्त सभी विवेकपूर्ण मानदंड और नियम आरबीआई के अधीन होंगे. एसएलआर की वर्तमान दर क्या है?
(a) 20.75 %
(b) 19.75 %
(c) 20.25 %
(d) 20.50 %
(e) 21.25 %

Q15. FDI किसी एक देश की कंपनी या व्यक्ति द्वारा दूसरे देश के व्यापारिक हित में किया गया निवेश है. FDI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Foreign Direct Industries
(b) Fully Direct Investment
(c) Foreign Department Investment
(d) Foreign Direct Installment
(e) Foreign Direct Investment


Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and Canara Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_40.1        Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and Canara Bank PO Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *