Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions in HindI for IBPS...

Computer Questions in HindI for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

                                             प्रिय पाठकों,

Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017
लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर दक्षता अब महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर भर्ती बैंक भर्ती परीक्षा में भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. IBPS RRB Mains Exam 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता के इन 15 प्र्श्नों  के साथ अभ्यास करें.

Q1. विंडो लोगो कीय + E को दबाने से क्या निम्न में से क्या खुलेगा?
(a) माई कंप्यूटर
(b) माई डॉक्यूमेंट
(c) रीसायकल बिन
(d) कण्ट्रोल पैनल 
(e) विंडो मीडिया प्लेयर

Q2. सिलेक्टेड आइटम को स्थायी रूप से डिलीट करने के लिए, निम्नलिखित में से कौन सा कीय संयोजन प्रयोग किया जाता है?
(a) Alt + Delete
(b) Shift + D
(c) Shift + Delete
(d) Alt + D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. __________ आपरेशन दो ‘समान रूप से संरचित'(similarly structured) तालिकाओं का एक सेट प्रदर्शित करती है.
(a) Union
(b) Intercept
(c) Product
(d) Intersect
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. टपल(tuple) क्या है?
(a) Row
(b) Projection
(c) Field
(d) Union
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. रिलेशनल डाटाबेस में,एक फील्ड है:
(a)लेबल
(b) टेबल ऑफ़ इनफार्मेशन
(c) ग्रुप ऑफ़ रिलेटेड रिकॉर्ड
(d) केटेगरी ऑफ़ इनफार्मेशन 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. आम तौर पर एक दूरस्थ कम्प्यूट / इंटरनेट से डेटा को स्थानीय कंप्यूटर पर कॉपी करने को __________ कहा जाता है.
(a) अपलोड
(b) एडिटिंग
(c) डाउनलोड
(d) इ-मेल 
(e) इवज़ड्रोप्पिंग(Eavesdropping)
Q7. ASCII से क्या तात्पर्य है? 
(a) American Standard Code for Information Intelligence 
(b) American Standard Code for Income Interchange 
(c) American Standard Code for Information Interchange 
(d) American States Code for Intelligence Interchange 
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q8. एक उपकरण जो न केवल सर्ज प्रोटेक्शन प्रदान करता है, बल्कि यह भी एक पॉवर आउटेज के दौरान कंप्यूटर को बैटरी बैकअप प्रदान करता है, ______ कहलाता है.  
(a) बैटरी स्ट्रिप 
(b) युपीएस 
(c) सर्ज स्ट्रिप 
(d) युएसबी 
(e) मेमोरी 
Q9. निम्नलिखित में से कौन स्माल माइक्रोप्रोसेसर- आधारित कंप्यूटर है, जो एक व्यक्ति द्वारा एक समय पर प्रयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है? 
(a) नेटबुक 
(b) मेनफ्रेम 
(c) सुपर कंप्यूटर 
(d) पर्सनल कंप्यूटर 
(e) आल-इन-वन 
Q10. PROM में, P से क्या तात्पर्य है?
(a) Plausible
(b) Program
(c) Programmable
(d) Proper
(e) Preferred
Q11. C++, Java और PHP एक _______  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.
(a) Procedure-oriented 
(b) Object oriented 
(c) Font oriented 
(d) Visual Basic 
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q12. जब लॉजिक बोम्ब, एक टाइम-रिलेटेड इवेंट के लिए एक्टिवेट होता है, तो इस ___________ रूप में जाना जाता है.
(a) Time-related bomb sequence 
(b) Virus 
(c) Time bomb 
(d) Trojan horse 
(e) उपरोत्क सभी
Q13. निम्नलिखित में से क्या एक ब्रोडबैंड इन्टरनेट कनेक्शन का प्रकार नहीं है?  
(a) Cable 
(b) DSL
(c) Satellite 
(d) Dial-up
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q14. एक प्रोग्राम जो वेबसाइट देखने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे __________ कहते है.
(a) Word processor 
(b) Spreadsheet 
(c) Browser 
(d) Web viewer 
(e) Viewer 
Q15. निम्नलिखित में से क्या HTML और XML मार्कअप लैंग्वेज के बारे में सत्य है? 
(a)यह विशेष रूप से एप विकसित करने के लिए विकसित किये गए है
(b) यह SGML का बेस है 
(c) यह SGML का वर्शन है 
(d) यह SGML से स्वतंत्र है (independent of SGML)
(e) इनमे से कोई नहीं 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *