Q1. देश में ‘कारगिल विजय दिवस’ की 18 वीं वर्षगांठ कब मनाई गयी है?
(a) 24 जुलाई
(b) 15 अगस्त
(c) 26 जुलाई
(d) 26 अगस्त
(e) 15 जुलाई
Q2. किस केंद्रीय गृह मंत्री ने नव गठित द्वीप विकास एजेंसी (Islands Development Agency) (IDA) की पहली बैठक की अध्यक्षता की.
(a) अरुण जेटली
(b) राजनाथ सिंह
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) मनोहर पर्रिकर
(e) सुषमा स्वराज
Q3. निम्नलिखित में से किस बैंक ने विदेशी यात्रियों के लिए एक मल्टी-करेंसी फ़ोरेक्स कार्ड लॉन्च किया है?
(a) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
(b) लक्ष्मी विलास बैंक
(c) धनलेक्ष्मी बैंक
(d) RBL बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
Q4. 2017 ब्रिक्स यूथ फोरम किस देश में समूह के सदस्य देशों के युवाओं के विकास पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया है?
(a) भारत
(b) ब्राज़िल
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) चीन
(e) रूस
Q5. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को _______ की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है.
(a) एप्पल
(b) रेडमी(RedMi)
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) टीसीएस
(e) गूगल
Q6. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने, कॉर्पोरेट यात्रा सेवा प्रदाता एयर ट्रैवल ब्यूरो(ATB) का अधिग्रहण किया है?
(a) ट्रैवलगुरु
(b) मेक माई ट्रिप
(c) यात्रा ऑनलाइन इंक
(d) गोआईबीबो
(e) एक्सपीडिया
Q7. रिलायंस डिफेंस एंड इंजिनियरिंग लिमिटेड (RDEL) ने हाल ही में पीपावाव, गुजरात में अपने शिपयार्ड में __________ और ________ नामित अपने पहले दो नौसेना ऑफशोर पेट्रोल वासल्स (NOPVs) को लांच करने की घोषणा की है.
(a) साक्षी और स्तुति
(b) शाचि और श्रुति
(c) शशि और सुची
(d) स्वाती और श्रुति
(e) साक्षी और स्वाती
Q8. देश की सबसे बड़ी माइक्रोफाइनांस कंपनी,जमालक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS), ने हाल ही में अपने नए सीईओ ________ की नियुक्ति की घोषणा की है?
(a) अजय कंवल
(b) अनूप अरोहा
(c) दीपक कुमार
(d) अशोक भंवला
(e) दिलीप पाठक
Q9. SIDBI ने विकास-उन्मुख माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को विशेष प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ लाभान्वित करने के लिए पूर्ण व्यापारिक बैंकिंग संचालन शुरू किया है. SIDBI का मुख्यालय कहाँ है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) लखनऊ
(e) कोलकाता
Q10. निम्न में से कौन सा देश 2021 में अपनी पहली पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
(a) चिली
(b) ब्राज़िल
(c) भारत
(d) चीन
(e) इंडोनेशिया
कमेंट में अपने अंक साझा करें!!