Q1. देश में 49 हवाई अड्डों के बीच ग्राहक संतुष्टि में रायपुर के हवाई अड्डे का स्थान प्रथम स्थान पर था. रायपुर हवाई अड्डे का नाम क्या है?
(a) राजीव गांधी हवाई अड्डा
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डा
(c) श्री गुरु राम दास जी हवाई अड्डा
(d) स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा
(e) लोकप्रिया गोपीनाथ बोर्डोली हवाई अड्डा
Q2. लंदन में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी का नाम बताइए?
(a) स्टीव सीमौर
(b) सुंदर सिंह गुर्जर
(c) राजेश बिंद
(d) नीरज चोपड़ा
(e) रवि बेलेगेरे
Q3. भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग से अधिक विभिन्न यात्री आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है. इस एप्प का नाम क्या है?
(a) रेल मित्रा
(b) रेल साथी
(c) रेल सारथी
(d) रेल मदद
(e) रेल सहयोग
Q4. मुकेश कुमार जैन को हाल ही में _______________ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) यस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
Q5. एक वैश्विक सूचकांक पर भारत की रैंकिंग क्या है, जो कि महत्वाकांक्षी स्थायी विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देशों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है (एसडीजी)?
(a) 110
(b) 116
(c) 136
(d) 149
(e) 102
Q6. विश्व युवा कौशल दिवस को विश्व स्तर पर _____________ पर मनाया जा रहा है
(a) 16 जुलाई
(b) 15 जुलाई
(c) 12 जुलाई
(d) 10 जुलाई
(e) 13 जुलाई
Q7. भारतीय रेल ने अपनी पहली 1,600 एचपी सोलर पावर डेमू ट्रेन को नई दिल्ली से बैटरी बैंक की एक अनूठी सुविधा के साथ लॉन्च किया है. DEMU का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Digital Electric Multiple Unit
(b) Diesel Electric Maximum Unit
(c) Diesel Electric Multiple Unit
(d) Diesel Electronic Multiple Unit
(e) Digital Electric Metered Unit
Q8. निम्नलिखित में से कौन से ऋणदाता ने हाल ही में अमेरिकी सरकार और वेल्स फारगो से $ 150 मिलियन की धनराशि प्राप्त की है जो भारत में महिलाओं के उद्यमियों और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के समर्थन में उधार को बढ़ाने के लिए है?
(a) कर्नाटक बैंक
(b) नैनीताल बैंक
(c) करूर वैश्य बैंक
(d) यस बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक
Q9. निम्नलिखित मंत्रालय के साथ कौन सी एमओआईएल (मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड) ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) इस्पात मंत्रालय
(b) श्रम रोजगार मंत्रालय
(c) कोयला मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(e) स्वास्थ्य मंत्रालय
Q10. विश्व युवा कौशल दिवस 2017 का विषय ____________________ है
(a) सशक्त विकास के लिए कौशल
(b) व्यक्तिगत सहायता के लिए कौशल
(c) भविष्य के कार्य के लिए कौशल
(d) विश्व के भविष्य के लिए कौशल
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सत्य नहीं है