Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRBs Exam 2017 के लिए...

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_30.1
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. निम्न प्रकार में से किस प्रकार के कार्ड, क्रेडिट जोखिम से मुक्त हैं?
(a) क्रेडिट कार्ड
(b) डेबिट कार्ड
(c) प्रभार कार्ड
(d) उपरोक्त सभी
(e) दोनों (c) और (d)
Q2. एक प्रकार की अर्थव्यवस्था जो अभी भी सामाजिक सहायता के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करती है, उसे क्या कहा जाता है?
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(d) पारंपरिक अर्थव्यवस्था
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है

Q3. बैंकिंग के क्षेत्र में, ADF का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Additional Dearness Allowance
(b) Automated Data Flow
(c) Additional Deposit Allowance
(d) Automated Deposit Allowance
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q4. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) खाते की अवधि क्या है?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) 18 वर्ष


Q5. किस अधिनियम के तहत केवाईसी मानदंड लागू किए गए हैं? –
(a) सेबी अधिनियम, 1992
(b) विदेशी अंशदान और विनियमन अधिनियम, 1976
(c) मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम की रोकथाम, 2002
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q6. इनमें से कौन सी एक रसीद है, जो विदेशी कंपनी के शेयरों के स्वामित्व घोषणा करती है और यह भारत में सूचीबद्ध हो सकता है और रुपए में इसका कारोबार किया जा सकता है?
(a) ADR
(b) GDR
(c) IDR
(d) EDR
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q7. किसी बैंक द्वारा बिना शाखा नेटवर्क के दूरस्थ रूप से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला पद क्या है?
(a) इंटरनेट ओनली बैंक
(b) डायरेक्ट बैंक
(c) ऋण संस्थान
(d) अप्रत्यक्ष बैंक
(e) ऑनलाइन बैंक


Q8. बैंकों द्वारा शाखाओं का उद्घाटन बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा _______ के प्रावधानों द्वारा शासित होता है. 
(a) अनुभाग 44
(b) अनुभाग 18
(c) अनुभाग 27
(d) अनुभाग 32
(e) अनुभाग 23

Q9. बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए, आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि उन्हें 8 से 10 बीसी इकाइयों के न्यूनतम बुनियादी ढांचे के साथ उचित 3-4 कि.मी. पर शाखाएं खोलनी चाहिए. ऐसी शाखाएं _______ के रूप में जानी जाती हैं.
(a) सफेद लेबल एटीएम
(b) अल्ट्रा लघु शाखाएं
(c) बैंकिंग कियोस्क
(d) सीबीएस टर्मिनल
(e) आईसीटी केंद्र

Q10. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) को नई शाखा / एसओएस खोलने के योग्य बनने के लिए निम्न स्थितियों में से कौन सी स्थिति को पूरा करना होगा?
(a) पिछले दो वर्षों के दौरान एसएलआर और सीआरआर के रखरखाव में कोई चूक नहीं होनी चाहिए
(b) परिचालन मुनाफा बना रहना चाहिए
(c) नेट वर्थ में सुधार दिखता हो
(d) शुद्ध एनपीए अनुपात 8 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए
(e) उपर्युक्त सभी शर्तों को आरआरबी द्वारा पूरा करना चाहिए

Q11. 1961 के आयकर अधिनियम के अनुसार, सुपर वरिष्ठ नागरिकों की आयु होना चाहिए –
(a) 60 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) 75 वर्ष
(e) 65 वर्ष

Q12. कंपनी के कमाई या लाभ का हिस्सा जो शेयर धारकों को दिया जाता है, उसे _______ कहा जाता है.
(a) प्रीमियम
(b) लाभांश
(c) बोनस
(d) सुनिश्चित राशि
(e) प्रतिफल

Q13. निम्न में से कौन सी आर्थिक अवधारणाओं को चालू खाते या कैपिटल खाते या दोनों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है?
(a) भुगतान का संतुलन
(b) किसी देश के अनाज के भंडार का मूल्य
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) सकल राष्ट्रीय वेतन (GNI)
(e) एक साल में प्रत्यक्ष करों का कुल संग्रह

Q14. जब भारत सरकार के सभी रसीदों और व्यय के बीच अंतर होता है, तब पूंजी और राजस्व दोनों को क्या कहा जाता है?
(a) राजस्व घाटा
(b) बजट में कमी
(c) शून्य बजट
(d) ट्रेड गैप
(e) भुगतान की समस्या का संतुलन

Q15. सुकन्या समृद्धि खाता केवल जन्म तिथि से ________ वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है.
(a) पांच साल
(b) चार साल
(c) छः साल
(d) आठ वर्ष
(e) दस साल

    IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_40.1IBPS RRBs Exam 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_50.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *