Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स 2017 के लिए...

NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

General-Awareness-Questions-fo- RBI-Grad- B-2017

यह समय आगामी NICL AO Mains के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NICL AO में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में राज्य संचालित महाजेन्को के कोरडी सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के 1980 मेगावाट का उद्घाटन किया. कोरडी सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट ____________ में स्थित है.
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) राजस्थान

Q2. सोलह-बार विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने अपनी छठी एशियाई बिलियर्ड्स प्रतियोगिता और सातवीं एशियाई चैंपियनशिप जीती है. एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का अंतिम ____________ में आयोजित किया गया था
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) बेंगलुरु
(d) नागपुर
(e) कोलकाता
Q3. एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व श्री गिरीश चंद्र सक्सेना का हाल ही में निधन हो गया. वह ________ थे.
(a) पूर्व मुख्यमंत्री
(b) लेखक
(c) पूर्व राज्यपाल
(d) कवि
(e) शास्त्रीय गायक
Q4. एम्मा मोरनो, सबसे वृद्ध जीवित व्यक्ति और 19वीं शताब्दी के अंतिम उत्तरजीवी का हाल ही में 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह किस देश से थी?
(a) इटली
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) फ़्रांस
(e) स्पेन

Q5. ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक की पहली बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक जुलाई 7, 2015 को ____________ में आयोजित हुई थी जहां बैंक औपचारिक रूप से एक कानूनी इकाई के रूप में अस्तित्व में आया था.
(a) ब्राजील
(b) रूस
(c), दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत
(e) चीन
Q6. 31 मार्च, 2005 से प्रभावी होने के साथ, एक परिसंपत्ति को ________ के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा यदि यह 12 महीनों की अवधि के लिए बुरे श्रेणी में रहा है.
(a) अधीनस्थ परिसंपत्तियां

(b) लाभ परिसंपत्तियां

(c) संदेहास्पद परिसंपत्तियां

(d) हानि परिसंपत्तियां
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q7. मुद्रा की शिशु योजना के तहत वित्तीय सीमा कितनी है?
(a) 5,00,000 रुपये
(b) 50,000 रुपये
(c) 1,00,000 रुपये
(d) 10,000 रुपये
(e) 1,50,000 रुपये
Q8. हाल ही में सिंगापुर ओपन बैडमिंटन में पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) किदंबी श्रीकांत
(b) साईं प्रणीत
(c) कमल नारायण
(d) रोहन बोपन्ना
(e) पी वी सिंधु
Q9. मानव संसाधन और विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने हाल ही में नई दिल्ली में शिक्षा आधारित पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. उस ऐप का नाम क्या है?
(a) PUSHA
(b) VIDYA
(c) SAGAR
(d) RUSA
(e) GANGA
Q10. नेपाल के राष्ट्रपति, भारत पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे, नेपाल में नए संविधान की घोषणा के बाद  और अक्टूबर 2015 में कार्यालय संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेशी यात्रा है. नेपाल के राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) पुष्पा कमल दहल
(b) पी वी राव
(c) बिद्या देवी भंडारी
(d) कामख्या रानी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. वित्त मंत्रालय ने हाल ही में श्रम मंत्रालय को 2016-17 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ______ ब्याज दर के साथ आगे बढ़ने की अनुमति दी है.
(a) 8.50%
(b) 8.75%
(c) 7.95%
(d) 9.25%
(e) 8.65

Q12. हॉर्नबिल फेस्टिवल निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में मनाया जाता है?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q13. तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं
(a) श्रीमती. जयललिता
(b) एम. के. करुणानिधि
(c) एम.के. स्टालिन
(d) कलनिधि मारन
(e) एडप्पी के. पलानीस्वामी
Q14. ‘विश्व एड्स दिवसप्रतिवर्ष कब मनाया जाता है
(a) 1 जनवरी
(b) 1 अप्रैल
(c) 1 सितंबर
(d) 1 दिसंबर
(e) 1 नवंबर
Q15. मुद्रा किशोर योजना के तहत वित्तीय सीमा कितनी है?
(a) 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये
(b) 50,000 रुपये से 3 लाख रुपये
(c) 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये
(d) 50,000 रुपये से 2 लाख रुपये
(e) 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये
NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Join the Conversation

  1. NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *