Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO प्रीलिम्स के लिए रीजनिंग...

NICL AO प्रीलिम्स के लिए रीजनिंग की नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
NICL AO प्रीलिम्स के लिए रीजनिंग की नए प्रारूप की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1



SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे  
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, और H आठ मंजिला इमारत
पर रहते हैं. निचली मंजिल की संख्या एक है और अगली मंजिल की संख्या दो है और इसी
तरह अंतिम मंजिल तक संख्या आठ हैं. वे सभी अलग-अलग फिल्में पसंद हैं जैसे; डॉन
, मर्डर, जानी दुश्मन, कातिल, बाहुबली, ज़हर, डर और खूनी परन्तु यह
आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. साथ ही वे सभी अलग-अलग रंग पसंद करते हैं जैसे
लाल
, नीला, सफेद, काला, गुलाबी, बैंगनी, पीला और हरा परन्तु यह
आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
व्यक्ति A और हरा रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच तीन मंजिल हैं, उनमें से दोनों सम संख्या वाली
मंजिल पर रहते हैं लेकिन उनमें से कोई भी ऊपरी मंजिल पर नहीं रहता.
F तीसरी मंजिल पर रहता है और ज़हर फिल्म पसंद करता है. H को डॉन फिल्म पसंद है और वह A के ठीक नीचे रहता है. B को
हत्या पसंद है.
B और H के बीच दो मंजिलों
के अंतर हैं. B और G, जो जानी दुश्मन फिल्म पसंद करता है, के बीच केवल एक मंजिल है.
C, D, जो पीला रंग पसंद करता है, के ठीक ऊपर रहता है.
पीला और बैंगनी रंग पसंद करने
वाले व्यक्तियों के बीच दो मंजिलों का अंतर है.
गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति फिल्म खूनी पसंद करता है
लेकिन वह विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता.
फिल्म बाहुबली पसंद करने
वाला व्यक्ति, उस व्यक्ति के नीचे की मंजिल पर रहता है जिसे लाल रंग पसंद है.
फिल्म ज़हर पसंद करने वाले व्यक्ति और काला रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच जितने लोग रहते हैं उतने ही लोग काला और सफ़ेद रंग
पसंद करने वाले व्यक्तिय्लों के बीच रहते हैं.
नीला रंग पसंद करने वाला
व्यक्ति उस मंजिल के नीचे रहता है जिस पर फिल्म बाहुबली पसंद करने वाला व्यक्ति
रहता है. C और E, जिसे फिल्म कातिल पसंद है, के बीच जितनी मंजिल है उतनी ही A और
लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच हैं.
Q1. निम्नलिखित में से ऊपरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) B
(b) E
(c) G
(d) D
(e) C


Q2. निम्नलिखित में से नीला रंग कौन पसंद करता है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) H
Q3. निम्नलिखित में से डर
फिल्म कौन पसंद करता है
?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि C लाल रंग से संबंधित
है और E काले रंग से संबंधित है
,
तो इसी तरह B किससे
संबंधित है
?
(a) लाल रंग
(b) पीला रंग
(c) हरा रंग
(d) नीला रंग
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से E किस मंजिल पर रहता है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवी
(d) छठी
(e) दूसरी
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘suo moto public interest’ को ‘QX13  JG11 TL4  NL2’ के रूप में लिखा जाता है,
‘we will also examiner’ को  ‘BL14  FI13  XV18 
XO11’ के रूप में लिखा जाता है,
‘this case first time’ को ‘GG14  UV15 UH1  DV2’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. दी गई कूटभाषा में ‘constitution’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) DM12
(b) DN11
(c) DM11
(d) EM11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूटभाषा में ‘included’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) JX5
(b) JJ5
(c) JW7
(d) JW5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूटभाषा में ‘fundamental’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) GO9
(b) GN6
(c) GO16
(d) GO6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूटभाषा में ‘derogation’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) EO10             
(b) EM12
(c) EM10                             
(d) EN10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूटभाषा में ‘particular’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) QI2
(b) LI2
(c) QI1 
(d) QI3
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक
प्रश्न में दो कथन
I और II हैं. ये कथन या तो
स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं. इन कथनों में
से एक अन्य कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निश्चित
करें कि निम्न उत्तर विकल्पों में से कौन सा इन दोनों कथनों के बीच संबंध को
दर्शाता है.
उतर दीजिये:
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II प्रभाव.
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I प्रभाव.
(c) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं.
(d) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण का प्रभाव हैं.
(e) यदि दोनों कथन कुछ
सामान्य कारणों के प्रभाव हैं.
Q11. I.  उच्च न्यायालय ने शहर में सभी सड़कों की मरम्मत के लिए समय
सीमा तय की है.
II. शहर में सड़क विकास प्राधिकरण सड़क मरम्मत के कार्य को तत्काल आधार पर चला रहे हैं.
Q12. I. पिछले हफ्ते पेट्रोलियम उत्पादों की
कीमतों में मामूली गिरावट आई.
II. राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते पेट्रोलियम उत्पाद पर कर कम
किया.
Q13. I. विश्वविद्यालय के स्टाफ
सदस्यों ने परीक्षा के दौरान विरोध के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.
II. विश्वविद्यालय प्रशासन ने
बाहरी लोगों की सहायता से परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं की.
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक
प्रश्न में एक कथन के साथ दो मान्यताएं
I और II दी गई हैं. एक मान्यता
कुछ काल्पनिक है या अनुदत्त है. आपको कथन और निम्नलिखित मान्यताओं पर विचार कर यह
निर्णय लेना होगा कि कथन में से कौन सी मान्यता निहित.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल मान्यता I निहित है.
(b) यदि केवल मान्यता II निहित है.
(c) यदि या तो मान्यता I या मान्यता II निहित है.
(d) यदि ना तो मान्यता I ना ही मान्यता II निहित है.
(e) यदि मान्यता I और II दोनों निहित है.
Q14. कथन : हमारी नियमित योजना में
निवेश करें और कम से कम
10% ब्याज अर्जित करें” – एक
वित्तीय संस्थान द्वारा विज्ञापन
मान्यता:
I. 10% ब्याज निवेशकों की अच्छी
संख्या को आकर्षित कर सकते है.
II. कोई अन्य योजना 10% से अधिक ब्याज
नहीं देती.
Q15.
कथन :
ग्रामीण क्षेत्रों में
शराब के कारन खाद्य विषाक्तता के मामले बढ़ रहे हैं.
मान्यता:
I. ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीने वालों का प्रतिशत अधिक है.
II. ग्रामीण क्षेत्रों में कई अनधिकृत नकली शराब की दुकान हैं.

उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

  NICL AO प्रीलिम्स के लिए रीजनिंग की नए प्रारूप की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *