Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंकिंग परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams




SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय SBI PO Prelims और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह स्थैतिक प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. लोंग वॉक टू
फ़्रीडम के लेखक कौन हैं
?
(a) नेल्सन मंडेला
(b) लुईस फिशर
(c) औंग सांग सू
की
(d) माओ त्से तुंग
(e) महात्मा गांधी

Q2. विद्युत बल्ब का
आविष्कार किसने किया
?
(a) थॉमस मोरे
(b) थॉमस अल्वा
एडिसन
(c) जेम्स वाट
(d) विलियम डेविड
कूलिज
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q3. भारत में निम्न
में से कौन सी पर्वत श्रृंखला सबसे पुरानी है
?
(a) हिमालय
(b) विंध्यास
(c) अरावली
(d) सह्याद्री
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q4. 5 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय पीपल्स पार्टी की शुरुआत किसने की?
(a) सोमनाथ चटर्जी
(b) शिवराज पाटिल
(c) के एस हेगडे
(d) पी ए संगमा
(e) जे.बी. कृपलानी
Q5. ‘इंडिकाकिसके द्वारा लिखा गया
था?
(a) जस्टिन
(b) मेगास्टनीज़
(c) प्लिनी
(d) स्ट्रैबो
(e) अशोक
Q6. आर्ग्युमेंटेटिव
इंडियन पुस्तक का लेखक कौन है
?
(a) वी.एस. नायपॉल
(b) विक्रम सेठ
(c) शशि थरूर
(d) अमर्त्य सेन
(e) खुशवंत सिंह
Q7. नागा, पट्काई और बरेल पहाड़ी कहाँ पर स्थित हैं?
(a) पूर्वांचल
रेंज
(b) काराकोरम रेंज
(c) ज़स्कर सीमाएं
(d) हिमालय
पर्वतमाला
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q8. राजीव गांधी खेल
रत्न के साथ दी जाने वाली पुरस्कार राशि कितनी है
?
(a) 1.50 लाख रुपये
(b) 2 लाख रुपये
(c) 3 लाख रुपये
(d) 4 लाख रुपये
(e) 7.50 लाख रुपये
Q9. अंतर्राष्ट्रीय
साक्षरता दिवस
प्रतिवर्ष निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(a) 8 सितंबर
(b) 18 मार्च
(c) 28 मार्च
(d) 18 सितंबर
(e) 28 सितंबर
Q10. “कुम्हारिया”
प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य से संबंधित है
?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश
Q11. ओम पुरी की
आत्मकथा का नाम
____________ है.
(a) इट गोज़ ओन
(b) स्ट्रगल ऑफ़ लाइफ
(c) द लाइफ ऑफ़ ओम पूरी
(d) ओम पूरी-आनलाईकली हीरो
(e) द अनसंग टेल्स ऑफ़ ओम पूरी
Q12. हाल ही में 100% जीओआई इक्विटी के साथ डाक विभाग के अंतर्गत
सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) शामिल
किया गया है. इस बैंक की टैगलाइन क्या है
?
(a) अपका अपना
बैंक
(b) अपका बैंक,
आपके द्वार
(c) विश्वास की
परंपरा
(d) अच्छे लोग जिन
पर विश्वास हो
(e) सभी को बैंक
Q13. 13वीं शताब्दी में
गंगा वंश के राजा नरसिंह देव
I द्वारा निर्मित रथ
आकार का मंदिर कौन सा है, जिसे
ब्लैक पैगोडा
के नाम से भी जाना जाता है?
(a) सूर्य मंदिर,
कोणार्क
(b) जगन्नाथ मंदिर,
पुरी
(c) लिंगराज मंदिर,
भुवनेश्वर
(d) मीनाक्षी
मंदिर
, मदुरै
(e) वेंकटेश्वर
मंदिर
, तिरुमला
Q14. ‘राजा‘, ‘रानी‘, ‘रॉकेटऔर रोअररझरने, जिन्हें सामूहिक रूप से
जोग फॉल्स या गेर्सोपा फॉल्स के नाम से जाना जाता है
, कर्नाटक की किस नदी से बनते हैं?
(a) नेत्रवती
(b) दंडवती
(c) वृषभवती
(d) शरवती
(e) उपरोक्त में
से कोई भी नहीं
Q15. भारत रत्न
पुरस्कार का पदक किस आकार में बनाया गया है
?
(a) कमल की पंखडी
(b) मेपल की पत्ती
(c) पिपल का पत्ता
(d) बरगद का पत्ता
(e) आम का पत्ता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *