Latest Hindi Banking jobs   »   “Don’t Settle Unless You Get The...

“Don’t Settle Unless You Get The Best”: Ronak Bhadoria (BOI Clerk) – 17

"Don't Settle Unless You Get The Best": Ronak Bhadoria (BOI Clerk) – 17 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

नाम -रोनक भदोरिया
स्नातक-B.com
राज्य- मध्य प्रदेश 
श्रेणी-जनरल
बैंक- BOI 
पद- क्लर्क(44.28/100)

यह पोस्ट विशेष रूप से सभी गैर-तकनीकी
मित्रों के लिए है
 (बैंक की परीक्षा सिर्फ तकनीकी छात्रों के लिए ही नहीं है बल्कि यह
सबसे योग्य छात्रों के अस्तित्व के बारे में है
)
सबसे
पहले
, मैं bankersadda
का धन्यवाद कारण चाहता हूँ जो आपने इस एप्प को बनाया यह
सच में बेस्ट एप्प है
मैंने
तैयारी के लिए कभी भी बुक का प्रयोग नहीं किया क्योकि
adda247
एप्प सभी विषयों को कवर करने के लिए पर्याप्त है. मैं
bankersadda को जीए कैप्सूल, नोट्स और
क्विज प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ, मैं सामान्य सचेतता के भाग में
बहुत कमजोर था पर
bankersadda
के कारण ही मुझे महसूस हुआ कि यह भाग परीक्षा के परिणाम बदलने में आपकी सहयता कर
सकता है.
मेरी
यात्रा
2015 से शुरू होती है. मेरी
ग्रेजुएशन से
, मैं एक औसत विद्यार्थी था, सबकुछ ठीक ही चल रहा था पर एक
दिन अचानक मेरा सामना असफलता से हुआ मैंने कभी सोचा भी नही था कि मैं अपने पांचवे
सेमेस्टर में फ़ैल हो गया था, मेरा तीन साल की ग्रेजुएशन, चार साल में बदल गयी थी
. मैं
बहुत निराश था पर मैंने यह कभी किसी से नहीं कहा….
. 2016
में मैं बैंक की परीक्षा देने के लिए योग्य हो गया था और यह समय था जब मैंने असफलता
को सच में महसूस किया
(अनुभव और सीखना
I मैं
चार परीक्षा में फ़ैल हुआ
1.sbi po
-out in pre, 
2. Sbi
clerk 110/200 
3.rrb
clerk 130/200 ,
4.ibps po
35.5/100 (interview + mains) 
आईबीपीएस po परिणाम देखने के बाद मैं बहुत
उदास था क्योंकि मैंने मुख्य परीक्षा में बहुत अच्छा किया लेकिन साक्षात्कार में अच्छा
नहीं कर पाया था
, मेरे साक्षात्कार में बस 43/100 अंक
आये और
आईबीपीएस po का
परिणाम देखने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरी तो किस्मत ही ख़राब है इस साल कुछ नहीं
होना बॉब का फॉर्म भर देता हूँ, फिर अपना रिजल्ट चेक करने के बाद नहीं यार इतनी भी
किस्मत ख़राब नहीं है
. आखिरकार असफल होने के बाद मैंने सफलता प्राप्त कर ही ली
और मेरा चयन बैंक ऑफ़ इंडिया में हो ही गया, परन्तु यह अंत नहीं है यह एक शुरुआत है
एक नई इनिंग की
. मैं po बनने के लिए बहुत मेहनत
करूँगा(तब तक हार नहीं मानूंगा जब तक बेस्ट न मिल जाये
)
उन
सभी छात्रों के लिए जो निराश महसूस कर रहे है उनके लिए कुछ कहना चाहता हूँ
….

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते
उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते!!!

धन्यवाद ….

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com
"Don't Settle Unless You Get The Best": Ronak Bhadoria (BOI Clerk) – 17 | Latest Hindi Banking jobs_4.1"Don't Settle Unless You Get The Best": Ronak Bhadoria (BOI Clerk) – 17 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *