Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Bank of...

Current Affairs Questions for Bank of Baroda PO: 16th April 2017

प्रिय पाठकों,
Current Affairs Questions for Bank of Baroda PO: 16th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

कर्रेंट अफेयर्स 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Prelims बेहद नजदीक हैकर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को दैनिक आधार पर कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे की आप Mains परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेयह कर्रेंट अफेयर्स वर्तमान समाचार पर आधारित है.आईये देखे की आप कितने प्रश्नों का सही उत्तर देते है.

Q1. आरबीआई ने पीसीए नाम वाले प्रावधानों को सक्षम करने का एक
नया सेट जारी किया है जिसका उपयोगल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) बढ़ते
बैंकों या खराब ऋणों की समस्या को हल करने के लिए किया जाता है.
PCA में C का क्या अर्थ है?
(a) Connection
(b) Collaborative
(c) Corolla
(d) Connecters
(e) Corrective

Q2. आयकर विभाग ने ओसीएमका दूसरा चरण शुरू कर दिया है ताकि हाल ही में विमुद्रीकरण के बाद काले धन का पता लगाने के लिए 60,000 से ज्यादा लोगों
की जांच हो सके.
‘OCM’का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Octavia Collection Money
(b) Oracle Connects Matter
(c) Operation Clean Money
(d) Operation Clear Money
(e) Operate Clean Money
Q3. किस योजना के तहत 2016-17 के दौरान ऋण बढ़कर 1,80,000 करोड़ रुपये हो
गया है
.
(a) PMJJY
(b) PMAY
(c) PMJDY
(d) PMMY
(e) PMJBY
Q4. हाल ही में किस शहर में प्रधान
मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात नर्मदा घाटी फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
(जीएनएफसी) द्वारा विकसित एक नकद रहित / कम नकदी टाउनशिप मॉडल का शुभारंभ किया है.
(a) दिल्ली
(b) मेरठ
(c) कोलकाता
(d) बेंगलुरु
(e) नागपुर
Q5.  किस राज्य ने’ सभी के लिए शक्तियोजना के लिए
केंद्रीय सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
इस योजना का उद्देश्य अक्टूबर 2018 तक राज्य में 24 घंटे की
गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और 2019 तक हर घर और कृषि क्षेत्र में
विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करना है.
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
(e) बिहार
Q6. नेपाल और चीन 17 अप्रैल 2017 से आतंकवाद और आपदा प्रबंधन का मुकाबले पर
विशेष ध्यान देते हुए पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे. इस अभ्यास का नाम क्या
है?
(a) सागरमंथन फ्रेंडशिप– 2017
(b) शसरगर दोस्ती– 2017
(c) सागरमाथा मित्रता– 2017
(d) सूर्यनमस्कार दर्शन– 2017
(e) सागरमाथा फ्रेंडशिप– 2017
Q7. पूर्व जम्मू और कश्मीर के गवर्नर का नाम, जिनका हाल ही में
बीमारी के कारण निधन हो गया है
?
(a) शिवशंकर दास
(b) हाजी याकूब
(c) चंद्रबाबू सक्सेना
(d) अशोक पुन्थे
(e) गिरीश चंद्र सक्सेना
Q8. मुकुलिता विजयवराजिया ने हाल ही में भारतीय
दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के पूर्ण समय सदस्य के रूप में प्रभार
संभाला है
.
आईबीबीआई के
मौजूदा अध्यक्ष
___________हैं.
(a) देवेंद्र कुमार सिकरी     
(b) यू के सिन्हा
(c) हर्ष कुमार भंवला
(d) एन एस विश्वनाथन
(e) मधुसूदन साहू
Q9. देश भर में हाल ही में (14 अप्रैल) को निम्नलिखित
में से किसकी
126
वीं जयंती मनायी
गयी थी
?
(a) भगत सिंह         
(b) बी आर अंबेडकर
(c) चंद्रशेखर आजाद          
(d) महात्मा गांधी
(e) रानी लक्ष्मी बाई          
Q10. नेपाल और चीन आतंकवाद और आपदा प्रबंधन का मुकाबले
पर विशेष ध्यान देते हुए पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे
. चीन के
राष्ट्रपति का नाम क्या है
?
(a) हिहाची मिशिमा
(b) ल्यूक गॉस
(c) जिन काज़मा
(d) याकुहुमा
(e) झी जिनपिंग

Current Affairs Questions for Bank of Baroda PO: 16th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Current Affairs Questions for Bank of Baroda PO: 16th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *