Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Bank of...

Current Affairs Questions for Bank of Baroda PO: 14th April 2017

प्रिय पाठकों,


Current Affairs Questions for Bank of Baroda PO: 14th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Prelims की परीक्षा निकट आ रही है और इस समय दैनिक रूप से करंट अफेयर्स पढना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे आप परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकें. यह करंट अफेयर्स वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.

Q1.  हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री द्वारा ‘मातोश्री’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, इस पुस्तक के लेखक का नाम क्या है?
(a) किरण बेदी
(b) झुम्पा लाहिरी
(c) अरुंधती रॉय
(d) सुमित्रा महाजन
(e) अनीता देसाई

Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 6.9 लाख अनुयायियों के द्वारा विश्व में सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले नेता बने. इस सूची में दूसरे स्थान पर कौन थे ?
(a) व्लादिमीर पुतिन
(b) डोनाल्ड ट्रम्प
(c) झी जिनपिंग
(d) किम जॉन्ग उन
(e)  डेविड कैमरन
Q3. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) के चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के नए प्रशासक के रूप में ___________ का नाम की घोषणा किया.
(a) अकीम स्टेनर
(b) सुचेता देसाई
(c) फ्रैंक मुशयु
(d) यिर्मयाह मामाबोलो
(e) डेविड बेस्ली
Q4. हाल ही में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने कितने सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (सीपीएसई) को स्टॉक एक्सचेंजों की सूची में शामिल करने की मंजूरी दिया है?
(a) 9
(b) 14
(c) 11
(d) 17
(e) 15
Q5. हाल ही में अति लोकप्रिय उपन्यास “अंडरग्राउंड रेलरोड” के लेखक का नाम बताएं जिन्होंने अपने इस कल्पित कथा के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता है.
(a) जेन ऑस्टेन
(b) कोलसन व्हाइटहेड
(c) शंख घोष
(d) स्वेतलाना एलेक्सिएच
(e) मार्लोन जेम्स
Q6. भारत और किस देश के प्रधानमंत्री ने सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में खेल में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से साझेदारी शुरू की है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) मलेशिया
Q7.  हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित भारत के पहले सूक्ष्म-ड्रामा उत्सव का नाम क्या था?
(a) थेस्पिस
(b)  तापसी
(c)  अंकुलरामा
(d)  थैंस हरे
(e) मोस्पिसिस
Q8. हाल ही में कर्नाटक बैंक लिमिटेड के नए एमडी और सीईओ के रूप किसे नियुक्त किया गया है?
(a)  कैलाश कृष्णमूर्ति
(b) एम वेंकटरमन
(c) आर.विमल शंकर
(d) बी.पी. मल्होत्रा
(e) एम.एम.सुब्र्रह्मण्य

Q9.  ‘स्वच्छ पाखवाड़ा’ (मार्च 2017 में) के दौरान बनाई गई स्वच्छ बंदरगाहों की रैंकिंग सूची में हल्दिया पोर्ट स्वच्छता पैरामीटर पर पहली बार शीर्ष स्थान पर स्थित है. हल्दिया पोर्ट _____________ में स्थित है.
(a) चेन्नई
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) गोवा
(e) महाराष्ट्र

Q10. ईएसएएफ़(ESAF)लघु वित्त बैंक ने हाल ही में ___________ में ‘हर्डिया जमा योजना’ नामक एक सामाजिक जमा योजना शुरू की है.
(a) तिरुवनंतपुरम
(b) बेंगलुरु
(d) मैंगलोर
(e) येहलंका
Q11. सरकार की हालिया घोषणा के अनुसार, 1 मई, 2017 से, पेट्रोल और डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय शहरों के साथ-साथ पांच शहरों में पहली बार हर दिन बदल जाएगी. इनमें से कौन सा शहर उनमें से नहीं है?
(a) पुडुचेरी
(b)  विजाग
(c) उदयपुर
(d) लखनऊ
(e) जमशेदपुर
Q12. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में पिछडें वर्ग के लोगों के उत्थान और समस्त विकास के लिए एक योजना को पुन: लॉन्च करने की घोषणा की है. उस योजना का नाम क्या है?
(a) आदरना योजना
(b) आराध्य योजना
(c) बंधन योजना
(d) उत्कर्ष योजना
(e) उत्थान योजना
Q13. “पिंक होयसलास” नाम के गश्ती कार और ‘सुरक्षा मोबाइल फोन ऐप’ को हाल में ही महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा में सुधार के प्रयास हेतु किस शहर में शुरू किया गया?
(a) वाराणसी
(b) बेंगलुरु
(c) गांधीनगर
(d) चंडीगढ़
(e) नई दिल्ली
Q14. विश्व बैंक ने हाल ही में भारत के पहले अंतर्देशीय जल परिवहन फेयरवे नेशनल वाटरवे-1 (एनडब्ल्यू 1) परियोजना को 375 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करने की स्वीकृति दिया है यह परियोजना निम्न नदियों में से किस पर आधारित है?
(a) ब्रह्मपुत्र नदी
(b) ब्यास नदी
(c) गंगा नदी
(d) गोदावरी नदी
(e) यमुना नदी
Q15. मलाला युसूफजई, हाल ही में निम्न में से किस देश की संसद को संबोधित करने वाली सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता बन गयी है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
(c) स्पेन
(d) मलेशिया 

उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Current Affairs Questions for Bank of Baroda PO: 14th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Current Affairs Questions for Bank of Baroda PO: 14th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *