Latest Hindi Banking jobs   »   एनआईएसीएल सहायक प्रीलिम्स 2017 परीक्षा विश्लेषण

एनआईएसीएल सहायक प्रीलिम्स 2017 परीक्षा विश्लेषण

प्रिय पाठकों,

NIACL Assistant Prelims 2017 Exam Analysis
दोस्तों, NIACL Assistant परीक्षा के पहले दिन की अंतिम पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है और अब बारी है उसके विश्लेषण की. यह नए वित्तीय वर्ष (2017-18) की पहली परीक्षा है, और यह निश्चित रूप से आप सभी के लिए एक उज्ज्वल मौका है. तो NIACL Assistant Prelims 2017 परीक्षा का शुरूआती विश्लेषण करते है.

NIACL Assistant Prelims में अंग्रेजी, रीज़निंग और क्वांट 3 अनुभागों के 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट की समय सीमा है.

OVER-ALL ANALYSIS

Subject
Good Attempt
Time
English Language
17-20
15
Reasoning Ability
29-32
20
Quantitative Aptitude
20-23
25
Total
76-81
60



संख्यात्मक अभियोग्यता (आसान-मध्यम)

यह बेहद आसान परीक्षा थी. यदि हम कठिनाई के स्तर के विषय में बात करते हैं, तो परीक्षा बिल्कुल भी मुश्किल नहीं थी. संख्यात्मक अभीयोग्यता थोड़ी लंबी थी लेकिन कोई भी सीए कठिन नहीं कह सकता. पहले डी.आई., सरलीकरण और श्रृंखला को हल करने और फिर विविध के लिए आगे बढ़ने की रणनिति बिलकुल सटीक थी. अच्छे अभ्यास के साथ कोई भी इस अनुभाग के प्रश्नों का आसानी से प्रयास कर सकता है.


प्रश्न थे:

Topic
No. of Questions
Level
Series
5
Easy
Data Interpretation
5
Easy
Simplification
10
Easy
Miscellaneous(SI, CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
15
Easy – Mod
Total
35

ENGLISH LANGUAGE (Easy)

यह अनुभाग इस परीक्षा के अन्य अनुभागों की तुलना में आसान था. अंग्रेजी कभी भी किसी भी छात्र का पसंदीदा अनुभाग नहीं रहा है. छात्रों को पुराने पैटर्न के प्रश्न देख कर राहत मिली और इस परीक्षा में भी 10 का दम जारी रहा. आपको केवल अपने लिए सही विषय चुनना होगा और आप आसानी से अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं. हमें यकीन है कि यदि छात्रों ने आरसी पढ़ा है तो वे अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं.
प्रश्न थे :


Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension
(story based- A wise man found money)
10
Easy
Close Test (based on Rana Bai)
10
Easy
Errors
10
Easy
Total
30

REASONING ABILITY (Easy-Moderate)

इस बार ये केवल पज़ल वाला भाग नहीं था. प्रश्नों के मामले में काफी विविधता थी. एक बार फिर से रीजनिंग आसान थी. आपको रीजनिंग पर थोड़ा सा अधिक समय देना पड़ा. इसमें 5 प्रश्न syllogism से थे. इसमें 3 पजल्स थीं जो निम्न विषयों पर थीं :-
  • Linear
  • Square
  • Week Days
प्रश्न थे :

Topic
No. of Questions
Level
Syllogism
5
Easy
Puzzles and Seating Arrangement

15
Easy – Mod
Alphanumeric Series

Alphabet Series
5

5
Easy

Easy
Miscellaneous ( Ranking, Direction Sense, Blood Relations etc. )
5
Easy
Total
35

एनआईएसीएल सहायक प्रीलिम्स 2017 परीक्षा विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_4.1



CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *