Latest Hindi Banking jobs   »   Quant New Pattern Questions for SBI...

Quant New Pattern Questions for SBI PO

SI and CI questions
Q1.
विश्वास 30,000 रूपये की के
राशि का कुछ भाग 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर और शेष 10 प्रतिशत
प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर उधार लेता है. यदि 2 वर्ष के अंत में वह उधार
खत्म करने के लिए 36,480 का भुगतान करता है. तो 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर पर
उधार ली गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a)  16000 रूपये
(b)  18000 रूपये
(c)  17500 रूपये
(d)  12000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. शमिता 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर एक ऋण लेती है, प्रथम वर्ष
के बाद ब्याज दर प्रतिवर्ष 1.5% बढ़ जाती है
. यदि वह 3 वर्ष के अंत में ब्याज के रूप में
8,190 रूपये का भुगतान करती है तो ऋण की राशि ज्ञात कीजिये?
(a)  36000 रूपये
(b)  35400 रूपये
(c)  36800 रूपये
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. रवि ने पहले तीन वर्षो के लिए 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष , अगले दो वर्षो के लिए 8
प्रतिशत प्रतिवर्ष और 5 वर्षो से अधिक समय के लिए 9 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से
कुछ राशि उधार ली . यदि उसने सात वर्षो के अंत में 19,550 रूपये की कुल राशि का
भुगतान किया, तो उधार लि गयी राशि ज्ञात कीजिये? 
(a)  39,500 रूपये
(b)  42,500 रूपये
(c)  41,900 रूपये
(d)  43,000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.  श्री.A ने 40% राशि को 15%
प्रतिवर्ष, शेष राशि की 50% राशि को 10% प्रतिवर्ष और शेष राशि को 18% प्रतिवर्ष
की दर पर उधार लिय.
पूरी राशि पर  ब्याज की गणना करने के लिए ब्याज दर कितनी होगी?
(a) 13.4% प्रतिवर्ष
(b) 14.33% प्रतिवर्ष
(c) 14.4% प्रतिवर्ष
(d) 13.33% प्रतिवर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक निश्चित राशि 7 वर्षो में 1,750 रूपये का साधारण ब्याज प्रदान करती है. यदि
ब्याज दर 2% अधिक होती, तो कितना अधिक ब्याज प्राप्त होता?
(a)  35/- रूपये
(b)  350/- रूपये
(c)  245/- रूपये
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. एक निश्चित राशि साधारण ब्याज दर पर 3 वर्षो में 14,160 रूपये हो जाती है. यदि
ब्याज दर में 25% की वृद्धि होती है, तो समान राशि समान समय अवधि में 14,700 रूपये
हो जाती . ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
     (a) 5%
     (b) 5.5%
     (c) 6%
     (d) 7%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7.  एक कंप्यूटर 39000 रूपये के नकद
भुगतान या 17000 रुपये के
अग्रिम भुगतान और 4800 रूपये प्रत्येक  की पांच मासिक किश्तों के साथ उपलब्ध है.  किस्त योजना के तहत प्रति वर्ष ब्याज की दर क्या है?
(a) 35.71%
(b) 37.71%
(c) 36.71%
(d) 38.71%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. सुमित,मोहित को 5% की वार्षिक साधारण ब्याज दर पर कुछ राशि उधार देता है. मोहित समान दिन  8 1/2%  की वार्षिक दर पूरी राशि बिरजू
को उधार देता है
. एक वर्ष बाद इस लेनदेन से, मोहित ने 350 रुपये का लाभ अर्जित किया.
सुमित द्वारा
मोहित को उधार दी गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a)  10000 रूपये
(b)  9000 रूपये
(c)  10200 रूपये
(d)  8000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.  दो समान राशि समान समय पर क्रमश: 8%
और 7% की वार्षिक साधारण ब्याज दर पर उधार दी जाती है
. पहली राशि दूसरी राशि से 6 माह पहले पुनर्प्राप्त कर ली जाती
है, दोनों मामलों में प्राप्त की गयी राशि 2560 रूपये है. उधार दी गयी राशि ज्ञात
कीजिये?
(a)  2000 रूपये
(b)  1500 रूपये
(c)  2500 रूपये
(d)  3000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. सुल्तान बैंक से 8% प्रतिवर्ष की दर पर एक ऋण लेता है, और 4 वर्ष के अंत में
2240 रूपये का भुगतान करता है
. यदि समान राशि  का भुगतान  समान दर पर चार बराबर वार्षिक किश्तों में किया
जाता है
, वार्षिक किस्त की राशि ज्ञात कीजिये?
(a)  500 रूपये
(b)  550 रूपये
(c)  600 रूपये
(d)  1000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक ऑटोमोबाइल फाइनेंसर साधारण ब्याज दर उधार देने का दावा
करता है लेकिन वह मूलधन की गणना करने के लिए प्रत्येक छ: माह में ब्याज जोड़ता है.
यदि वह 10% का ब्याज लेता है, तो प्रभावी ब्याज दर कितनी होगी?
(a) 10%
(b) 10.25%
(c) 10.5%
(d) 10.35%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 7700 रूपये की एक राशि तीन भाइयों सुनील, सुमंत और सूरत के बीच इस प्रकार
बांटी जाती है की प्रत्यके भाग पर 5% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज क्रमश: 1,2,
और 3 वर्षो में समान होता है. सुनील का हिस्सा सूरत के हिस्से से कितना अधिक है:
(a)  2800 रूपये
(b)  2500 रूपये
(c)  3000 रूपये
(d)  2700 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि 1000 रूपये की एक राशि को 5% की दर पर निवेश किया जाता है और 10 वर्ष बाद अर्जित
ब्याज को मूलधन में जोड़ दिया जाता है, तो कितने वर्षों में यह  2000 रूपये हो जाएगी?
        (a) 16.67 वर्ष
        (b) 16.25 वर्ष
        (c) 16 वर्ष
        (d) 11 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. प्रेम एक निश्चित राशि को साधारण ब्याज दर पर निवेश करता है, जो की 3 वर्षो
में 300 रूपये और 5 वर्षो में 400 रूपये हो जाती है. राशि को किस दर पर निवेश किया
गया था?    
(a) 12%
(b) 12.5%
(c) 6.67%
(d) 8.33%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. एक व्यक्ति कुछ राशि को 12% साधारण ब्याज दर पर और एक निश्चित राशि को 10% के
साधारण ब्याज दर पर निवेश करता है. उसे 130 रूपये का वार्षिक ब्याज प्राप्त होता
है. लेकिन यदि वह निवेश की गयी राशि को आपस में बदल देता है, तो उसे ब्याज के रूप
में 4 रूपये अधिक प्राप्त होते है. 12% साधारण ब्याज दर पर निवेश की गयी राशि
ज्ञात कीजिये?
(a)  700 रूपये
(b)  500 रूपये
(c)  800 रूपये
(d)  400 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं


Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1       Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *