Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 29th November,...

Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

मुंबई को पछाड़कर दिल्‍ली बनी भारत की आर्थिक राजधानी : ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स
Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. ऑक्‍सफोर्ड ईकोनॉमिक्‍स द्वारा हाल ही में जारी डाटा के अनुसार 2015 में दुनियाभर के टॉप 50 आर्थिक महानगरों में मुंबई 31वें नंबर पर जबकि दिल्ली 30वें स्थान पर है.
ii. ताजा विश्लेषण के अनुसार पर्चेसिंग पावर पेरिटी (पीपीपी) के मामले में बृहन्मुंबई (नवी मुंबई, ठाणे, वसई-विरार, भिवंडी और पनवेल) की 2015 में जीडीपी $368 बिलियन थी. यह स्थिति 2012 की पीपीपी के मुकाबले है. वहीं दिल्‍ली एनसीआर, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद की पीपीपी-जीडीपी 25,164 अरब रुपए है.
iii. हालांकि दिल्‍ली के मुकाबले मुंबई की प्रति व्यक्ति आय (पीसीआई) अधिक है क्‍योंकि आबादी के मुकाबले वह दिल्‍ली से पीछे है. विश्‍लेषण के अनुसार मुंबई की पीसीआई जहां 16,881 डॉलर है वहीं दिल्‍ली की 15,745 डॉलर है.




विशेष आमंत्रण पर यूएन मुख्यालय में दिखाई जाएगी अभिताभ बच्चन अभिनीत ‘पिंक’

Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. यूएन के सहायक महासचिव मोवसेस अबेलियन के विशेष निमंत्रण पर अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अमिताभ बच्चन अभिनीत बॉलीवुड फिल्म पिंक की स्क्रीनिंग की जाएगी.
ii. अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित और रितेश शाह द्वारा लिखित यह फिल्म, आधुनिक भारतीय ड्रामा है जो लैंगिक हिंसा के मुद्दे पर प्रकाश डालती है.




गौतम कुमरा, मैकेंजी एंड कंपनी के भारत के प्रबंध निदेशक चुने गए

Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. गौतम कुमरा, जो मैकेंजी एंड कंपनी के नई दिल्ली कार्यालय में साझेदार हैं, उन्हें भारत में कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है.

ii. उनकी नियुक्ति, नई दिल्ली में 28 नवंबर, 2016 को हुई इंडिया पार्टनर्स मीट में इस कंसल्टिंग कंपनी के एशिया प्रमुख केविन स्नीडर द्वारा की गई.








मोबाइल एटीएम स्थापित करने के लिए ओला ने एसबीआई, पीएनबी के साथ हाथ मिलाया
Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. भारतीय ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी ओला कैब्स ने, लोगों को आसानी से नकद उपलब्ध कराने के लिए कैब में मोबाइल एटीएम स्थापित करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से गठजोड़ किया है.
ii. ओला पहले यह सुविधा परीक्षण के लिए कोलकाता और हैदराबाद में उपलब्ध कराएगी जहाँ विभिन्न स्थानों पर पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) मशीन के साथ एक टैक्सी और एक बैंक अधिकारी उपलब्ध होगा और प्रति कार्ड पर 2,000 रु की राशि निकाली जा सकेगी.

आरबीएल बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स के लिए बजाज फाइनेंस से हाथ मिलाया 
Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. निजी क्षेत्र के ऋणदाता, आरबीएल बैंक ने भारतीय ग्राहकों के लिए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स लांच करने के लिए, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस के साथ गठजोड़ किया है.
ii. ये क्रेडिट कार्ड्स वित्तीय वर्ष 2017 के चौथे तिमाही में लांच करना प्रस्तावित है. इन को-ब्रांडेड कार्ड्स का लक्ष्य मेट्रो एवं नॉन-मेट्रो शहरों के वे लोग हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है.

उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस को स्माल फाइनेंस बैंक के लिए अनुमति मिली
Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i.वाराणसी स्थित लघु-वित्त संस्था, उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस को अंततः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा लघु वित्त बैंक (स्माल फाइनेंस बैंक – SFB) शुरू करने का लाइसेंस मिल गया है.
ii. अक्टूबर 2015 में, उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस को RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार “सैद्धांतिक” रूप से SFB स्थापित करने के लिए अनुमति मिली थी.

GST के अंतर्गत फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स दिग्गज TCS काटेंगे
Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i.नए GST कानून के अनुसार, ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट और स्नैपडील, अपने आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान के दौरान 2% TCS (स्रोत पर लिया गया कर – Tax Collected at Source) काटेंगे और TCS राशि सरकार को जमा करायेंगे.
ii. नए मॉडल का GST कानून, वस्तुओं के अंतर्राज्यीय आवाजाही पर 1% TCS और 1% कर लगाता है. ओला, उबर जैसे एग्रीगेटर्स पर यह लागू नहीं होता.






यूनेस्को सैलून कम्पटीशन: ‘मैजिकल पियानो’ के लिए टून्स ने पुरस्कार जीता

Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. टून्ज़ मीडिया ग्रुप की शार्ट फिल्म ‘मैजिकल पियानो’ ने प्रतिष्ठित यूनेस्को सैलून यूथ वीडियो कम्पटीशन 2016 में पुरस्कार जीता है.
ii. समूह के विकास प्रमुख, डॉ अवनीश ने सैलून फिल्म्स चेयरमैन फ्रेड वांग और यूनेस्को के पब्लिश रिलेशंस और पार्टनरशिप प्रमुख अर्मेल्ले अर्रोऊ द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया.
iii. ‘मैजिकल पियानो’ एक बच्चे की कहानी है जो अपने जन्मदिन पर मैजिकल पियानो प्राप्त करता है. यह कहानी आगरा के मयुल वर्मा ने लिखी है.


पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में आईएएस अधिकारी ने स्वर्ण पदक जीता

Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने बीजिंग में हुई एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. उन्होंने इण्डोनेशियाई खिलाड़ी हैरी सुसांतो को 21-4 और 21-11 के सीधे सेटों में हराया.
ii. सुहास आजमगढ़ में जिला मजिस्ट्रेट के पद पर हैं. उन्हें इस चैंपियनशिप में वाइल्डकार्ड प्रवेश मिला था और छः मैच लगातार जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

अर्जेंटीना ने क्रोशिया को हराकर डेविस कप 2016 जीता
Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. 28 नवंबर, 2016 को क्रोशिया के ज़ाग्रेब में अर्जेंटीना ने क्रोशिया को हराकर अब तक का अपना पहला डेविस कप टेनिस ख़िताब जीता. डेल पोत्रो और फेडेरिको डेल्बोनिस ने ख़िताब जीतने के लिए एक ऐतिहासिक खेल दिखाया.
ii. अर्जेंटीना इससे पहले चार बार टूर्नामेंट के फाइनल में हार चुका है जबकि क्रोशिया ने यह ख़िताब 2005 में जीता था.


एफ-1 विश्व खिताब जितने के लिए निको रोसबर्ग ने लुईस हैमिल्टन को हराया

Daily GK Update : 29th November, 2016 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. जर्मन फॉर्मूला वन ड्राइवर निको एरिक रोसबर्ग ने अबू धाबी ग्रां प्री में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन से पीछे दूसरे स्थान पर रहकर फार्मूला वन का विश्व खिताब जीत लिया है.
ii. रेस के अंत में अपने टेक्टिस के विवाद के कारण हैमिल्टन रेस जीतने के बाद भी खिताब नहीं जीत पाया और दूसरे स्थान पर रहे रोसबर्ग को विजेता घोषित किया गया. रोसबर्ग का यह पहला विश्व खिताब है तथा वे इस खिताब के 33वें विजेता हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *