Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Quiz for IBPS/RRB

Computer Quiz for IBPS/RRB

Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. कौन सा बार सामान्यतः टाइटल
बार के नीचे स्थित होता है जो श्रेणीबद्ध विकल्प (
categorized options) उपलब्ध कराता है ?

(a) Menu Bar
(c) Toolbar
(b) Status bar
(d) Scroll Bar
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2.  निम्न में से कौन सा शब्द “व्यक्तिगत लाभ के
लिए सॉफ्टवेयर की अनधिकृत नकल के बजाय व्यक्तिगत बैकअप के लिए इस्तेमाल किया जाएगा”
के लिए प्रयोग होता है?
(a) program thievery
(b) data snatching
(c) software piracy
(d) program looting
(e) data looting
Q3. ‘Trend Micro’ क्या है?
(a) virus program
(b) anti-virus software
(c) just a program
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से किस संगठन ने
वर्ष 2011 में
SAGA-220 सुपर कंप्यूटर बनाया था ?
(a) ISRO
(b) NASA
(c) C-DAC
(d) BARC
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. MS-DOS 6.22 में, कौन सा हिस्सा उत्पाद को विशिष्ट रूप से पहचानता है ?
(a) MS
(b) DOS
(c) Ms – DOS
(d) 6.22
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. Copy और X Copy
__________ के सन्दर्भ में समान हैं.
(a) दोनों DOS की आंतरिक कमांड हैं
(b) दोनों DOS की बाह्य कमांड हैं
(c) दोनों का प्रयोग फाइल या
फाइलों के समूह को कॉपी करने के लिए किया जा सकता है.
(d) a और b दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक bootstrap क्या है?
(a) A memory device
(b) A device to support the computer
(c) An error correction technique
(d) A small initialization program to start up a computer
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. एक half byte को _____ भी कहा जाता है ?
(a) Nibble
(b) Bit
(c) Bits
(d) Data
(e) Information
Q9. कंप्यूटर निर्मित परिणाम को
मनुष्य के लिए स्वीकारने/समझने लायक रूप में बदलने का कार्य किसका है ?
(a) Mouse
(b) Input Interface
(c) ALU
(d) Output Interface
(e) Memory
Q10. ऑपरेटिंग सिस्टम एक डिवाइस मैनेजमेंट की तरह काम करता है जो डिवाइसेस को ट्रैक
करता रहता है. चैनल्स और कंट्रोल यूनिट को
_______कहा जाता है
.
(a) I/O dispatch
(b) I/O manger
(c) I/O traffic controller
(d) I/O receiver
(e) I/O gainer
Q11. वह डिवाइस जो न केवल वृद्धि
संरक्षण (
surge protection) उपलब्ध कराता है बल्कि,
पॉवर आउटेज के दौरान कंप्यूटर को बैटरी बैकअप पॉवर भी उपलब्ध कराता है, वह है
______
(a) Battery strip
(b) UPS
(c) Surge strip
(d) USB
(e) Memory
Q12. किस प्रकार का सिस्टम अपने
आप नई परिस्थितियों में भी सीख सकता है और खुद को व्यवस्थित कर सकता है ?
(a) Database management system
(b) Expert systems
(c) Geographical systems
(d) Neural networks
(e) File based systems
Q13. निम्न में से कौन सा एक्सटेंशन सिस्टम फाइल्स को संदर्भित करता है ?
(a) .COM
(b) .EXE
(c) .SYS
(d) .PRG
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. क्या होता है जब आप Insert
>> Picture >> Clip Art
पर क्लिक करते हैं ?
(a) यह डॉक्यूमेंट में एक क्लिपआर्ट पिक्चर जोड़ता है.
(b) यह डॉक्यूमेंट में क्लिपआर्ट पिक्चर जोड़ने हेतु आपको चुनने को कहता है
(c) यह क्लिप आर्ट टास्कबार खोलता है
(d) यह एक स्मार्टआर्ट ग्राफिक्स जोड़ता है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. Pascaline किस प्रकार की मशीनों में से एक है?
(a) Mechanical machine
(b) Arithmetic machine
(c) Division machine
(d) Difference machine
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Solutions
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(a)
S5. Ans. (d)
S6. Ans. (c)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(d)
S10. Ans. (c)
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (d)
S13. Ans.
(c)
S14. Ans.
(c)
S15. Ans.
(b)


Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_6.1



Computer Quiz for IBPS/RRB | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *