Latest Hindi Banking jobs   »   विश्व वन्यजीव दिवस क्यों मनाया जाता...

विश्व वन्यजीव दिवस क्यों मनाया जाता है?


विश्व वन्यजीव दिवस क्यों मनाया जाता है? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

World Wildlife Day – विश्व स्तर पर हर साल 3 मार्च को पृथ्वी पर मौजूद वन्य जीवों और वनस्पतियों की सुंदरता और विविधता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है. विश्व वन्यजीव दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में जागरूकता, सहयोग और समन्वय स्थापित करना है. साथ ही ये दिन वन्य जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण से पृथ्वी पर रहने वाले लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी मनाया जाता हैं. इसके अलावा इस यह दिन हमें वन्यजीव के खिलाफ होने वाले अपराध और मानव द्वारा उत्पन्न विभिन्न व्यापक आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभावों के कारण प्रजातियों की घटती कमी के खिलाफ लड़ने की जरुरत की याद दिलाता है. वर्ष 2020 में इसे “biodiversity super year” (जैव विविधता सुपर वर्ष) के रूप में भी मनाया जा रहा है.
वर्ष 2020 के लिए विश्व वन्यजीव दिवस की थीम : 

Sustaining all life on Earth (पृथ्वी पर सभी का जीवन बनाएं रखना है)



विश्व वन्यजीव दिवस 2020 का विषय संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों 1, 12, 14 और 15 अर्थात शून्य गरीबी, संवहनीय उपभोग और उत्पादन, जलीय जीवों की सुरक्षा और थलीय जीवों की सुरक्षा को प्राप्त करने के साथ जुड़ा है.

प्रकृति मानव जीवन का आधार है. मनुष्य सभ्यता के विकास से ही प्रकृति पर निर्भर है और प्राकृतिक संसाधनों का  प्रयोग करता है. हाल ही के दशकों में मानव सभ्यता ने प्राकृतिक संसाधनों का बहुत अधिक दोहन शुरू कर दिया गया. बड़े-बड़े जंगलों को ख़त्म कर दिया गया. ऐसे ही कितने ही जीव-जंतुओं का शिकार इस हद तक किया गया कि वह विलुप्त होने की कगार में हैं और कुछ तो विलुप्त भी हो गए. प्रदुषण लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे प्रकृति में नकारात्मक बदलाव हो रहा है और ग्लोवर वार्मिंग जैसे भयावह परिणाम देखने को मिल रहे हैं. एक शोध के अनुसार समुद्री जीवों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है.सबसे ज्यादा दोहन समुद्री जीवों का  किया जाता है साथ ही समुद्र में ही सबसे अधिक प्रदुषण भी है. जिसका परिणाम यह है कि तटीय क्षेत्र की सैकड़ों प्रजातियाँ आज लुप्त होने की कगार में हैं. ऐसी परिस्थिति में प्रकृति और वन्य जीव जंतुओं की रक्षा के लिए विश्व वन्यजीव दिवस मनाना बहुत जरुरी हो जाता है. जिससे पूरी दुनियां को प्रकृति और वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया  जा सके. हम आशा करते हैं कि आप भी इस दिन से संकल्प करेंगे और प्रकृति के बचाव के लिए जो भी जरुरी है करने का प्रयास करेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *