World No Tobacco Day: क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस ? जानें विश्व तंबाकू निषेध दिवस थीम 2022, महत्त्व और तंबाकू से होने वाली बीमारियां
World No Tobacco Day: विश्व भर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस इसलिए मनाया जाता है कि तंबाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाना या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरुक बनाया जा सके. वार्षिक अभियान तंबाकू के उपयोग और सेकेंड हैंड स्मोक एक्सपोजर के हानिकारक और घातक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और किसी भी रूप में तंबाकू के उपयोग को हतोत्साहित करने का एक अवसर है.
वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाने का मुख्य उद्देश्य (Purpose Of Celebrating World No Tobacco Day( WNTD)
World No Tobacco Day 2022, Theme, History and Significance in Hindi
World No Tobacco Day, 31 May 2022: तंबाकू के सेवन से कई जानलेवा बीमारियां होती हैं. हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. लोगों को तंबाकू से होने वाले स्वस्थ्य नुकसान के विषय में सचेत करना है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू की वजह से दुनिया भर में हर साल 8 मिलियन लोगों की मौतें होती हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानि WHO के द्वारा नो टोबैको डे की शुरुआत की गई थी. इसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे और साइड इफेक्ट को लेकर जागरुक करना था और उन्हें इस चीज के इस्तेमाल से दूर करना था.
वर्ल्ड नो टोबैको डे का महत्व (World No Tobacco Day Significance) इसी बात से लगाया जा सकता है तंबाकू की वजह से कितने लोगों की सालभर में मौत हो जाती है. तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर, दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी, दांतों की बीमारी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं.
World No Tobacco Day Theme 2022 (वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम)
हर साल यह दिन किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता है और इस वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम युवाओं पर ध्यान देते हुए रखी गई है. इस बार साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस थीम 2022 (The theme for World No Tobacco Day 2022 is) “Protect the Environment” है.
यह जनता को तंबाकू के उपयोग के खतरों, तंबाकू कंपनियों की व्यावसायिक प्रथाओं, तंबाकू महामारी से लड़ने के लिए WHO क्या कर रहा है, और दुनिया भर के लोग स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के अपने अधिकार का दावा करने और भावी पीढ़ियों की रक्षा करने के लिए क्या कर सकते हैं, के बारे में जनता को सूचित करता है.
पहली बार कब मनाया गया- History of World No Tobacco Day
साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मृत्युदर में वृद्धि को देखते हुए इसे एक महामारी माना। इसके बाद पहली बार 7 अप्रैल 1988 को WHO की वर्षगांठ पर मनाया गया और जिसके बाद हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
जानें तंबाकू से होती हैं कौन-कौन सी बीमारियां?
तंबाकू से होने वाली बीमारियों के नाम नीचे दिए गये हैं –
-कैंसर-फेफड़ों और मुंह का कैंसर होना।
-फेफड़ो का खराब होना।
-दिल की बीमारी।
-आंखों से कम दिखना।
-मुंह से दुर्गंध आना।
Name of The Month |
Month Wise Important Days Link |
January |
|
February |
|
March |
|
April |
|
May |