Latest Hindi Banking jobs   »   Banking students fail due to these...

Banking students fail due to these reasons : इन कारणों से होते हैं बैंकिंग स्टूडेंट्स असफल

 

Banking students fail due to these reasons : इन कारणों से होते हैं बैंकिंग स्टूडेंट्स असफल | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Why Students Fail in banking exam

Top Reasons Why Do Students Fail : जैसे कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना संकट के बाद एक बार फिर से परीक्षाओं को दौर शुरू हो गया. हाल ही में IBPS RRB PO PRELIMS 2020, IBPS RRB clerk prelims 2020  और IBPS PO प्रीलिम्स 2020  परीक्षा का आयोजन किया गया है. IBPS CLERK 2020 का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य बैंकिंग जॉब नोटिफिकेशन भी जारी किये गए हैं, जैसे Nainital recruitment 2020, BOI Recruitment 2020, PNB notification 2020. ऐसे में उम्मीदवारों को अपना पूरा ध्यान अब स्टडी में लगाना चाहिए. लेकिन इसके साथ यह भी जानना बहुत जरुरी है कि बैंकिंग परीक्षाओं में असफल होने के कारण क्या हैं. अगर आप आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बैठने वाले हैं तो आपके लिए यह जानकारी काफी हेल्पफुल होगी. 

इन कारणों से होते हैं बैंकिंग स्टूडेंट्स असफल
(Why Students Fail in banking exam)

बैंक परीक्षा की पूरी समझ न होना (Complete comprehension of  the exam)

बहुत से स्टूडेंट्स बैंक परीक्षाओं के लिए तैयारी तो करते हैं पर परीक्षा के बेसिक concept को नहीं समझते हैं. वह परीक्षा स्तर, प्रश्नों के type, परीक्षा पैटर्न, Expected cut off आदि को अच्छे से नहीं समझते और इन बेसिक बातों को बिना जाने परीक्षा को क्रैक करना possible नहीं हैं.

परीक्षा के बेसिक Concept कैसे  Clear करें

  • जब आप बैंकिंग या  किसी भी अन्य भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते है और उसके लिए प्रिपरेशन करते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए.
  • परीक्षा  सिलेबस को नोट  कर लें और परीक्षा पैटर्न को भी समझें.
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र जरुर देखें.
  • परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एक बार पिछले वर्षों की कट ऑफ जरुर देख लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें 

अच्छी स्ट्रेटेजी का अभाव (Lack of good strategy)

बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को, सक्सेस होने के लिए, सबसे पहले एक व्यस्थित रूप से  तैयारी की गई स्ट्रेटेजी की जरुरत होती है. किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पहले से तैयार किये हुए प्लान के बिना स्टूडेंट्स सफल नहीं हो सकते हैं. कई बार स्टूडेंट्स बिना किसी स्ट्रेटेजी और प्लान के तैयारी करनी शुरू कर देते हैं ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी प्रिपरेशन को सही दिशा नहीं दे पाते हैं. जब तक स्टूडेंट्स को यह आभास होता है बहुत देर हो चुकी होती है और स्टूडेंट्स असफल हो जाते हैं. इसलिए अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले एक स्ट्रेटेजी बनायें और फिर अपनी तैयारी को आगे बढ़ाए.

टाइम मैनेजमेंट न करना (no time management) –

जब आप बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो उनमें बिना टाइम मैनेजमेंट के सफलता नहीं प्राप्त कर सकते हैं. ज्यादातर बैंकिंग परीक्षाओं में समय के मुकाबले प्रश्नों की संख्या अधिक होती है ऐसे में आपको अच्छा स्कोर करने के लिए पहले से टाइम मैनेज करना होगा. आपको यह तय करना होगा कि कौन से प्रश्न कितने समय में हल करने हैं. लगभाग बैंक के सभी बड़ी परीक्षाओं में सेक्शन टाइमिंग भी है इसलिए प्रत्येक सेक्शन के  लिए आपको आलग-अलग आपनी क्षमता के अनुसार टाइम मैनेजमेंट करना चाहिए. टाइम मैनेजमेंट न करने की वजह से अच्छी तैयारी होने  के बाद भी कई बार स्टूडेंट्स असफल हो जाते हैं.

स्पीड और एक्यूरेसी सुधार न करना  ( lack of perfection in accuracy and speed)-

बैंक परीक्षाओं में सफलता के लिए  स्पीड और एक्यूरेसी बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसके बिना आप बैंकिंग परीक्षाओं को क्रैक नहीं कर सकते हैं. अधिकांश बैंकिंग परीक्षाओं को ऐसे डिजाईन किया गया  है कि  कम समय में अधिक प्रश्न हल करने होते हैं साथ में नेगेटिव मार्किंग भी है. इसलिए जो स्टूडेंट्स एक्यूरेसी और स्पीड पर सुधार नहीं करते हैं उन्हें असफलता का सामना करना पड़ता हैं. बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता के  लिए  क्वान और रीजनिंग दोनों में अच्छी पकड़ बहुत जरुरी है जो कैलकुलेशन की मांग करते हैं. उम्मीदवार विभिन्न type के प्रश्नों का अभ्यास तो करते हैं पर जो सबसे जरुरी है कैलकुलेशन स्पीड इम्प्रूवमेंट करना, उस पर ध्यान नहीं देते हैं. जिसकी वजह से कई बार स्टूडेंट्स को हार का सामना करना पड़ता हैं. प्रश्नों के type के साथ कैलकुलेशन स्पीड में भी सुधार करना बहुत जरुरी हैं.

बेस्ट स्टडी मटेरियल का  चुनाव न करना (Not selecting the best study material)_ –

आज मार्किट में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी मटेरियल की भरमार है, ऐसे में सही का चुनाव करना बहुत आवश्यक हो जाता हैं. कई बार उम्मीदवार सही चुनाव नहीं कर पाते कि किसकी जरुरत है और कौन सा स्टडी मटेरियल बेस्ट है और ऐसे में परीक्षा में सफलता  नहीं प्राप्त कर पाते हैं. आपको पता होना चाहिए कि आये दिन बैंकिंग परीक्षाओं में प्रश्नों  का स्तर और type बदल रहे हैं, ऐसे में आपको अपडेटेड व बेस्ट की तलाश करनी चाहिए. सालों पुराना स्टडी मटेरियल आपके किसी काम नहीं आने वाला हैं. आप अपडेटेड स्टडी मटेरियल के लिए store.adda247.com  की मदद भी ले सकते हैं. हम सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सभी प्रकार के स्टडी मटेरियल और प्रैक्टिस मटेरियल जैसे टेस्ट सीरीज, लाइव बैच, मॉक टेस्ट, बुक्स, ई बुक वीडियो कोर्स आदि उपलब्ध कराते हैं. जिनकी मदद से हजारों उम्मीदवारों ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है.

यह भी देखें – 

अच्छे से प्रैक्टिस न करना (lack of practice)-

बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता के लिए प्रैक्टिस बहुत जरुरी है. स्टडी मटेरियल से अध्ययन के बाद प्रैक्टिस मटेरियल के साथ प्रैक्टिस बहुत जरुरी है. बिना प्रैक्टिस के आप बैंक परीक्षा नहीं क्रैक नहीं कर सकते हैं. कई बार स्टूडेंट्स तैयारी करते है पर प्रैक्टिस अच्छे से नहीं करते हैं जिसकी वजह से विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को कम समय में हल करने की Capacity नहीं Develop हो पाती और असफल हो जाते हैं. सक्सेस होने  के लिए टेस्ट सीरीजमॉक टेस्ट से अभ्यास जरुर करें.

नर्वसनेस (Nervousness)

स्टूडेंट्स कई बार वास्तविक परीक्षा में नर्वस हो जाते  हैं. जिसकी वजह आते हुए प्रश्नों का भी जवाब नहीं दे पाते हैं और असफल हो जाते हैं. प्रतिस्पर्धा भी बहुत अधिक है ऐसे में छोटी सी चूक भी आपके लिए भारी पड़ जाती है. अपनी नर्वसनेस से बचने के लिए, परीक्षा से पहले अधिक से अधिक मॉक टेस्ट से अभ्यास जरुर करें. इसके आलावा किसी भी चीज का तनाव न लें. इसके लिए आप Adda247 की मदद भी ले सकते हैं.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

Banking students fail due to these reasons : इन कारणों से होते हैं बैंकिंग स्टूडेंट्स असफल | Latest Hindi Banking jobs_3.1