Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट 2020 : क्या है...

RBI असिस्टेंट 2020 : क्या है LPT टेस्ट और क्यों है जरुरी?

RBI असिस्टेंट 2020 : क्या है LPT टेस्ट और क्यों है जरुरी? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI Assistant LPT 2020: RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा 29 मार्च को आयोजित होने वाली है. मेंस में सक्सेस होने वाले योग्य उम्मीदवारों को भारत के शीर्ष बैंक में असिस्टेंट के पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा. RBI ने इस भर्ती के माध्यम से  926 रिक्त पदों में असिस्टेंट की भर्ती करेगा. इस भर्ती में किसी तरह का इंटरव्यू नहीं है पर मेंस में सफल उम्मीदवारों को LPT परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. LPT टेस्ट टेस्ट में असफल स्टूडेंट्स को इस चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया  जायेगा. इसलिए आप लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) को हलके  में नहीं ले सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि यह LPT परीक्षा क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन बैंकिग भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं होता, ऐसी में बैंकिंग भर्ती में देखा गया है कि मेंस के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) परीक्षा से स्टूडेंट्स को गुजरना पड़ता है. इसलिए आपको इसकी अच्छे से जानकारी  होनी चाहिए. RBI असिस्टेंट 2020 में LPT टेस्ट  कैसे क्वालीफाई करें? इसमें मदद करने के लिए हम यहाँ उपस्थित हुए हैं.

RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित स्टेज हैं:

  • प्रीलिम्स परीक्षा (100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा)
  • मेन्स परीक्षा (200 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा)
  • भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT)

भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) क्या है


लास्ट स्टेज अर्थात् भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार आप जिस जोन से आवेदन देते हैं वहां कि ऑफिशियल/लोकल लैंग्वेज में अच्छी पकड़ न होने से आपको चयन प्रक्रिया  से बहार किया  जा सकता है. Language Proficiency Test के माध्यम से संबंधित Zone के मूल ज्ञान का मूल्यांकन किया जायेगा. स्टूडेंट्स ने जिस जोन से आवेदन दिया है उस क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा को पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में निपुर्ण होना चाहिए. तभी आपको उस क्षेत्र में असिस्टेंट के पद पर नियुक्त किया जायेगा.

हालांकि, आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह टेस्ट बेसिक लेवल का और क्वालीफाइंग नेचर का होगा. मेरिट लिस्ट केवल मेंस परीक्षा में स्कोर किए गए अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. बैंक मौखिक(verbal) और लिखित(written) दोनों प्रकार की परीक्षा आयोजित कर सकता है.  मौखिक परिक्षण का उद्देश्य क्षेत्र में आपकी संवाद करने की क्षमता का टेस्ट लेना है.

लिखित परीक्षा में essay writing, reading comprenhension, letter writing आदि शामिल हो सकते हैं. RBI असिस्टेंट में Language Proficiency Test आयोजित करने के पीछे उद्देश्य यह है कि RBI के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के मध्य कोई communication gap नहीं है. संवाद करने में कोई समस्या न हो.

कार्यालय / क्षेत्रवार स्थानीय भाषाएँ इस प्रकार हैं
Zone Local Language
Ahmedabad Gujarati
Bengaluru Kannada
Bhopal Hindi
Bhubaneswar Oriya
Chandigarh Punjabi/Hindi
Chennai Tamil
Guwahati Assamese / Bengali / Khasi / Manipuri / Bodo / Mizo
Hyderabad Telugu
Jaipur Hindi
Jammu Urdu / Hindi / Kashmiri
Kanpur & Lucknow Hindi
Kolkata Bengali / Nepali
Mumbai Marathi / Konkani
Nagpur Marathi / Hindi
New Delhi Hindi
Patna Hindi / Maithili
Thiruvananthapuram Malayalam

Register here for more regular updates and study material

RBI असिस्टेंट 2020 : क्या है LPT टेस्ट और क्यों है जरुरी? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: