IBPS PO Salary in Hand 2020 – इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन प्रत्येक वर्ष IBPS PO भर्ती का आयोजन करता है, जिसके माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती की भर्ती की जाती है. ऑफिसियल नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाता है. आज कल बैंकिंग सेक्टर युवाओं के बीच बहुत अधिक लोक प्रिय हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण हैं बैंक जॉब में मिलने वाली सुविधाएं और पे स्केल. किसी भी जॉब को करने से पहले उम्मीदवार उसकी सैलरी जरुर जानना चाहते हैं. बैंक में मिलने वाली अच्छी सैलरी ही स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा आपनी तरफ आकर्षित करती हैं. इसलिए अगर आप बैंकिंग में करियर शुरू करना चाहते हैं तो हम यहाँ बतायेगे कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी कितना कमाता है? इस लेख में, हम IBPS PO के वेतन और अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें :
- जानिये, COVID 19 से जुड़ा हर पहलू, हर जानकारी
- SEBI Grade A ऑफिसर सैलरी, जॉब प्रोफाइल, करियर ग्रोथ
- क्या है Write-off और Loan Waiver में अंतर
- Corona Vaccine : क्या है लेटेस्ट अपडेट, Remdesivir के पॉजिटिव रिजल्ट्स
IBPS PO वेतन और अन्य भत्ते:
IBPS PO Basic Pay: IBPS PO के लिए बेसिक वेतन मान (10 वीं Bipartite settlement के अनुसार) रुपये 23700 है – (980 x 7) – 30560 – (1145 x 2) – 32850 – (1310 x 7) – 42020. यह IBPS PO के मूल वेतन 7 वर्षों के बाद है – IBPS PO की 30,560 बेसिक सैलरी 7 + 2 साल के बाद – रु 32,850 IBPS PO की बेसिक सैलरी 7 + 2 + 7 साल के बाद – 42,020 रुपये होगी.
IBPS PO House Rent Allowance (HRA): हाउस रेंट, अलाउंस पोस्टिंग के स्थान के अनुसार भिन्न होता है और आमतौर पर अलग अलग शहरों के प्रकार (यानी, महानगरों, बड़े शहरों या अन्य स्थानों) के आधार पर मूल वेतन का 9.0% या 8.0% या 7.0% होता है.
IBPS PO Dearness Allowance (DA): IIBPS PO अपने अधिकारियों को महंगाई भत्ता (DA) प्रदान करता है और कर्मचारियों को मूल वेतन के प्रतिशत के रूप में दिया जाता है (जनवरी 2016 में, यह मूल वेतन का लगभग 39.8% था). यह महंगाई भत्ता भारत सरकार के Statistics और Program Implementation मंत्रालय द्वारा प्रकाशित अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक डेटा(All India Consumer Price Index Data) के आधार पर हर तीन महीने में संशोधित किया जाता है.
IBPS PO Special Allowance (SA): यह भत्ता हाल ही में वेतन में जोड़ा गया है और यह मूल वेतन का लगभग 7.75% है. यह 01.01.2016 से लागू हुआ.
IBPS PO City Compensatory allowance: यह अलग-अलग शहर में भिन्न होता है और शहर के प्रकार के आधार पर, यह 0%, 3% या 4% हो सकता है.
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुछ अन्य भत्ते जैसे: यात्रा भत्ता, समाचार पत्र प्रतिपूर्ति, चिकित्सा सहायता, नई पेंशन योजना के तहत लाभ भी दिए जाते हैं. कुल मिलाकर अगर हम योग करें तो वेतन 35,000+ रुपये हो सकता है.
IBPS PO की पदोन्नति नीति
इस पद पर कार्य करने वाले उम्मीदवारों के पास career growth ने अनेक अवसर होते हैं. पदोन्नति नीति के मामलों के बारे में बैंक वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए समान दिशानिर्देशों का पालन करते हैं. पदोन्नति के मामले में दो दो चैनल हैं यानी मेरिट चैनल और सामान्य चैनल.
Promotional Channels
JMGS I (जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I) में नियुक्त अधिकारी या बैंकों में probationary officers का वेतन 23700 Rs. से लेकर 42020 Rs. होता है.
प्रोबेशनरी ऑफिसर की ग्रोथ के साथ सैलरी और अन्य सुविधाएं भी बढ़ती हैं.
MMGS II (Middle Management Grade Scale II): वेतन 31705 से 45950 के बीच.
MMGS II (Middle Management Grade Scale III): वेतन 42020 से 51490 के बीच.
SMGS IV (Senior Management Grade Scale IV): वेतन 50030 से 59170 के बीच.
SMGS V (Senior Management Grade Scale V): वेतन 59170 से 66070 के बीच.
Frequently Asked Questions: IBPS PO Salary
Q. IBPS PO की बेसिक सैलरी क्या है?
Ans. बेसिक सैलरी 23700 / – है.
Q. क्या IBPS PO वेतन RBI ग्रेड-B अधिकारी से अधिक है?
Ans.TIBPS PO का वेतन RBI Grade-B officer के वेतन से थोड़ा कम है.
Q. IBPS PO की चयन प्रक्रिया क्या है?
Ans. तीन चरणों में Prelims, Mains और Interview.
Q. क्या IBPS PO परीक्षा कठिन है?
Ans. IBPS PO सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा में से एक है, लेकिन सही शुरुआत के साथ आप आसानी से इसे क्रैक कर सकते हैं.
Practice With,