Weekly Current Affairs One-Liners
आज-कल आए दिन कोई न कोई परीक्षा होती रहती है और उम्मीदवार कन्फुज रहते है कि वे कैसे करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की तैयारी? क्या -क्या knowledge होनी चाहिए GA सेक्शन को क्लियर करने के लिए… आपके इन्हीं सवालों का जवाब है वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स (Weekly Current Affairs One-Liners). यह competitive examinations की तैयारी को बेस्ट करने में बहुत important role निभाता है और इसलिए, उम्मीदवारों को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करते समय इस विषय पर पूरा ध्यान देना आवश्यक है। दुनिया भर में होने वाली दैनिक घटनाओं के बारे में उम्मीदवारों की जागरूकता का मूल्यांकन करने के लिए बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “General Awareness” का एक सेक्शन शामिल होता है। Hindi Bankersadda आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं.
Weekly Current Affairs One-Liners PDF in Hindi
वाह! करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी कर ली हैं? अरे नहीं एक-दो टॉपिक रह गए हैं, नहीं- नहीं सभी टॉपिक कवर कर लिए हैं… कोई बात नहीं… टेंशन मत लीजिए Adda247 आपके लिए आपकी इन्हीं उलझनों को दूर करने के लिए आपके लिए हर सप्ताह लेकर आता है वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स (Weekly Current Affairs One-Liners), जिसकी सहायता से आप अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं और आज के इस आर्टिकल में बैंकर्सअड्डा फिर हाजिर है आपके सामने पिछले सप्ताह की महत्त्वपूर्ण चर्चित खबरों के साथ तो जुड़ें रहे आज के इस आर्टिकल के साथ…
Weekly One-Liners सभी प्रकार के महत्वपूर्ण समाचार आप तक पहुंचाता है। नीचे 12 से 18 सितंबर 2022 तक के करेंट अफेयर्स की PDF दी जा रही है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स पिछले सप्ताह चर्चा में रही बड़ी खबरों की सूची को नीचे पढ़ सकते है:
- 74th Primetime Emmy Awards 2022
- US Open 2022 Concludes
- SIIMA Awards 2022
- Hindi Diwas 2022
- ICC Player of the month award
To revise the current affairs of 12th to 18th September 2022, click on the below link to download the PDF:
Download the Weekly One-Liners from 12th to 18th September 2022
You may also like to read:
17th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam