Latest Hindi Banking jobs   »   COVID 19 | All India Lockdown...

COVID 19 | All India Lockdown | इस मुश्किल दौर में करें समय का सदुपयोग, मिलेगी सफलता

COVID 19 | All India Lockdown | इस मुश्किल दौर में करें समय का सदुपयोग, मिलेगी सफलता | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Utilize this difficult time and get success
हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनियां हैं, अब तक लाखों लोगों में COVID 19 पॉजिटिव पाया गया है. पर इस समय आपको संयम से काम लेना चाहिए. इस समय घबराने का समय नहीं है. आपको इससे बचाव के लिए उचित उपाय करने चाहिए. सरकार सख्त फैसले ले रही है और आपको घर में रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में आपको घर में रह कर इस खतरनाक वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. खुद पर भरोसा रखिये कि आप इस  विपरीत परिस्थिति में खुद को कमजोर नहीं होने देंगे. अगर आपको खुद पर भरोसा है और हम सब एक साथ इस भयानक बीमारी के खिलाफ लड़ते हैं, तो सफलता अवश्य मिलेगी.

इस मुश्किल दौर में घर पर रहना ही COVID 19 के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई हैं. ऐसे में इस समय का कैसे आप उपयोग करते हैं यह आप पर निर्भर करता है. जो स्टूडेंट्स स्कूल. कॉलेज में हैं या किसी भी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें इस समय का  सदुपयोग करना चाहिए. इसके दो लाभ हैं  पहला तो कि आप bored नहीं होंगे. दूसरा आप खुद को सफलता के  लिए तैयार कर पाएंगे. आप सभी स्टूडेट्स को इस  समय का उपयोग अध्ययन में करना चाहिए. नॉलेज एक ऐसी संपत्ति है, जो कभी ख़त्म नहीं होती. साथ में अगर आप लाइफ में सक्सेस प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस समय का उपयोग ज्ञान अर्जित करने में करना चाहिए. 
अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं या आगे कभी किसी भी बैंकिंग, सरकारी परीक्षा में बैठने वाले हैं और सस्फलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रिपरेशन जारी रखनी चाहिए. इस समय बहार नहीं जाना तो क्या हुआ. आप ऑनलाइन क्लासेज की मदद से घर पर भी तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफार्म adda247 की मदद भी आप ले सकते हैं
यह जो समय आपको मिला है, उसे व्यर्थ में जाया न होने दें. उपयोग करें. समय कभी वापस नहीं आता हैं. ये जो समय आपको मिला है, हम जानते हैं कि भयंकर महामारी का  परिणाम है. पर अगर आप इसका सभी से लाभ उठाते हैं तो यह नेगेटिव टाइम भी आपके लिए पॉजिटिव हो सकता हैं. भूल जाइये दुनियां में क्या चल रहा है. बस इतना समझ लीजिये कि आपको यह एक अवसर दिया गया है कि घर पर रह कर कुछ आप कुछ बड़ा कर सकें. 
हर सिक्के के दो पहलु होते हैं, यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किसी नजर से किसी चीज के लेते हैं. मुश्किल समय में सकारात्मक दृष्टि से देखने वाले  लोग, जीवन के मार्ग सफलता अवश्य प्राप्त करते हैं. बुद्धिमान लोग अक्सर मुसीबत को चुनौती की तरह लेते हैं और डट कर उनका सामना करते हैं. ऐसे में आपको भी इस मुश्किल घड़ी का फ़ायदा उठाना चाहिए और  घर में रह कर आगे की लड़ाई के  लिए खुद को तैयार करना चाहिए.  

यह भी पढ़े –
COVID 19 | All India Lockdown | इस मुश्किल दौर में करें समय का सदुपयोग, मिलेगी सफलता | Latest Hindi Banking jobs_3.1