Latest Hindi Banking jobs   »   IAS Previous Year Question Papers –...

IAS Previous Year Question Papers – गत वर्ष के प्रश्नपत्रों से करें अभ्यास

IAS Previous Year Question Papers – गत वर्ष के प्रश्नपत्रों से करें अभ्यास | Latest Hindi Banking jobs_2.1
संघ लोक सेवा आयोग 20 मई को UPSC 2020 प्रीलिम्स की revised exam date की घोषणा कर सकता है. यह पहली बार है जब  UPSC की परीक्षा स्थगित हो हुई है. cornavirus के  बढ़ते संकट के चलते स्कूल, कॉलेज, से लेकर सभी competitive exam को postpone किया गया है. पर परीक्षाओं को स्थगित किया गया है कैंसिल नहीं किया गया है. इस लिए आपको प्रिपरेशन जारी रखनी चाहिए, स्थगित की गई सभी भर्ती प्रक्रियाओं का आयोजन आगामी कुछ महीनों में किया जा सकता है. कोरोना संकट में एक बार काबू पाते ही इन परीक्षाओं को आयोजित किया जायेगा. इस लेख के माध्यम से हम  IAS के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे आपको परीक्षा स्तर और प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी. IAS Previous Year Question Papers से आभ्यास करने से आपको अपनी प्रिपरेशन का एनालिसिस करने में भी मदद मिलेगी.

Previous Year Question Papers

Year Paper 1 Paper 2
2019 G.S PDF CSAT PDF


Previous Year Papers के माध्यम से प्रैक्टिस क्यों जरुरी है?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है.
  • स्टडी के लिए clear vision देता है.
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में मदद मिलती है.
  • आपकी प्रिपरेशन की स्थति को समझने में मदद करता है.
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है.
  • आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है.
  • उम्मीदवारों को पिछले 10 वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करना चाहिए, इससे आपके exam clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है.

Practice with,

IAS Previous Year Question Papers – गत वर्ष के प्रश्नपत्रों से करें अभ्यास | Latest Hindi Banking jobs_3.1