Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO भर्ती 2025

UPSC EPFO Recruitment 2025: UPSC में EO/AO और APFC भर्ती के लिए 18 अगस्त से पहले करें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

UPSC EPFO Recruitment 2025, जानें पूरी डिटेल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में EO/AO और APFC पदों के लिए UPSC EPFO भर्ती 2025 अधिसूचना जारी कर दी है। UPSC EPFO भर्ती 2025 उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में प्रतिष्ठित पद पर कार्य करना चाहते हैं। आप यहाँ UPSC EPFO भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UPSC EPFO Recruitment 2025 Notification PDF

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में कुल 230 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों में शामिल हैं:

  • एनफोर्समेंट ऑफिसर (ईओ) / अकाउंट्स ऑफिसर (एओ) के लिए 156 रिक्तियां
  • असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) के लिए 74 रिक्तियां

आपको बता दें कि UPSC EPFO भर्ती 2025 नोटिफिकेशन PDF में भर्ती संबंधी पूरी जानकारी दी गई है, जिसमे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी कवर है. कैंडिडेट नीचे दिए लिंक से UPSC EPFO भर्ती 2025 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते है.

UPSC EPFO Recruitment 2025 Official Notification PDF


UPSC EPFO Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • शोर्ट नोटिफिकेशन जारी: 22 जुलाई 2025

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 29 जुलाई 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025


UPSC EPFO Apply Online Direct Link – यहाँ से करें आवेदन

UPSC EPFO भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन लिंक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 29 जुलाई 2025 को दोपहर 12:00 बजे से एक्टिव कर दिया गया है. UPSC EPFO भर्ती 2025 के इच्छुक एवं पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in के माध्यम से या नीचे दिए लिंक से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

UPSC EPFO ऑनलाइन आवेदन डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है ताकि आक्को कही जाना न पड़े, साथ ही सलाह दी जाती है की किसी तकनीकी अन्य परेशानी से बचने के लिए कैंडिडेट को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए-

Click Here to Apply Online for UPSC EPFO Recruitment 2025 (Link Active Now)

सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय सभी विवरणों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें, क्योंकि किसी भी गलत जानकारी के आधार पर उनका आवेदन कंप्यूटर आधारित शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से अस्वीकृत किया जा सकता है और आयोग द्वारा उन्हें प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।

UPSC EPFO भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

  2. “Online Recruitment Application (ORA)” सेक्शन पर क्लिक करें।

  3. EPFO भर्ती लिंक चुनें और रजिस्ट्रेशन करें।

  4. आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।

  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  6. फॉर्म जमा कर प्रिंट आउट लें।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट और अन्य आवश्यक दस्तावेज आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। इंटरव्यू की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

UPSC EPFO Recruitment 2025 – इन पदों पर होगी भर्ती

UPSC द्वारा जारी EPFO EO/AO और APFC भर्ती 2025 युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए तैयारी शुरू करने का यह बिल्कुल सही समय है। परीक्षा की कठिनाई को ध्यान में रखते हुए अभी से ही एक ठोस रणनीति बनाकर पढ़ाई शुरू करें, आगे बढ़ने से पहले नीचे टेबल में UPSC EPFO भर्ती 2025 के बारे में महत्वपूर्ण डिटेल देख सकते है.

UPSC EPFO Vacancy 2025

  • EO/ AO – 156
  • APFC – 74

 

UPSC EPFO Recruitment 2025: UPSC में EO/AO और APFC भर्ती के लिए 18 अगस्त से पहले करें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

UPSC EPFO भर्ती 2025 के लिए कितनी वैकेंसी निकली है?

UPSC EPFO भर्ती 2025 के लिएकुल 230 पदों पर भर्ती होगी – EO/AO (150) और APFC (80) पद शामिल हैं।

UPSC EPFO भर्ती 2025 के आवेदन की तारीख क्या है?

UPSC EPFO भर्ती 2025 के आवेदन 29 जुलाई 2025 से शुरू है और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है.

क्या ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं?

हां, किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

EPFO का इंटरव्यू किस भाषा में होता है?

इंटरव्यू अंग्रेज़ी/हिंदी दोनों भाषाओं में दिया जा सकता है.

EPFO परीक्षा का सिलेबस क्या है?

EPFO परीक्षा का सिलेबस में सामान्य अध्ययन, भारतीय संविधान, श्रम कानून, लेखांकन, करेंट अफेयर्स आदि।

Rakhi Test Prime Sale
About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: