नाम – अलंकार परिदा
योग्यता – VSSUT,बुरला से Mechanical Engineering में BTech और MTech.
स्थान: कत्तैक,ओडिशा
सफलता- Union Bank of India में PO के पद पर चयनित
आइए मै अपनी कहानी शुरू करता हूँ जैसा कि मैं एक अच्छा छात्र था, मैंने इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की हैं लेकिन समय गुजरने के साथ मुझे एहसास हुआ कि मुझे वाकई इंजीनियरिंग में दिलचस्पी नहीं है. मैंने कैंपस सिलेक्शन के किसी भी परीक्षा में भाग नहीं लिया. मैंने कॉलेज के अंतिम वर्ष में गेट परीक्षा(GATE exam)पास की और उसी वर्ष मैंने MTech.करना शुरू कर दिया. MTech.करने का मेरा मुख्य उद्देश्य इसे बैक-अप विकल्प के रूप में रखना था. मेरी मुख्य रुचि सरकारी नौकरियों में थी, MTech. पूरा करने के बाद मैंने 2016 की बैंकिंग परीक्षा का फॉर्म फिल करने का फैसला किया. मैं सिर्फ IBPS PO.को छोड़कर बाकि सभी बैंकिंग परीक्षाओं में असफल रहा.
यहां उनकी एक सूची है:-
SBI PO:- यह मेरे जीवन की पहली बैंकिंग परीक्षा थी. मैं बिना किसी online mock test का अभ्यास किए बिना इस परीक्षा में बैठा था. यह मेरे लिए बहुत बड़ी गलती साबित हुई. इस परीक्षा से हमे यह एहसास हुआ कि बैंकिंग परीक्षाओं को पास करने के लिए स्पीड और एक्यूरेसी की आवश्यकता है. मैं prelims में सिर्फ 38 प्रश्नों का उत्तर दे सका और मैंने 36 अंक अर्जित किए. मेरा एकमात्र प्लस पॉइंट यह था कि मेरी एक्यूरेसी अच्छी थी. SBI PO prelim में असफल रहने के बाद मैं थोड़ी देर के लिए निराश हो गया. मैंने तैयारी छोड़ दी. मैंने सोचा कि बैंकिंग में प्रतियोगिता बहुत ही कठिन, कड़ी मेहनत वाली और इसमें उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा हैं. फिर मैंने सोचा कि मुझे एक प्राइवेट कॉलेज में लेक्चरर बनने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन सितंबर के मध्य में मैंने फैसला किया कि मुझे सरकारी नौकरी करने का सपना नहीं छोड़ना चाहिए और मैंने फिर से एक नई उर्जा के साथ तैयारी करना शुरू कर दिया फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी स्पीड को सुधारने के लिए कई online tests का अभ्यास करना चाहिए जिसकी मुझमें कमी भी थी फिर मैंने विभिन्न साइटों से नियमित रूप से online tests का अभ्यास करना शुरू कर दिया और अनुभव के लिए आने वाली सभी परीक्षाओं के फॉर्म भर कर इनकी परीक्षाओं में भाग लेने लगा, ये परीक्षाएं इस प्रकार से हैं …………..
IBPS PO prelims: prelims को 60.5 अंक से पास किया.
BOM clerk: मैं, इस परीक्षा में असफल रहा और इसकी कट-ऑफ के आस-पास भी नही था.
IBPS RRB PO prelims: मैं इस परीक्षा में 46 अंक प्राप्त कर असफल रहा जबकि इसकी-ऑफ लगभग 59 थी
IBPS RRB clerk prelims: इस परीक्षा में 56 अंक प्राप्त कर असफल रहा जबकि इसकी कट-ऑफ लगभग 67 थी.
इस प्रकार मैंने prelim में पास होने के बाद भी इसके mains pariksha के लिए और अधिक कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया. मेरी कड़ी मेहनत मुख्यतः GA और computer पर केंद्रित थी क्योंकि मैं इन दो विषयों में कमज़ोर था. फिर मैं..
IBPS PO mains: इस परीक्षा में 73.75 अंको से सफल हुआ (कट-ऑफ 52.5)
IBPS clerk prelims: इस परीक्षा में 73.25 अंको से सफल हुआ (कट-ऑफ 70.5)
RBI assistant prelims: इस परीक्षा में 77 अंक प्राप्त किये और लगभग 2 अंको से असफल रहा (कट-ऑफ 79)
RBI assistant prelims: इस परीक्षा में 77 अंक प्राप्त किये और लगभग 2 अंको से असफल रहा (कट-ऑफ 79)
IBPS clerk mains: इस परीक्षा में 36.32 अंक प्राप्त कर असफल रहा (कट-ऑफ 38.78)
IBPS clerk mains परीक्षा में बैठने के बाद मुझे पता चला कि मेरा प्रदर्शन उस परीक्षा में अच्छा नहीं रहा इसलिए मेरे लिए IBPS PO ही एकमात्र उम्मीद थी इसलिए मैंने इंटरव्यू के नियम और शिष्टाचार के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो देखना शुरू कर दिया और इन्टरनेट पर अलग-अलग आर्टिकल पढ़ने का फैसला किया. IBPS PO के इंटरव्यू के लिए Bankersadda interview capsule बहुत ही सहायक सिद्ध हुआ. फिर 9 फ़रवरी, मेरे इंटरव्यू का दिन आया. इंटरव्यू में उन्होंने मुझसे मुश्किल प्रश्न पूछे, मैं उनमें से लगभग आधे प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सका लेकिन मुझे लगा कि मेरा व्यक्तित्व अच्छा होने के कारण मैं सफलता प्राप्त करने में सफल हुआ था. मैंने IBPS PO इंटरव्यू में 63 अंक प्राप्त किये अंतिम अंक 42.1 थे और मै Union Bank of India में PO के तौर पर चयनित हुआ. मेरी तैयारी काफी हद तक इंटरनेट पर निर्भर थी मैं कम से कम किताबों का अध्ययन करता था अंत में मै आपसे यह कहना चाहूँगा कि बुद्धिमानी से कड़ी मेहनत करना ही मेरी सफलता की कुंजी है और जो भी होता है वह अच्छे के लिए होता है…………….