प्रिय विद्यार्थियों,
जैसा की आप सभी जानते हैं की बहुप्रतीक्षित CDS अधिसूचना जारी की जा चुकी है और यह परीक्षा नवम्बर में आयोजित की जायेगी. वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए कुछ महीने पहले से तैयारी कर रहे हैं उन्होंने इसके लिए अपनी आधारभूत तैयारी पूरी कर ली होगी, लेकिन कुछ विद्यार्थियों के मन में अधिसूचना, परिवर्तित पैटर्न और परीक्षा को लेकर कई संदेह होंगे. जैसा कि ADDA247 हमेशा हमेशा कुछ नए और नवचार के साथ आता हैं, हमने हाल ही में अपना नया पोर्टल defence.adda247.com लांच किया है जो आपको डिफेन्स परीक्षा की तैयारी करने में सहायता करेगा. यदि आपके मन में डिफेन्स परीक्षा से संबंधित कोई भी संदेह है तो आप हमारे साथ 31 अगस्त को Adda247 Tweet Chat Session में जुड़ सकते हैं, और अपने सभी संदेहों को डोर कर सकते हैं.
#Winwithadda247
Follow us on Twitter @adda247live
और यदि आप Adda247 के साथ करना चाहते हैं और हमारे साथ अपने करियर को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इनके संदर्भ में भी हमसे कोई भी प्रश्न कर सकते हैं यह सत्र 4 p.m. शुरू होगा 5 p.m पर समाप्त होगा. इस एक घंटे के सत्र के दौरान हम डिफेन्स परीक्षा और Adda247 में कार्य करने से संबंधित आप सभी के प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे. तो विद्यार्थियों भूलना नहीं, आज ठीक 4 p.m. बजे Adda247 Twitter Page पर!!
Adda247 Tweet Chat Session For Defence Recruitment & Job Opportunities At Adda247
You may also like to read:-





IPPB GDS रिजल्ट 2025 आउट: राज्यवार मेरिट...
Jharkhand Police Vacancy 2025: 23,673 खा...
RRB NTPC Under Graduate 2025: रेलवे ने ब...


