RRB PO and Clerk Exam 2017 के लिए बैठने की व्यवस्था के प्रश्न
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति जिनके नाम राहुल, राज, अतुल, सुमन, श्याम, अमान और करण है के जन्म-दिवस समान वर्ष के अलग-अलग सात महीनो अर्थात फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में आते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग अभिनेता और अभिनेत्रियाँ अर्थात रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, दीपिका, काजोल, सलमान खान और अमीर खान पसंद है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
अमान का जन्मदिवस उस महीने में है जिसमे 30 से अधिक दिन है. केवल एक व्यक्ति का जन्मदिवस अमान और उस व्यक्ति के जन्मदिवस के मध्य में है जिसे रणवीर सिंह पसंद है. करण और अतुल दोनों का जन्मदिवस, रणवीर सिंह को पसंद करने वाले व्यक्ति जन्मदिवस वाले महीने के बाद है. करण का जन्मदिवस उस महीने में नहीं है जिसमे 30 दिन है. वह व्यक्ति जिसे शहीद कपूर पसंद है उसका जन्मदिवस उस महीने में है जिसमे 30 से कम दिन होते है. केवल तीन व्यक्तियों का जन्मदिवस, शहीद कपूर को पसंद करने वाले व्यक्ति तथा आमिर खान को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य आता है. केवल दो व्यक्तियों का जन्मदिवस, करण तथा दीपिका को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य आता है. सुमन का जन्मदिवस, दीपिका को पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाद आता है. केवल दो व्यक्तियों का जन्मदिवस सुमन और श्याम के मध्य आता है. राहुल का जन्मदिवस, रणवीर कपूर को पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले आता है. करण का जन्मदिवस, अतुल के ठीक पहले आता है. अतुल को सलमान खान पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा महिना करण के जन्मदिवस का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) मार्च
(b) नवंबर
(c) फरवरी
(d) अक्टूबर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. दी गयी व्यवस्था में, यदि शहीद कपूर का संबंध अप्रैल से है और दीपिका का संबंध सितम्बर से है, तो इसी प्रकार राहुल किस से सम्बंधित है?
(a) मार्च
(b) अक्टूबर
(c) नवंबर
(d)इनमे से कोई नहीं
(e) सितम्बर
Q3. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति क्रमशः अप्रैल और नवम्बर का प्रतिनिधित्व करते है?
(a) राहुल, सुमन
(b) राहुल, अमन
(c) अतुल, राज
(d) राज, अतुल
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्नलिखित में से कितने व्यक्तियों का जन्मदिवस श्याम और रणवीर सिंह को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य आते है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q5. अतुल को निम्न में से कौन सा अभिनेता या अभिनेत्री पसंद है?
(a) शाहीद कपूर
(b) काजोल
(c) रणवीर सिंह
(d) राहुल
(e) रणबीर सिंह
Directions (6-10):निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्य्यन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात मित्र, जिनका नाम मोहित, पीयूष, विकास, श्याम, राहुल, नमन और विपुल है. यह सात अलग-अलग हॉलीवुड मूवी अर्थात वंडर वुमन, बैटमैन बिगेन, आयरन मैन 3, बेबी, बेयवाच, थॉर रैग्नोरेक और सिविल वॉर पसंद करते है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में करते हो. यह यह अलग-अलग दिन जिम क्लब जाते है, सोमवार से रविवार (समान सप्ताह में).
राहुल, गुरुवार को जिम जाता है. केवल एक व्यक्ति राहुल और बेयवाच पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य जिम जाता है.मोहित, बेयवाच पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाद जिम जाता है. केवल तीन व्यक्ति मोहित और आयरन मैन 3 पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य जिम जाते है. केवल दो व्यक्ति, आयरन मैन 3 पसंद करने वाले व्यक्ति और नमन के मध्य जिम जाते है. वह व्यक्ति जिसे सिविल वॉर पसंद है, नमन से पहले जिम जाता है परन्तु गुरुवार के बाद जिम जाता है. दो से अधिक व्यक्ति, सिविल वॉर पसंद करने वाले व्यक्ति तथा विकास के मध्य जिम क्लब जाते है. वह व्यक्ति जिसे वंडर वीमेन पसंद है, थॉर रैग्नोरेक के ठीक पहले जिम जायेगा. वह व्यक्ति जिसे बेबी पसंद है, पियूष के ठीक पहले जिम क्लब जाता है. श्याम, मंगलवार को जिम क्लब नहीं जाता है.
Q6. निम्नलिखित में से किसे बैटमैन बिगेन पसंद है?
(a) विकास
(b) श्याम
(c) मोहित
(d) राहुल
(e) विपुल
Q7. नीचे दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) राहुल –मंगलवार
(b) श्याम-सोमवार
(c) पियूष-रविवार
(d) मोहित-शुक्रवार
(e) नमन-शनिवार
Q8. निम्नलिखित में से क्या श्याम के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) श्याम, विकास के ठीक बाद जिम जाता है.
(b) श्याम को आयरन मैन 3 पसंद है.
(c) केवल दो व्यक्ति श्याम और विकास के मध्य जिम क्लब जाते है.
(d)सभी कथन सत्य है.
(e)श्याम,रविवार को जिम जाता है.
Q9. निम्नलिखित में से कौन सी मूवी राहुल को पसंद है?
(a) आयरन मैन 3
(b)वंडर वीमेन
(c) थॉर रैग्नोरेक
(d) बेबी
(e) सिविल वॉर
Q10. यदि एक निश्चित आधार पर पियूष का संबंध बेयवाच पसंद करने वाले व्यक्ति से है और विकास का संबंध थॉर रैग्नोरेक पसंद करने वाले व्यक्ति से है, इसी प्रकार नमन का संबंध किस से होगा?
(a) वह व्यक्ति जिसे बैटमैन बिगेन पसंद है.
(b) वह व्यक्ति जिसे बेबी पसंद है.
(c) वह व्यक्ति जिसे आयरन मैन 3 पसंद है.
(d) वह व्यक्ति जिसे वंडर वीमेन पसंद है.
(e) वह व्यक्ति जिसे सिविल वॉर पसंद है.
Directions (11-15):निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
नौ व्यक्ति अमान, बिपुल, विपुल, दुर्गेश, अक्षय, फैज़ल, गौरव, हर्ष और राहुल एक ईमारत में रहते है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. ईमारत में नौ तल है और केवल एक व्यक्ति एक तल पर रहता है. इस ईमारत का भुतल की तल संख्या 1 है, और इससे उपर के तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार और इमारत के सबसे उपर का तल नौवां तल है. इनमें से प्रत्येक के पास एक कार है, और प्रत्येक कार का भिन्न रंग है, अर्थात नीला, ग्रे, सफेद, काला, पीला, हरा, लाल, नारंगी और गुलाबी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
हर्ष के पास काले रंग की कार है और वह एक सम संख्या वाले तल पर रहता है. अमान, हर्ष के नीचे किसी सम संख्या वाले तल पर रहता है. वह व्यक्ति जिसे पास नारंगी रंग की कार है वो चौथे तल पर रहता है. अक्षय, दूसरे तल पर रहता है और उसके पास सफ़ेद रंग की कार है. वह व्यक्ति जिसके पास गुलाबी रंग की कार है, तीसरे तल पर रहता है. अमान के पास हरे रंग की कार नहीं है. लाल और काले रंग की कार वाले व्यक्तियों के तल के मध्य केवल दो तल स्थित है. विपुल के पास ग्रे रंग की कार है. विपुल और गौरव के तल के मध्य तीन तल स्थित है. दुर्गेश, राहुल के तल के ठीक उपर के तल पर रहता है. फैज़ल और गौरव के तल के मध्य केवल एक तल स्थित है, जोकि गुलाबी रंग पसंद नहीं करता है. फैज़ल के पास गुलाबी रंग की कार नहीं है. वह व्यक्ति जिसके पास नीली कार है, वह इमारत के सबसे उपर के तल पर रहता है. फैज़ल को भूतल पर नहीं रहता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या. 7 पर रहता है?
(a)अमान
(b) बिपुल
(c) दुर्गेश
(d) अक्षय
(e) फैज़ल
Q12. कितने व्यक्ति दुर्गेश और हर्ष के मध्य रहते है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या 5 पर रहता है?
(a) दुर्गेश
(b) फैज़ल
(c) अक्षय
(d) अमान
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14.निम्नलिखित में से कौन नौवें तल पर रहता है?
(a) गौरव
(b)बिपुल
(c) अमान
(d) विपुल
(e) दुर्गेश
Q15. कितने व्यक्ति अमान और विपुल के मध्य रहते है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक
(e) इनमे से कोई नहीं