Latest Hindi Banking jobs   »   BSCB Recruitment 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव...

BSCB Recruitment 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट (Multipurpose) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज

BSCB Recruitment 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट (Multipurpose) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Recruitment For 200 Assistant (Multipurpose) Posts In BSCB |  बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती BSCB Recruitment 2021 |  बिहार के 11 जिलों के बैंक में भर्ती, जानें सैलरी और आवेदन की डिटेल्स

Bihar Bank Recruitment 2021:  बिहार के 11 जिलों के बैंकों में 200 असिस्टेंट (Multipurpose) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आपके पास आखिरी मौक़ा है, क्योंकि आज आवेदन की लास्ट डेट है. अगर  आपने अभी तक बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BSCB) ने असिस्टेंट (मल्टी-पर्पस) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये, क्योंकि उम्मीदवार 26 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में कुल 200 पद और बिहार के 11 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में असिस्टेंट (Multipurpose) के लिए विज्ञापन जारी किया गया हैं। इन जिलों में 11 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (पाटलिपुत्र, गोपालगंज, सासाराम, भागलपुर, आरा, बेतिया, औरंगाबाद, नवादा, सीतामढ, रोहिका, पूर्णिया) को शामिल किया गया है, जिनमे भर्ती की जायेगी  


बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Bihar State Co-Operative Bank)
 को रजिस्ट्रार को-आपरेटिव सोसाइटीज  बिहार, पटना द्वारा बिहार सहकारी समितियां (संशोधन) 2008,  चैप्टर VI-D की धारा 44AV (D) के तहत आदेश संख्या T 5196 दिनांक 14-11-2013 बिहार में स्वयं और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में सीधी भर्ती की सुविधा के लिए नोडल एजेंसी के रूप में अधिकृत किया गया है।

Online
Registration of Application

09/03/2021 to
26/03/2021

Payment of
Fees online

09/03/2021 to
26/03/2021

Online
Examination Dates

April
(Tentative)

BSCB Recruitment 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट (Multipurpose) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज | Latest Hindi Banking jobs_4.1

BSCB Recruitment 2021: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने 200 सहायक (बहुउद्देशीय)

BSCB Recruitment 2021: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने 200 सहायक (बहुउद्देशीय) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. BSCB Job के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Bihar State Cooperative Bank के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लेनी चाहिए , जिन्हें हम इस आर्टिकल में दे रहे हैं. 

Important Dates For BSCB Job

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 11-03-2021
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 26-03-2021

बिहार के इन बैंकों में कुल 200 पद खाली
बिहार एससीबी सहायक भर्ती 2021 के विज्ञापन नंबर 7251 के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 200 रिक्त भरे जाएंगे। इनमें 11 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (पाटलिपुत्र, गोपालगंज, सासाराम, भागलपुर, आरा, बेतिया, औरंगाबाद, नवादा, सीतामढ, रोहिका, पूर्णिया) में कुल 181 पद और बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट के कुल 19 रिक्त पद शामिल हैं।

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड 2021: शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री, या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता। कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है। कंप्यूटर एप्लिकेशन (DCA) में बेसिक डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड 2021: Examination Fees

Rs.550/- (Five hundred fifty only)- For SC/ST/PhD
Rs750./- (Seven hundred fifty only)- For Gen. OBC and others.

बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड 2021: परीक्षा पैटर्न

Pattern of Online Preliminary Examination

S. No. 

Subjects

No. Of Questions

Maximum Marks

Duration

1

English Language

30

30

20 minutes

2

Reasoning

35

35

20 minutes

3

Quantitative Aptitude

35

35

20 minutes

Total

100

100

60 minutes

Pattern of Online Main Examination

S. No. 

Subjects

No. Of Questions

Maximum Marks

Duration

1

Reasoning

40

40

35 minutes

2

Computer Knowledge

40

40

20 minutes

3

General Awareness

40

40

20 minutes

4

English
Language/Hindi
Language (Optional)

40

40

35 minutes

5

Quantitative Aptitude

40

40

35 minutes

Total

200

200

150 minutes

Click Here to View the Official Notification

Click Here to Apply Online

adda247

BSCB Recruitment 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट (Multipurpose) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज | Latest Hindi Banking jobs_6.1