IBPS RRB परीक्षा 2017 के लिए Test of the Day
Q1. नकदी और मार्केटिंग उपकरणों जैसे अन्य नकदी की उपलब्धता, जो खरीदारी और निवेश में उपयोगी हैं आमतौर पर __________ के रूप में जाने जाते है?
Q2. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीज डीलर्स ऑटोमेटेड कोटेशन सिस्टम (NASDAQ) में सूचीबद्ध पहली भारतीय कंपनी कौन सी थी?
Q3. विशेष आहरण अधिकार (SDR) पूरक और विदेशी मुद्रा विनिमय आरक्षित परिसंपत्तियां किसके द्वारा परिभाषित और अनुरक्षित है –
Q4. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर क्या नाम दिया गया था?
Q5. एसबीआई दिवस कब मनाया जाता है-
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीढ़ी रेखा में एक समान दूरी पर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी विभिन्न महीनों में पैदा हुए थे अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
B अगस्त और जुलाई के महीने में पैदा नहीं हुआ है. E जुलाई के महीने में पैदा नहीं हुआ है. वह जिसका जन्मदिन मार्च में है वह A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. A और C के मध्य एक व्यक्ति बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन मार्च में आता है और वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जनवरी में आता है उनके मध्य तीन से अधिक व्यक्ति हैं. H, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्मदिन फ़रवरी में आता है. C, G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्मदिन जून के महीने में है, वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन अप्रैल के महीने में है वह उस व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है जिसका जन्मदिन जुलाई के महीने में है. C का जन्मदिन मार्च के महीने में नहीं है. G और F के मध्य यह दो व्यक्ति बैठे हैं F का जन्मदिन मई महीने में है.
Q6. H निम्नलिखित में से किस महीने में पैदा हुआ था?
Q7. अगस्त के महीने में कौन पैदा हुआ था?
Q8. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के सबसे अंतिम छोर पर बैठा है?
Q9. निम्नलिखित में से कौन B के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
Q10. E निम्नलिखित में से किस महीने में पैदा हुआ था?
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q11. 33, 39, 57, 87, 129, ?
Q12. 19, 26, 40, 68, 124, ?
Q13. 43, 69, 58, 84, 73, ?
Q14. 2.5, 4, ?, 10, 14.5, 20, 26.5
Q15. 13, 20, 39, 78, 145, ?
Directions (16-20): In each question, the word at the top is used in five different ways, numbered to (A) to (E), Choose the option in which the usage of the word is INCORRECT or INAPPROPRIATE.
Q16. Laugh
To dismiss something or someone as ridiculous or laughable
laugh off something-to act as if something is not important to you-
laugh something off-to treat a serious problem lightly by laughing at it.
Q17. Look
look at (something)- to have (something bad or unpleasant) as a problem or possibility
look back - to think about something in the past look at (something)-to have (something bad or unpleasant) as a problem or possibility
look at (someone or something)-to think about or consider (something or someone)
look around/round or look around/round (a place) -to go through a place in order to see what is there : to explore a place
Q18. Write
write back or write (someone) back-to send someone a letter, e-mail, etc., in response to one that was sent to you
write (something) down or write down (something)-to write (something) on a piece of paper
write in - to send a letter to a newspaper, a company, the government, etc., to express an opinion or to ask a question
write (someone) in or write in (someone) US : to vote for (someone who is not on the official list of candidates) by writing that person's name in a special place on the ballot
write (something) into (something)-to add (something new) to a contract, law, etc.
write (something) off or write off (something)-to say officially that (money that is owed to you) will not be paid or does not need to be paid
Q19. Work
work on (someone) : to try to influence or persuade (someone) to do something
work (someone) over-to hurt (someone) by hitting, kicking, etc.
work (someone) up : to make (someone) feel very angry, excited, upset, etc.
Q20. Get
get ahead -to become more successful
get along-to be or remain friendly
get at (something or someone) : to reach (something or someone)
get away -to go away from a place
get back -to return to a place after going away
get by-to do enough or to do well enough to avoid failure