Latest Hindi Banking jobs   »   Sectional Test of Quantitative Aptitude For...

Sectional Test of Quantitative Aptitude For Indian Bank Exam 2018 | Take the Test Now!! | In Hindi

Sectional Test of Quantitative Aptitude For Indian Bank Exam 2018 | Take the Test Now!! | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
इंडियन बैंक की प्राथमिक परीक्षा 6 अक्टूबर 2018 को आयोजित की जाएगी. एसबीआई और आईबीपीएस परीक्षाओं के विपरीत, इस परीक्षा के लिए विभागीय समय का कोई प्रावधान नहीं है. तो आप अपने अनुसार परीक्षा में पूछे गए तीन खण्डों का प्रयास कर सकते हैं. छात्र जो मात्रात्मक योग्यता अनुभाग पर अतिरिक्त समय बिताना चाहते थे, वे बेहद निराश थे जब एसबीआई ने प्रारंभिक स्तर की परीक्षा के लिए विभागीय समय की अवधारणा पेश की. अब इस परीक्षा में कोई विभागीय समय नहीं है, आप आसानी से उन अतिरिक्त मिनटों को इस अनुभाग में दे सकते हैं जो आपको इस खंड में महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर सकता है.
इस बात को ध्यान में रखिये की बिना सैंपल मोक्स के अभ्यास के आप बैंकिंग परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. जब ऑनलाइन परीक्षा की बात आती है तो विषय का ज्ञान काफी नहीं है, आपको अपनी सटीकता को बेहतर करना होगा और अधिकतम अभ्यास करना होगा ताकि आप परीक्षा के दौरान कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रश्नों को हल कर सकें. तो Adda247 द्वारा 30 सितम्बर को प्रदान किये जा रहे सन्डे चैलेंज का अभ्यास कीजिये. यह मात्रात्मक योग्यता अनुभाग का विभागीय टेस्ट है आपको केवल कूपन कोड SUNDAY का प्रयोग करना है और फिर आप इस टेस्ट को दे सकते हैं

यह टेस्ट न केवल आपको अपनी तैयारी की समीक्षा करने में मदद करेगा बल्कि यह आपको वास्तविक परीक्षा के लिए भी तैयार करेगा, इस से आपको अपने मजबूत व कमजोर टॉपिक को जान्ने में मदद प्राप्त होगी. आप अपनी कमजोर कड़ियों पर कार्य कीजिये और उन्हें अपनी मजबूत कड़ियाँ बनाने का प्रयास कीजिये. और जब आप इन दोनों को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करना सीख जायेंगे तो समझ जाईये की आप परीक्षा के लिए तैयार हो चुके हैं. 6 अक्टूबर 2018 को Indian Bank PO Prelims Examination में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को हमारी ओर से शुभकामनाएं.

You may also like to read:

 Sectional Test of Quantitative Aptitude For Indian Bank Exam 2018 | Take the Test Now!! | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1      Sectional Test of Quantitative Aptitude For Indian Bank Exam 2018 | Take the Test Now!! | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *