Latest Hindi Banking jobs   »   Success Story – IBPS RRB PO...

Success Story – IBPS RRB PO 2016

Success Story – IBPS RRB PO 2016 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Name: कोमल अनिल जैसवाल
From: नागपुर
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक अधिकारी स्केल -1 में चयनित



मैं 2013 में अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर ली थी. 2013 और 2014 में मैंने जो भी बैंक परीक्षा दी उन सभी में फ़ैल हो गयी
मैं निराशा महसूस कर रही थी और सारी आशा खो चुकी थी. मेरे दोस्त श्री मुकेश येनचिलवार ने मुझे प्रोत्साहित किया और मुझे निराशा से निकलने में बहुत मदद की2015 में उन्होंने मुझे Bankers adda के बारे में बताया.उस दिन से मैंने Bankers adda रोज युस करना शुरू कर दिया. मैंने करंट अफेयर्स से अपने आप को अपडेट किया. इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स के नोट्स बनाये, और Bankers adda की प्रत्येक क्विज को हल किया. मैं आपको अपनी जर्नी के बारे में बताती हूँ :
2013 से 
2013- फ़ैल 
2014- फ़ैल 
2015- IBPS Clerk mains पास नहीं हुआ
2016- SBI clerk Mains पास नहीं हुआ
2016-IBPS PO Prelimnary Exam 2  अंक से पास नहीं हुआ
2016- IBPS RRB PO Prelimnary और Mains exam पास किया और साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था और “अंत में” मुझे महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक में चयनित किया  गया. 


जब मुझे अपना कॉल लेटर मिला, तो मैं डर गयी थी


मैं सभी बैंकिंग की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को Bankers adda का मोक टेस्ट हल करने का सुझाव दूंगी( जोकि बिलकुल नए पैटर्न पर आधारित है),Career power टेस्ट सीरीज और Bankers Adda  द्वारा प्रदान किए गए संशोधित वीडियो ने मुझे अपनी परीक्षा पास करने में बहुत मदद की. Bankers adda app ने मेरे किसी प्रश्न को हल करने के समय को इम्प्रूव करने में बहुत मदद की.


और अंततः मैं Bankers adda टीम की वास्तव में आभारी हूं जो लगातार छात्रों की सफलता के लिए प्रयास कर रहे हैं. यह साईट सच में बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत सहायक है.

“Success is the sum of several small efforts”

Success Story – IBPS RRB PO 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1       Success Story – IBPS RRB PO 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Success Story – IBPS RRB PO 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1