स्टेटिक जीके प्रश्न और उत्तर 2020
स्टेटिक जीके अवेयरनेस सेक्शन जनरल अवेयरनेस सेक्शन का एक पार्ट है और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इस विषय पर ध्यान केन्द्रित करना ही बेहद आवश्यक है. इसके साथ ही आपको banking awareness और general awareness पढ़ने भी ज़रूरी हैं. Hindi Bankersadda, आगामी सभी परीक्षाओं के लिए General Awareness क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आगामी परीक्षाओं के सामान्य जागरूकता अनुभाग में आपकी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए हम आपको 16 सितम्बर, 2020 के स्टेटिक जीके अवेयरनेस क्विज प्रदान कर रहे हैं. जो “विश्व व्यापार संगठन, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, अडानी पोर्ट्स, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क” विषय पर आधारित है..
Q1. विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization) जनरल काउंसिल ने मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान को “ऑब्जर्वर” का दर्जा दिए जाने की घोषणा की है। तुर्कमेनिस्तान की मुद्रा क्या है?
(a) पेसो
(b) मानात
(c) रूबल
(d) टका
(e) रुपिया
Q2. मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ गणराज्य अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 87 वां देश बन गया है। निकारागुआ के राष्ट्रपति का नाम बताइए।
(a) डैनियल ओर्टेगा
(b) रोसारियो मुरिलो
(c) अनास्तासियो सोमोजा देबले
(d) वायलेट चमोरो
(e) हम्बर्टो ओर्टेगा
Q3. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports) द्वारा कृष्णापटनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। निम्नलिखित में से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) कौशल श्रीवास्तव
(b) प्रवीण महाजन
(c) संगीता वर्मा
(d) भगवंत सिंह बिश्नोई
(e) अशोक कुमार गुप्ता
Q4. भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘Insta Click Savings Account’ सेवा की शुरूआत की है। बैंक ऑफ बड़ौदा के वर्तमान MD और CEO का नाम बताइए।
(a) संजीव चड्ढा
(b) नजीब शाह
(c) प्रणब के. दास
(d) अजीत कुमार
(e) जॉन जोसेफ
Q5. एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को वित्तीय सेवाओं पर प्रशिक्षित करने और उन्हें इस क्षेत्र में रोजगार तलाशने और उद्यमी बनने में मदद करने के लिए सहयोग किया है। निम्नलिखित में से एयरटेल पेमेंट्स बैंक के वर्तमान MD और CEO कौन हैं?
(a) आर.सी. मिश्रा
(b) सुकुमार शंकर
(c) तरुण रॉय
(d) अनुब्रत विश्वास
(e) जसजीत सिंह
Q6. डिजिटल भुगतान दिग्गज Amazon Pay ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप Acko जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में वाहन बीमा लॉन्च किया है। Acko जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) बेंगलुरु
(e) गांधीनगर
Q7. माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (MFIN) ने आलोक मिश्रा को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक नियुक्त किया है। MFIN का मुख्यालय कहाँ है?
(a) देहरादून
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) गुड़गांव
(e) दिल्ली
Q8. पूरे भारत में किस दिन को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 23 जुलाई
(b) 24 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 26 जुलाई
(e) 27 जुलाई
Q9. भारतीय 4 × 400 मिक्स रिले टीम के जकार्ता 2018 एशियाई खेलों के रजत पदक को स्वर्ण पदक में बदल दिया गया है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) एम. जयरामन
(b) एस. शिंघल
(c) सुमित दत्त माजुमर
(d) एस.डी. मोहिले
(e) एडिले जे. सुमिरवाला
Q10. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा चलाई जा रही ‘कुम्हागर शक्तिकरण योजना’ के तहत, 100 प्रशिक्षित कारीगरों को 100 इलेक्ट्रिक पॉटर व्हील वितरित किए। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के वर्तमान अध्यक्ष का नाम बताइए।
(a) एम. के. जुत्शी
(b) आर. गोपालनाथन
(c) विनय कुमार सक्सेना
(d) बी.सी. रस्तोगी
(e) के.के. द्विवेदी
Q11. भारत सरकार ने उत्तर कोरिया को तपेदिक रोधी दवाओं (anti-tuberculosis medicine) के रूप में लगभग 1 मिलियन अमरीकी डालर की चिकित्सा सहायता करने की घोषणा की है। उत्तर कोरिया की राजधानी क्या है?
(a) प्योंगयांग
(b) हमहूंग
(c) नैम्पो
(d) चोंगजिन
(e) वॉनसन
Q12. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 82 वां स्थापना दिवस किस दिन मनाया गया।
(a) 27 जुलाई
(b) 28 जुलाई
(c) 29 जुलाई
(d) 30 जुलाई
(e) 31 जुलाई
Q13. प्रत्येक वर्ष किस दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 30 जुलाई
(b) 22 जुलाई
(c) 21 जुलाई
(d) 26 जुलाई
(e) 10 जुलाई
Q14. तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति बेंजामिन उम्कापा (Benjamin Mkapa) का निधन हो गया है। तंजानिया की राजधानी क्या है?
(a) म्वंजा
(b) डोडोमा
(c) मबीये
(d) ताँगा
(e) मोरोगोरो
Q15. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM-K) कोझिकोड स्थित इनक्यूबेटेड स्टार्टअप Qual5 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कलाई पर पहने जाने वाले हैंड बैंड “Veli Band” को विकसित किया है, IIM-K के वर्तमान अध्यक्ष का नाम बताइए।
(a) ए. वेल्लयन
(b) मंगेश एस. कुंभारे
(c) राजेंद्रनाथ तीयू
(d) हरधनकर्मी
(e) प्रवरकरबाद
SOLUTIONS:
S1. Ans.(b)
Sol. The manat is the currency of Turkmenistan. It was introduced on 1 November 1993, replacing the Russian ruble.
S2. Ans.(a)
Sol. Daniel Ortega Saavedra is a Nicaraguan politician serving as President of Nicaragua since 2007.
S3. Ans.(e)
Sol. Ashok Kumar Gupta, a 1981 Batch IAS officer, joined the Competition Commission of India as Chairperson in November, 2018.
S4. Ans.(a)
Sol. SanjivChadha is Managing Director/CEO at Bank of Baroda.
S5. Ans.(d)
Sol. Airtel Payments Bank appoints ex-ICICI executive AnubrataBiswas as MD, CEO.
S6. Ans.(a)
Sol. Mumbai, Maharashtra is the Headquarters of Acko General Insurance Ltd.
S7. Ans.(d)
Sol. Gurgaon, Haryana is the Headquarters of Microfinance Institutions Network (MFIN).
S8. Ans.(a)
Sol. National Broadcasting Day is observed on 23rd July all over India.
S9. Ans.(e)
Sol. Adille J. Sumariwalla is the present President of Athletics Federation of India.
S10. Ans.(c)
Sol. Vinai Kumar Saxena is the present Chairman of Khadi and Village Industries Commission.
S11. Ans.(a)
Sol. Pyongyang is the Capital of North Korea.
S12. Ans.(a)
Sol. The 82nd Raising Day of Central Reserve Police Force was observed on 27 July 2020. The CRPF was founded as Crown Representative’s Police on July 27, 1939 and became the Central Reserve Police Force (CRPF) on the enactment of the CRPF Act on December 28, 1949.
S13. Ans.(d)
Sol. Kargil Vijay Diwas is observed on 26th July every year. On this day, the country remembers the extreme valour, sacrifice and exemplary courage of Indian soldiers during the 1999 Kargil war.
S14. Ans.(b)
Sol. Dodoma City, is the national capital of Tanzania and the capital of Dodoma Region, with a population of 410,956.
S15. Ans.(a)
Sol. A. Vellayan is the present chairman of Indian Institute of Management Kozhikode.
You may also like to read:
- Current Affairs & Daily GK Updates 2020
- Latest GK and Current Affairs Questions With Answers For All Bank Exam
- SBI Clerk Result 2020
- Bihar Board 12th Result 2020
- NEET Admit Card 2020
16 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!