Latest Hindi Banking jobs   »   SSC Selection Post Exam Analysis

SSC Selection Post Exam Analysis 24 जुलाई 2025, जानें पेपर का स्तर और पूछे गए सवाल

SSC Selection Post Exam Analysis 24 July 2025 Shift 1, Check Difficulty level

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 24 जुलाई 2025 को SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा का सफल आयोजन किया। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर मैट्रिक, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट स्तर के 2423 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इस आर्टिकल में हम आपको पहले शिफ्ट का सेक्शन-वाइज विश्लेषण (Shift 1 Exam Analysis) देंगे, जिसमें पेपर का कठिनाई स्तर, पूछे गए सवाल, गुड अटेम्प्ट्स और एग्जाम ट्रेंड्स शामिल हैं।

NOTE: आपको बता दें कि इस बार कैंडिडेट ने नया इंटरफेस पहली बार इस परीक्षा में देखा होगा, जिससे परीक्षार्थियों को कुछ अलग अनुभव भी हुआ.

SSC Selection Post Phase 13 Exam Shift Timings

शिफ्ट रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा समय
शिफ्ट 1 7:00 AM 9:30 AM – 10:30 AM
शिफ्ट 2 11:00 AM 1:30 PM – 2:30 PM
शिफ्ट 3 3:00 PM 5:30 PM – 6:30 PM

SSC Selection Post Exam Analysis 2025, Difficulty Level

परीक्षा का कठिनाई स्तर (Shift 1)

विषय कठिनाई स्तर
सामान्य बुद्धिमत्ता आसान से मध्यम
सामान्य जागरूकता मध्यम
गणितीय अभियोग्यता मध्यम
अंग्रेजी भाषा आसान

SSC Selection Post Phase 13 Exam Analysis 2025 (Section-Wise)

SSC Selection Post Phase 13 परीक्षा 2025 में कुल चार विषय शामिल हैं: सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence), सामान्य जागरूकता (General Awareness), गणितीय अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) और अंग्रेजी भाषा (English Language)। इस सेक्शन-वाइज परीक्षा विश्लेषण के माध्यम से आप अपनी परीक्षा प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं, जिससे अगली शिफ्ट्स की तैयारी करते समय आप अपनी कमजोरियों और मजबूत पक्षों को बेहतर समझ पाएंगे। लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको सभी विषयों का पूरा विश्लेषण मिल सके.

SSC Selection Post Phase 13 Exam Analysis for General Awareness

सामान्य जागरूकता सेक्शन में पूछे गए प्रमुख सवाल

  • कन्नौज युद्ध किसके बीच हुआ? → शेरशाह सूरी और हुमायूं

  • Article 21 – राइट टू प्राइवेसी

  • PM उज्ज्वला योजना

  • यूनेस्को साइट से संबंधित सवाल

  • लोदी वंश की स्थापना किसने की?

  • मोहेंजो-दारो का ग्रेट बाथ किससे बना था?

  • कुचिपुड़ी और यक्षगान नृत्य किस राज्य से संबंधित हैं?

  • अरुणाचल प्रदेश की जनसंख्या घनत्व

  • PM स्वनिधि योजना

  • इंडियन रेलवे से जुड़ा पहला ट्रेन सवाल

  • INC का पूर्ण स्वराज प्रस्ताव

SSC Selection Post Phase 13 Exam Analysis – सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence)

  • कोडेड ब्लड रिलेशन

  • मिरर इमेज, एम्बेडेड फिगर्स

  • Venn Diagram

  • सिलोसिज़्म, स्टेटमेंट-कनक्लूज़न

  • मिसिंग नंबर, अल्फाबेट सीरीज

  • सेट बेस्ड एनालॉजी, डायस

SSC Selection Post Phase 13 Exam Analysis – गणित (Quantitative Aptitude)

  • 80% सवाल Arithmetic से

  • sin A + cos A दिया गया था, tan A + cot A निकालना था

  • दो लेनदेन में दिए गए प्रॉफिट परसेंटेज से ओवरऑल प्रॉफिट निकालना

  • सिंपल इंटरेस्ट पर आधारित सवाल

  • डिस्काउंट से जुड़ा तुलना आधारित सवाल

  • Time & Work का सवाल जिसमें A और B ने मिलकर काम शुरू किया

SSC Selection Post Phase 13 Exam Analysis for English Language

  • Synonym of Adundent
  • Active- Passive related question
  • Antonym of Assemble
  • Verb and Adjective Related error
  • Cloze Test – source (The Hindu)
  • idiom – snake in the grass
  • idiom – leaps and bounds
  • Comprehension related to folk dance in India

SSC Selection Post Phase 13 Previous Year Paper PDF

 

SSC Exam Calendar 2025–26 – Check Here

SSC Selection Post Phase 13 Exam Pattern 2025

SSC Selection Post Phase 13 Exam Pattern 2025
Subject Number of Questions Maximum Marks
General Intelligence 25 Questions 50 Marks
General Awareness 25 Questions 50 Marks
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) 25 Questions 50 Marks
English Language (Basic Knowledge) 25 Questions 50 Marks
Total 100 Questions 200 Marks

SSC Selection Post Phase 13 की पहली शिफ्ट का परीक्षा विश्लेषण दर्शाता है कि पेपर मध्यम स्तर का था, और प्रश्न समसामयिक घटनाओं के साथ-साथ बेसिक कॉन्सेप्ट पर आधारित थे। यदि आपकी आगामी शिफ्ट में परीक्षा है, तो इस विश्लेषण को ध्यान से पढ़ें और इन्हीं टॉपिक्स पर फोकस करें।

FAQs

SSC Selection Post Phase 13 Exam 2025 का स्तर कैसा था?

SSC Selection Post Phase 13 परीक्षा कि पहली शिफ्ट का पेपर आसान से मध्यम स्तर का था.

SSC Selection Post Phase 13 परीक्षा में सामान्य जागरूकता में कौन-कौन से टॉपिक से सवाल पूछे गए?

SSC Selection Post Phase 13 परीक्षा में सामान्य जागरूकता से इतिहास, भूगोल, आर्टिकल 21, योजनाएं, नृत्य, विज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल थें

SSC Selection Post Phase 13 का परीक्षा पैटर्न क्या है?

SSC Selection Post Phase 13 परीक्षा पैटर्न में चार विषयों में 25-25 प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक के, कुल 100 प्रश्न और 200 अंक

SSC Selection Post Phase 13 परीक्षा का समय कितना है?

SSC Selection Post Phase 13 परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित है.

Test Prime
About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.