SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट और अगले चरण की जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज बहुप्रतीक्षित SSC GD Constable Result 2025 जारी कर दिया है। लाखों अभ्यर्थियों के इंतजार के बाद आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट PDF के रूप में जारी किया है। इस PDF में उन उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं, जिन्होंने अगले चरण — मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) के लिए क्वालिफाई किया है।
आयोग द्वारा जारी रिजल्ट लिस्ट में उम्मीदवार अपने रोल नंबर या नाम के माध्यम से अपनी क्वालिफिकेशन स्थिति (Qualification Status) की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही SSC ने पांच अलग-अलग लिस्ट जारी की हैं — उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सभी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC GD Result 2025 PDF Download Links
|
SSC GD Result 2025 PDF |
|
| SSC GD Result List 1 | Click to Check |
| SSC GD Result List 2 | Click to Check |
| SSC GD Result List 3 | Click to Check |
| SSC GD Result List 4 | Click to Check |
| SSC GD Result List 5 | Click to Check |
SSC GD Medical Examination 2025: अगला चरण
जिन अभ्यर्थियों ने CBT (Computer Based Test) और PET/PST (Physical Test) में सफलता प्राप्त की है, उन्हें अब Medical Examination Round के लिए बुलाया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) किया जाएगा।
मेडिकल टेस्ट में जांचे जाने वाले प्रमुख बिंदु:
-
उम्मीदवार की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य मानक (Medical Fitness & Health Standards)
-
आंखों की रोशनी, ऊंचाई, सीने का माप आदि की जांच
-
सभी उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज और फोटो आईडी प्रूफ लेकर आना होगा
-
यदि कोई उम्मीदवार “अनफिट” पाया जाता है, तो उसे Review Medical Examination (RME) का मौका दिया जाएगा
SSC GD Final Selection 2025: आगे क्या होगा?
मेडिकल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का नाम अंतिम मेरिट लिस्ट (Final Merit List) में शामिल किया जाएगा।
अंतिम चयन निम्नलिखित कारकों पर आधारित होगा —
- सभी चरणों में प्रदर्शन
- श्रेणीवार (Category-wise) कट-ऑफ अंक
- मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
SSC GD Result 2025: विशेषज्ञों की राय
एग्जाम एनालिस्ट्स के अनुसार, इस बार का कट-ऑफ पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा उच्च (Higher) रहने की संभावना है, क्योंकि परीक्षा में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ी है। उम्मीदवारों को अब मेडिकल टेस्ट की तैयारी और दस्तावेजों की जांच पर फोकस करना चाहिए।


Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ...
PNB LBO Recruitment 2025: लास्ट डेट बढ़ी...
OICL AO Recruitment 2025: 300 पदों पर नि...


