SSC CHSL 2025: 3131 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप C के कुल 3,131 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में Lower Division Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA), Data Entry Operator (DEO) जैसे पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 23 जून से 18 जुलाई 2025 तक ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
SSC CHSL 2025 Notification PDF जारी: डाउनलोड करें आधिकारिक सूचना पत्र
SSC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, CHSL 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जारी कर दिया है, जिसे कैंडिडेट अब नीचे दिए दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है-
इस नोटिफिकेशन PDF में शामिल हैं:
- पदों की संख्या और श्रेणीवार विवरण
- पात्रता मानदंड (आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता)
- आवेदन की तिथि और अंतिम तिथि
- परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
- चयन प्रक्रिया और दस्तावेज़ सत्यापन से जुड़ी जानकारी
- वेतनमान और सेवा शर्तें
SSC CHSL 2025 Notification जारी हो चुकी है! इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके तुरंत नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे Apply Online फॉर्म भर सकते हैं:
SSC CHSL 2025 Notification PDF
महत्वपूर्ण तिथियां (SSC CHSL 2025)
प्रक्रिया | तिथि |
---|---|
आवेदन प्रारंभ | 23 जून 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 18 जुलाई 2025 (रात्रि 11 बजे तक) |
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 19 जुलाई 2025 (रात्रि 11 बजे तक) |
करेक्शन विंडो | 23 से 24 जुलाई 2025 (रात्रि 11 बजे तक) |
टियर-I परीक्षा (CBT) | 8 से 18 सितंबर 2025 |
टियर-II परीक्षा (CBT) | फरवरी-मार्च 2026 |
SSC CHSL 2025 कुल रिक्तियों का विवरण
इस बार SSC CHSL 2025 परीक्षा के जरिए लगभग 3,131 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम पद संख्या में संशोधन हो सकता है और कैटेगरी-वाइज ब्रेकअप की जानकारी नोटिफिकेशन PDF में देख सकते है-
SSC CHSL 2025 पात्रता मानदंड
आयु सीमा (01 जनवरी 2026 के अनुसार):
-
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
-
अधिकतम आयु: 27 वर्ष
अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
SSC CHSL शैक्षणिक योग्यता:
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
DEO (Ministry of Culture, Food, SSC) | 12वीं (विज्ञान संकाय) + गणित अनिवार्य विषय |
LDC/JSA, अन्य DEO | 12वीं पास |
जो उम्मीदवार 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 1 जनवरी 2026 तक योग्यता पूरी करनी होगी।
SSC CHSL आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर लॉगइन करके या नीचे दिए लिंक से सीधे CHSL Examination 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय दस्तावेज़, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य होगा। हालाँकि उम्मीदवारों को सफ्लाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया पर आगे बढ़ने से पहले SSC CHSLभर्ती नोटिफिकेशन PDF को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए-
SSC CHSL 2025 Apply Online link (Active Now)
SSC CHSL आवेदन शुल्क
श्रेणी | शुल्क |
---|---|
सामान्य / ओबीसी / EWS | ₹100/- |
SC / ST / PwBD / महिला / ESM | निशुल्क |
SSC CHSL 2025 चयन प्रक्रिया
SSC CHSL 2025 परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी:
-
Tier-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
-
Tier-II: CBT + स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट
अंतिम चयन मेरिट के आधार पर होगा, जिसमें टियर-I और टियर-II के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा।