Latest Hindi Banking jobs   »   SEBI Grade A परीक्षा ऑनलाइन आवेदन...

SEBI Grade A परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 2020 Extended – 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन

SEBI Grade A परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 2020 Extended – 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SEBI Grade A Exam 2020 Postponed: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने  ग्रेड A ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को कोरोना लॉकडाउन के चलते एक बार फिर से बढ़ा दिया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल से 31 मई कर दिया गया है. अब उम्मीदवार 31 मई तक इस भर्ती के  लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस नोटिस में सेबी ने परीक्षा तिथियों से सम्बंधित कोई नई तिथियाँ नहीं जारी की हैं. इस साल SEBI ने इस भर्ती के लिए 147 रिक्तियां जारी की हैं

इससे पहले भी SEBI ने एक PDF के माध्यम से नोटिस जारी किया  है, जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि SEBI ग्रेड A ऑफिसर चरण -1 परीक्षा 4 जुलाई 2020 तक और चरण -2 परीक्षा 23 अगस्त 2020 को आयोजित करेगी.


SEBI Officer Grade A Last Date to Apply Online Extended to 31 May- NEW NOTICE

SEBI Recruitment 2020 Rescheduled- OLD NOTICE





Practice with,
SEBI Grade A परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 2020 Extended – 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Security and Exchange Board of India’s की वेबसाइट Sebi.gov.in में करियर का ऑफिसियल पोर्टल अभी ओपन नहीं हो रहा है. ओपन होते ही हम यहाँ bankersadda  में लिंक अपडेट कर देंगे, आप ऑफिसियल नोटिस का pdf यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा सम्बन्धी नए अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें. इस समय परिस्थति विपरीत हैं पर ऐसे में घबराएं नहीं, इस समय का फ़ायदा उठायें और सक्सेस के लिए खुद को तैयार करें.

SEBI ग्रेड A परीक्षा 2020 Postponed- Check New Schedule

Activity Earlier Rescheduled
On line Application and Payment of Fee March 07, 2020 to April 30, 2020 March 07, 2020 to May 31, 2020
Phase – I On-line Examination April 12, 2020 Tentative July 04, 2020 (may get rescheduled)
Phase – II On-line Examination* May 03, 2020 Tentative August 23, 2020 (may get rescheduled)

Check Official Notification of SEBI Assistant Manager 2020
* सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के द्वितीय चरण के पेपर 2 को अलग से आयोजित किया जाएगा, जिसका विवरण SEBI की वेबसाइट (www.sebi.gov.in) पर समय पर  उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Direct Link to Apply Online for SEBI Assistant Manager 2020

SEBI Grade A Officer Paper-1 (Phase-1) 2020 : कैसे करें क्रैक


SEBI Recruitment 2020: पद और रिक्तियां

कुल रिक्तियां 147 हैं (including backlogs).

  • General Stream- 80
  • Legal Stream- 34
  • Information Technology Stream- 22
  • Engineering (Civil)- 1
  • Engineering (Electrical)- 4
  • Research- 5
  • Official Language- 1


Frequently Asked Questions- SEBI ग्रेड A परीक्षा 2020

Q. SEBI ऑफिसर ग्रेड A भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की extended date क्या है?
SEBI ने ग्रेड A ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब अंतिम तिथि 31 मई 2020 है.

Q. सेबी ग्रेड A अधिकारी चरण- I परीक्षा कब होगी?
नए शेड्यूल के अनुसार, SEBI ऑफिसर्स ग्रेड A 2020 भर्ती की चरण I परीक्षा 4 जुलाई 2020 को होगी.

Q. सेबी ग्रेड A अधिकारी चरण- II परीक्षा कब होगी?
नए शेड्यूल के अनुसार, SEBI ऑफिसर्स ग्रेड A 2020 भर्ती की चरण- II परीक्षा 23 अगस्त 2020 को होगी.

Q. इस वर्ष के सेबी ऑफिसर ग्रेड A भर्ती में कितनी रिक्तियां हैं?
इस साल सेबी ने इस भर्ती के लिए 147 रिक्तियां जारी की हैं.

Q. सेबी ने अपनी भर्ती परीक्षा क्यों स्थगित कर दी है?

कोरोनोवायरस के प्रभाव के कारण SEBI और अन्य संस्थान अपनी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर रहे हैं





Practice with,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *