1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 28th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 28th October – Puzzle & Seating Arrangement

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 28th October – Puzzle & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPIC: Puzzle & Seating Arrangement

Directions (1-5): जानकारी का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख है जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख है। N और M एक दूसरे के दाएं से पांचवें स्थान पर बैठे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। L और K एक दूसरे के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। Q, N के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, L के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। K, O के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। अंतिम छोर पर बैठे दोनों व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। R, L के बाईं ओर बैठा है और दोनों एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। Q दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। एक साथ बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) Q

(b) K

(c) M

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म पंक्ति के छोर पर बैठे हैं? 

(a) Q, L

(b) R, K

(c) O, P

(d) L, R

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. K के दाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो 

(b) तीन से अधिक 

(c) तीन 

(d) एक 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से कौन Q के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) L

(b) N

(c) M

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  

(a) K

(b) N

(c) R

(d) O

(e) P


Directions (6-10): जानकारी का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

T, U, V, W, X, Y और Z सात मित्र हैं, जो सात मंजिला इमारत में रहते हैं। पहली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 7 है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग शहर अर्थात् रीवा, सतना, इलाहाबाद, बोकारो, कुरुक्षेत्र, करनाल और चंडीगढ़ से संबंधित है, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो।

चंडीगढ़ से सम्बंधित व्यक्ति T के ऊपर रहता है। Z पांचवीं मंजिल पर रहता है। ना तो X और ना ही Z सतना से सम्बंधित है। जिन मंजिलों पर X और V रहते हैं, उनके मध्य दो मंजिलें हैं। करनाल से सम्बंधित व्यक्ति सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है। कुरुक्षेत्र से सम्बंधित व्यक्ति X के ठीक ऊपर रहता है। V एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। Y इलाहाबाद से सम्बंधित है। U और सतना से सम्बंधित व्यक्ति के बीच केवल एक मंजिल है। T और रीवा से सम्बंधित व्यक्ति के बीच तीन मंजिल हैं। Z और X बोकारो से सम्बंधित नहीं हैं।


Q6. रीवा से कौन सम्बंधित है?

(a) V

(b) W

(c) X  

(d) Z  

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह समसंख्या वाली मंजिल पर रहते हैं? 

(a) V, X, Y

(b) U, W, Z

(c) Y, X, Z 

(d) V, U, Y 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं? 

(a) T एक समसंख्या वाली मंजिल पर रहता है। 

(b) रीवा और चंडीगढ़ से सम्बंधित व्यक्तियों के मध्य दो मंजिलें हैं। 

(c) सतना से सम्बंधित व्यक्ति W के नीचे रहता है। 

(d) कोई भी सत्य नहीं है 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. Y और T के मध्य कितनी मंजिलें हैं?

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) कोई नहीं   

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है?

(a) Y

(b) V

(c) W  

(d) X   

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये।

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज पर बैठे है, कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। D, G के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और H के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, A जो B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, लेकिन F का निकटतम पड़ोसी नहीं है। H बाहर की ओर उन्मुख है। F, G के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D और F एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। D, G के समान दिशा की ओर उन्मुख है। A और C केंद्र की ओर उन्मुख है। G के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। F केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है।


Q11. C के दाएं से गिनने पर D और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन 

(b) दो 

(c) चार 

(d) एक  

(e) कोई नहीं 


Q12. निम्नलिखित में से कौन G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) E

(b) C

(c) H

(d) D

(e) A


Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है, वह एक ज्ञात कीजिये जो उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

 (a) A

(b) D

(c) C

(d) E

(e) G


Q14. H के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है?

(a) F

(b) A

(c) D

(d) B

(e) C


Q15. यदि A और B अपना स्थान एक-दूसरे से बदलते हैं, तो A के बाएँ से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) C

(b) F 

(c) E

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Solutions

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 28th October – Puzzle & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 28th October – Puzzle & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 28th October – Puzzle & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_7.1