Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Salary Structure: जानिए इन...

SBI PO Salary Structure: जानिए इन हैंड सैलेरी, स्ट्रक्चर, जॉब प्रोफाइल, भत्ते

 SBI PO Salary Structure: जानिए इन हैंड सैलेरी, स्ट्रक्चर, जॉब प्रोफाइल, भत्ते | Latest Hindi Banking jobs_3.1
SBI PO Salary 2020: In hand Salary, Structure, Job Profile, Perks in Hindi | 

हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी ने SBI PO के लिए आवेदन कर दिया होगा. और अब तैयारी भी शुरू कर दी होगी. यह भारत की सबसे अधिक डिमांड वाली banking job है, जिसका सबसे बड़ा कारण  SBI PO Salary, Structure, Job Profile, Perks माने जाते हैं. इसके साथ ही, SBI PO के  रूप में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के ग्रोथ के अन्य अवसर भी होते हैं. इस लेख में  हम SBI PO वेतन मान, जॉब प्रोफाइल आदि से सम्बंधित जानकारियां देंगे, जिनकी वजह  से यह सबसे लोकप्रीय बैंकिंग परीक्षा है. 

SBI PO recruitment notification 2020-21 जारी @sbi.co.in- यहाँ देखें SBI PO सिलेबस, रिक्तियां , परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स 

  SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर काम करना बैंकिंग उम्मीदवारों का  सपना है. SBI प्रति वर्ष बैंक में PO की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. भारतीय स्टेट बैंक भारत का  सबसे बड़ा बैंक है जिसके साथ काम करना किसी भी उम्मीदवार के लिए गर्व की बात है.  स्टूडेंट्स के बीच बैंकिंग परीक्षाएं बहुत अधिक लोकप्रिय हैं क्योंकि इनमें जॉब सिक्यूरिटी के साथ अच्छा पे स्केल हैं. बेहतर लाइफ के लिए अच्छी इनकम बहुत जरुरी है. इसीलिए जब स्टूडेंट्स किसी competitive exam की प्रिपरेशन शुरू करते हैं तो सबसे पहले  विभिन्न सरकारी नौकरियों का पे स्केल जरुर चेक करते हैं. हम यहाँ SBI PO सैलरी और ग्रोथ की विस्तृत चर्चा करेंगे, जिससे आप प्रोबेशनरी ऑफिसर से सम्बंधित सभी कुछ समझ सकें.

क्यों है SBI PO पोस्ट की सबसे ज्यादा डिमांड ?(Why SBI PO Is The Most Preferred Job Amongst All Bank Job Category?)


SBI PO In Hand सैलरी

In hand सैलरी का आशय है उस वेतन से जो आवश्यक करों और अन्य सभी कटौती के बाद मिलता है. SBI PO को कुल 40000 से 42000 In hand सैलरी मिलती है. कुल वार्षिक वेतन रु. 8.20 लाख (न्यूनतम) से लेकर रु. 13.08 लाख (अधिकतम) के लगभग होता है. पोस्टिंग के अनुसार सैलरी भी भिन्न होती है.


SBI PO Salary Structure ( वेतनमान )

SBI PO की बेसिक सैलरी  27620 रुपये है. पे स्केल 23700-980 (7) – 30560 – 1145 (2) – 32850 – 1310 (7) – 42020 के अनुसार चार advance increments शामिल हैं. कुल basic pay के लिए यह राशि अगले 7 वर्षों के लिए 980 रुपये की वृद्धि के साथ 23700 रुपये, और अगले दो वर्षों के लिए 1145 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ 30560 रुपये का बेसिक वेतन मिलता है. अधिकतम बेसिक सैलरी  42020 रुपये है.

Basic Pay Rs 27620/- ( Increment in 4 stages-1st Increment- Rs. 23700-980/7 
2nd Increment-Rs. 30560-1145/2
3rd Increment- Rs. 32850-1310/7
4th Increment- Rs. 42020
Dearness Allowance (DA) 46.9% of the Basic Pay (Revised Quarterly)
(CCA) This varies with the place of posting at 4% or 3%.
HRA 9%, 8% or 7% (Depends on the place of posting)
Furniture Allowance Rs. 120000/-
Medical Insurance 100% medical coverage for SBI employees and 75% for their family members
Travelling Allowance For official travels, reimbursement of AC 2-tier fare is provided
Petrol Rs. 1100-1250


SBI PO भत्ते(SBI PO Allowances)

बैंकिंग सेक्टर में जॉब का एक अन्य लाभ यह है कि उसमें वेतन के साथ अन्य कई सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं. बेसिक पे के साथ कई अन्य भत्ते भी है जो SBI PO को मिलते हैं. जिसमें शामिल हैं :
  • भत्ता राशि
  • बेसिक पे का  46.9% महंगाई भत्ता
  • स्थान के आधार पर शहर का मुआवजा भत्ता 3% – 4%
  • हाउस रेंट अलाउंस 7% – 9% पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है
  • फर्नीचर भत्ता INR 1,20,000
  • कर्मचारी के लिए 100% कवर मेडिकल बीमा. आश्रित परिवार के लिए 75% कवर
  • आधिकारिक यात्रा के लिए कर्मचारी को यात्रा भत्ता AC 2-स्तरीय किराया उपलब्ध किया जायेगा.
  • पेट्रोल भत्ता INR 1,100 – 1,250
  • समाचार पत्र भत्ता, मनोरंजन भत्ता, पुस्तकें भत्ता, आदि पोस्टिंग के आधार पर बदलता है.

SBI PO जॉब प्रोफाइल और पदोन्नति

भारतीय स्टेट बैंक में PO के रूप में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रोथ के अनेक अवसर होते हैं. सबसे पहले  एक PO को 2 वर्ष का probation period पूरा करना होगा, जिसके बाद पदोन्नति इस प्रकार हैं:
  • Assistant Manager
  • Deputy Manager
  • Manager
  • Chief Manager
  • Assistant General Manager
  • Deputy General Manager
  • General Manager
  • Chief General Manager
  • Deputy Managing Director
  • Managing Director
  • Chairman
अर्थात आपके पास करियर ग्रोथ की अनेक संभावनाएं हैं. इसलिए आपको इस  वर्ष SBI PO के रूप में भर्ती के  लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. आपको इस समय का उपयोग करना चाहिए और सफलता प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. स्टडी मटेरियल संबंधी मदद के लिए आप adda247 की मदद ले सकते हैं. 


Frequently Asked Questions: SBI PO Salary 2020

Q. SBI PO की in hand salary क्या है?
Ans. SBI PO को कुल 40000 से 42000 in-hand Salary मिलती है.

Q. SBI PO का मूल वेतन वेतन क्या है?
Ans. SBI PO का मूल वेतन 27620 रुपये है.

Q. SBI PO को क्या भत्ते मिलते हैं?

बेसिक पे का 46.9% महंगाई भत्ता, स्थान के आधार पर शहर का मुआवजा भत्ता 3% – 4%, हाउस रेंट अलाउंस 7% – 9% पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है, फर्नीचर भत्ता INR 1,20,000, कर्मचारी के लिए 100% कवर चिकित्सा बीमा. आश्रित परिवार के लिए 75% कवर, आधिकारिक यात्रा के लिए कर्मचारी को यात्रा भत्ता AC 2-स्तरीय किराया उपलब्ध होगा. पेट्रोल भत्ता INR 1,100 – 1,250, समाचार पत्र भत्ता, मनोरंजन भत्ता, पुस्तकें भत्ता, आदि पोस्टिंग के आधार पर बदलता है.

Q. SBI PO को अपने बैंक करियर में highest rank क्या मिलती है?
Ans. Chairman highest rank है जो एक SBI PO अपने बैंक करियर में प्राप्त कर सकता है.


Q. SBI PO का Gross salary क्या है?

Ans. SBI PO का कुल वेतन 8.20 लाख (न्यूनतम) रुपये 13.08 लाख रुपये हो सकता है, जो पोस्टिंग के अनुसार भिन्न-भिन्न है..

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *